Month: May 2020
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कोरोना वायरस से बचाव वफैलाव को रोकने के लिए सिरसा जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।
सिरसा, 22 मई। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कोरोना वायरस से बचाव वफैलाव को रोकने के लिए सिरसा जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, पुलिस कर्मी व अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि तमाम अधिकारियों ने अपने अपने स्तर पर बहुत ही सकारात्मक काम किया गया है। प्रशासन द्वारा प्रवासी श्रमिकों को शैल्टर हाउस में ठहराना, उनके खाने पीने की व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य जांच का कार्य बेहतर ढंग से किया गया और प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक…
सिरसा,22 मई……… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव अबूबशहर क्षेत्र से एक युवक को 750 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है । पकड़े गए युवक की पहचान राजेश कुमार पुत्र कृष्ण कुमार वासी ढाबा राजस्थान के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक…
सिरसा 22 मई…………. जिला पुलिस प्रशासन की ओर से जारी प्रैस विज्ञप्ति में बताया है कि उत्तरप्रदेश (यूपी) के सभी प्रवासी भाई बहन जो वापिस उत्तरप्रदेश जाने के इच्छुक हैं वे कल दिनांक 23 मई शनिवार को शाम 5 बजे तक सिंकदरपुर राधा स्वामी डेरे में पहुंचे ताकि प्रवासी भाई बहनों को उनके घरों तक पहुंचाया जा सके । आप सभी प्रवासी भाई बहनों से अनुरोध है कि वे सभी अपना अपना मेडिकल सर्टिफिकेट साथ लेकर आएं For Detailed News- https://propertyliquid.com/ Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर…
सिरसा, 21 मई। जिला में बाहर से आए 1725 हुए ट्रेस, 1288 के भेजे सैंपल में से 1222 की रिपोर्ट आई नेगिटीव सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि शहर के भादरा बाजार निवासी 61 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। महिला दिल्ली के बीएलके सुपरस्पेशलिस्ट अस्पताल में दाखिल है। अब जिला में एक कोरोना केस पोजिटीव है। For Detailed News- उन्होंने बताया कि जिला में बाहर से आए सभी 1725 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 638 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच…
आतंकवाद विरोधी दिवस पर जिला सचिवालय स्थित सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आतंकवाद के खिलाफ शपथ ली।
पचंकूला, 21 मई- आतंकवाद विरोधी दिवस पर जिला सचिवालय स्थित सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आतंकवाद के खिलाफ शपथ ली। For Detailed News- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगराधीश सुशील कुमार, एसडीएम धीरज चहल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह सहित कई विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ विश्वास रखने की शपथ ली। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का निष्ठापूर्वक डटकर विरोध करने का संकल्प लिया। इसके अलावा मानव जाति के सभी वर्गों के…
उपायुक्त ने आदेश जारी कर शहर की राजीव कालोनी कंटेनमेंट क्षेत्र से कोविड-19 के प्रकोप को घनी आबादी वाले इंदिरा कालोनी, बुढनपुर क्षेत्र में फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों को आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए।
पचंकूला, 21 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर शहर की राजीव कालोनी कंटेनमेंट क्षेत्र से कोविड-19 के प्रकोप को घनी आबादी वाले इंदिरा कालोनी, बुढनपुर क्षेत्र में फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों को आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। For Detailed News- उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त क्षेत्र में व्यक्तियों के आवागन पर रोक लगाने के लिए प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती करना सुनिश्चित करेगें। नगर निगम आयुक्त राशन की दुकानों, पानी के बिंदुओं और सार्वजनिक शौचालय क्षेत्रों की नियमित सेनीटाईज करना, स्वच्छता अभियान के तहत आवागमन वाले स्थानों…
उपायुक्त ने बताया कि जिला से 152 प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिये कालका व पंचकूला से आठ बसों में मुजफ्फर नगर भेजा गया।
पचंकूला, 21 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला से 152 प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिये कालका व पंचकूला से आठ बसों में मुजफ्फर नगर भेजा गया। For Detailed News- उपायुक्त ने बताया कि प्रावासी मजदूरों को भेजने के लिये पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में स्क्रीनिंग एवं मेडिकल जांच की गई। इसके अलावा कालका में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सों द्वारा प्रावासी मजदूरों की मेडिकल जांच का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि इन बसों में अलीगढ़, मुरादाबाद और बरेली के प्रवासी मजदूर भेजे गये है। हरियाणा रोडवेज की बसों को भेजने से पहले सेनिटाईज…
पचंकूला, 21 मई- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण ने जिला के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर प्रवासी मजदूरों को भेजने, ओद्यौगिक एवं घनी आबादी वाले क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं मेडिकल जांच बढ़ाने तथा ओरोग्य सेतू एप को ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड करने बारे विस्तार से समीक्षा की। For Detailed News- प्रधान सचिव ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को गंतव्य स्थल तक पंहुचाने के लिये अच्छी कार्यनीति तैयार करें ताकि उन्हें जल्द से जल्द उनके राज्यों में भेजा जा सके। उन्होंने लाॅकडाउन 4.0 को सख्ती से लागू करने के लिये सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा…
उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मैनेजमेंट कार्य तथा रखरखाव आदि के लिए सरकारी स्कूल खोल दिए गए हैं।
सिरसा, 21 मई। For Detailed News- उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मैनेजमेंट कार्य तथा रखरखाव आदि के लिए सरकारी स्कूल खोल दिए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि स्कूलों में प्राचार्य/हैडमास्टर, एक लिपिक, एक कम्प्यूटर ऑप्रेटर व एक सेवादार / माली के प्रवेश की अनुमति दी गई है। लॉकडाउन के मद्देनजर ड्यूटी पर आने वाले स्टॉफ सदस्यों को सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें। साथ ही उन्हें मास्क पहनना अनिवार्य है तथा अपने कार्य स्थल पर स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के…
सिरसा, 21 मई। प्रवासी श्रमिकों को हिसार से रेल द्वारा भेजा जाएगा बिहार के किशनगंज कोविड-19 संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दौरान जिला में फंसे 300 प्रवासी श्रमिकों को वीरवार को सिकंदरपुर के राधा स्वामी सत्संग घर से रोडवेज की 9 बसों से हिसार भेजा गया। मूलत: बिहार के रहने वाले इन 300 श्रमिकों को हिसार से रेल द्वारा किशनगंज (बिहार) भेजा जाएगा। इससे पूर्व प्रशासन द्वारा तमाम सुविधाओं व सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए श्रमिकों को बस में बैठाया गया। श्रमिकों ने आभार जताते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में जिला प्रशासन ने जो…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.