Month: May 2020

सिरसा, 23 मई। सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला में बाहर से आए सभी 1956 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 692 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 1519 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 1314 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 186 की रिपोर्ट लंबित है, जबकि 6 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। अब जिला में एक कोरोना पॉजिटिव केस है। Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Read More

सिरसा, 23 मई। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने आह्ïवान किया कि आमजन संक्रमण से बचाव के साथ-साथ गर्म हवाएं व लू से भी खुद को सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि जरूरी हो तो ही घर से बाहर जाएं और बाहर जाते समय अपने साथ छाता या सिर पर कपड़ा रखें और अपने साथ पीने के लिए पानी भी अवश्य रखें। For Detailed News- उपायुक्त ने कहा कि गर्मी के प्रकोप बढऩे के साथ ही गर्म हवाएं व लू काफी तेज हो रही है। ऐसी परिस्थिति में आमजन गर्म हवाओं व लू के बचाव के लिए सावधानियां बरतें। समाचार पत्रों, टीवी…

Read More

सिरसा, 23 मई। जिला के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शनिवार को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बरनाला रोड़ स्थित निवास पर जाकर सिरसा मेें सोमवार से बिना लेफ्ट-राइट नियम के बाजार खोलने की घोषणा का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। For Detailed News- उप मुख्यमंत्री ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से कहा कि वे दुकान खोलने के दौरान कोविड-19 संक्रमण बचाव व इसकी रोकथाम संबंधित सभी उपायों व प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना करें। दुकान पर स्वयं व काम करने वाले अन्य सहयोगियों को मॉस्क पहनने, हाथों को सेनेटाइज करने व सोशल डिस्टेंसिंग बारे अवगत करवाएं। इसके अलावा दुकान…

Read More

सिरसा, 23 मई। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि शहर में बरसात के दिनों में जलभराव की स्थिति न हो इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू करें और शहर के जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी ठहरता है, उनमें तुरंत प्रभाव से नजदीकी ड्रेनों की साफ-सफाई को करवाना सुनिश्चित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए। For Detailed News- उपायुक्त शनिवार को लघुसचिवालय के कॉफ्रेंस हाल में एफसीआर विजय वर्धन की अध्यक्षता मेें आयोजित वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्राप्त निर्देशों से संबंधित बरसाती पानी निकासी को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने निर्देश दिए…

Read More

Chandigarh May 22, 2020 The mobile numbers of faculty / dealing officials of various teaching Departments for Admission purposes and officials of CET Cell for various Entrance tests related queries,have been updated on the main page of Panjab University website at http://puchd.ac.in  ,   informed Prof R K Singla,Dean of University Instruction,Panjab University.However, the helpline numbers for examinations will remain same. Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Read More

सिरसा, 22 मई। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में डिस्ट्रिक लेवल सर्विलांस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने मच्छर जनित रोगों (मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया) की रोकथाम व नियंत्रण तथा तम्बाकू नियंत्रण बारे विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। For Detailed News- उपायुक्त ने कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग को कहा कि सभी वाटर वक्र्स में क्लोरिनेशन करवाना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को स्वच्छ पेयजल…

Read More

For Detailed News- पंचकूला 22 मई- महानिदेषक आयुष विभाग  अतुल कुमार,  के आदेशानुसार कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक औषधी का वितरण  किया जा रहा है। जिला आयुर्वेद अधिकारी, डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग द्वारा जिला   में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण करवाया गया। आयुष विभाग के चिकित्सक रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व गोल्डन मिल्क के सेवन तथा सोषल डिस्टेसिंग के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे है।उन्होंने बता या कि डाॅ0 अंजू गुप्ता, होम्योपैथिक चिकित्सक, आयुष…

Read More

पंचकूला 22 मई- उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि अल्पायु में ही बच्चों को बेहतर प्लेटफार्म मुहैया करवाने एवं उनके चहंुमुखी एवं सर्वागींण विकास के लिए परिषद लगातार कार्य कर रही है। लाॅकडाउन के चलते भी कोरोना सेफ विषय को लेकर परिषद द्वारा जिला के स्कूली बच्चों के लिए आॅनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। For Detailed News- उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्हांेने बताया कि तीन ग्रुपों में आयोजित साॅंग, फिल्मी डांस, फाॅक डांस, क्लासिकल डांस, स्पीच, कविता, स्टोरी,…

Read More

सिरसा, 22 मई। प्रदेश में 12 हजार 40 करोड़ की कीमत की अब तक 70 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई, 6 हजार करोड़ से अधिक की राशि भेजी जा चुकी किसानों के खाते में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की मंडियों में 70 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। इसकी कीमत 12 हजार 40 करोड़ रूपये बनती है। सरकार द्वारा अब तक 6 हजार करोड़ से अधिक की राशि किसानों के खाते मेें भिजवाई जा चुकी है, जोकि 50 प्रतिशत से भी अधिक…

Read More

सिरसा, 22 मई।                     उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि शहर की भादरा बाजार की गली मोमन नंबरदार निवासी महिला कोरोना संक्रमित मिली है। कोरोना वायरस के फैलाव व इसकी रोकथाम के दृष्टिगत शनि देव मंदिर वाली गली नम्बर 4 में मन्नू बियानी के मकान से लेकर विनय के मकान तक, गली नम्बर 6 में विनय के मकान से लेकर अंकित के मकान तक व अंकित के मकान से लेकर इंद्राज मनियार के मकान तक, गली नम्बर 4 में इंद्राज मनियार के मकान से लेकर मन्नू बियानी के मकान जोकि…

Read More