Month: May 2020
पंचकूला 23 मई- पंचकूला, जिला सेे प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थल तक भेजने की प्रक्रिया लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से पंचकूला, कालका, मंढावाला एवं सकेतड़ी से लगभग 66 से अधिक बसों में प्रवासी मजदूरों को भेजा गया है। इन बसों को युपी सरकार से विचार विमर्श अनुसार बरेली, मुरादाबाद, ईटावा व अलीगढ सहित चार क्लस्टरों में बांटकर प्रवासी मजदूरों को युपी भेजा गया है। इसके अलावा एक बस को उतराखण्ड में भी भेजा गया है। For Detailed News- हरदोई निवासी बिश्म्भर, ज्वाला की खीरामणि, गोंडा के देवराज, अलीगढ के अनिल व…
डीएलएस के पैनल अधिवक्ता सब्जी एवं फल विक्रेताओं एवं प्रवासी मजदूरों को सेनीटाईजर बांटते हुए।
पंचकूला 24 मई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से पैनल अधिवक्ताओं ने सब्जी एवं फल बेचने वाले रेहड़ी फड़ी व्यक्तियों को सेनीटाईजर एवं साबुन वितरित किए गए। इसके डबल लेयर के हाथ से बनाए हुए मास्क भी सब्जी विके्रताओं को दो दो बांटे गए ताकि वे एक उपयोग करने के बाद आसानी से धो सकें और दूसरे का उपयोग कर सकें। For Detailed News- प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एंव सत्र न्यायाधीश सुभाष मेहला के निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा कोरोना के चलते…
पंचकूला 24 मई- जिला रेडक्रास समिति जिला शाखा पंचकूला द्वारा उपायुक्त एवं अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश जाने वाले परिवारों को लगातार तीन दिनों से मास्क बांटने का कार्य किया गया। For Detailed News- इस संबध में जानकारी देते हुए रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि रैडक्रास के कार्यकर्ता स्वैच्छा से कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान बड़ी मुस्तैदी से कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि उतर प्रदेश भेजने के लिए ताऊ देवी लाल स्टेडियम में जब तक यूपी बसों को भेजने का निर्णय लिया गया तब से लेकर लगातार रैडक्रास वॅालिंटियर बड़ी ही…
For Detailed News- पंचकूला 24 मई- किसान बाजार पंचकूला से जुड़े हुए किसानों का सामान कोविड-19 के चलते किसान बाजार सैक्टर 20 मे कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है। किसान बाजार को सेनीटाईज करवाया जाना है। इसलिए 25 मई सांय 5 बजे तक किसान अपना सामान अवश्य उठा लंे। https://propertyliquid.com/ मार्केट कमेटी के सचिव ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस किसान बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसान बाजार को सेनीटाईजेशन करने के निर्देश दिए है। इसलिए जिला के सभी किसानों को अवगत करवाया जाता है कि जिन किसानों…
For Detailed News- पंचकूला 24 मई- उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन की शुरुआत में प्रथम टेक्निकल सेशन में डॉक्टर रितु सिंह चैहान नेशनल प्रोफेशनल ऑफिसर डब्ल्यूएचओ नई दिल्ली ने कोविड-19 से संबंधित संवेदनशील मैसेजिंग व उससे जुड़े पहलुओं पर विस्तार से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि आज के समय में जागरूक होना आवश्यक है मगर उस जागरूकता का सही इस्तेमाल करना उससे भी ज्यादा आवश्यक है। इसलिए हमें इनसे ज्ञान अर्जित कर स्कूल स्तर पर भी शिक्षकों को अवगत करवाया जाना चाहिए। https://propertyliquid.com/ डिप्टी डायरेक्टर उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा डॉ हेमंत वर्मा…
उपायुक्त ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में फ्रंट लाइन की भूमिका व चुनौतीपूर्ण ड्यूटी के दौरान अपना दायित्व निभा रहे से आह्ïवान किया कि संक्रमण से सावधानी के साथ-साथ बचाव व गर्म हवाएं / लू से भी खुद को सुरक्षित रखें।
सिरसा, 24 मई। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में फ्रंट लाइन की भूमिका व चुनौतीपूर्ण ड्यूटी के दौरान अपना दायित्व निभा रहे अधिकारियों, कामगारों, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मियों, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों से आह्ïवान किया कि संक्रमण से सावधानी के साथ-साथ बचाव व गर्म हवाएं / लू से भी खुद को सुरक्षित रखें। For Detailed News- नियोक्ता व कर्मचारियों के लिए सुझाव : नियोक्ताओं ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों को कार्यस्थल पर…
सिरसा, 24 मई। For Detailed News- बंदियों के उत्थान व उन्हे समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के उद्देश्य व मानवतावादी दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए बिजली, अक्षय उर्जा व जेल मंत्री रणजीत सिंह के निर्देशानुसार अब सिरसा जेल में ‘अच्छे बनो और बाहर जाओÓ योजना की शुरूआत होगी। इसके अंतर्गत शीघ्र ही शिक्षा व संस्कार केंद्र की जेल में स्थापना होगी। इस योजना के प्रथम चरण में जेल में बंद अनपढ बंदियों को साक्षर बनाया जाएगा। नवनियुक्त जेल अधीक्षक शेर सिंह ने बताया कि…
For Detailed News- पंचकूला / टोडा 24 मई 2020: आज पंचकूला क्षेत्र के गांव जासपुर ब्रांच, टोडा में संत निरंकारी मिशन की और से रक्तदान शिविर लगाया गया। जोकि लोकडाउन के चलते चंडीगढ़ जोन 2 का सातवां रक्तदान शिविर है। जिसमें 109 निरंकारी श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया है। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्री नरेंद्र आहूजा ज्वाइंट सेक्रेट्री फाइनेंस डिपार्टमेंट हरियाणा सरकार ने अपने कर कमलों से किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जहां आज सारा संसार करोना महामारी से जूझ रहा है वहीं निरंकारी मिशन इसीप्रकार रक्तदान शिविर लगाकर बल्ड की कमी को पुरा कर मानवता की भलाई…
Chandigarh May 24, 2020 For Detailed News- The Department of History, Panjab University, Chandigarh organized an International Web Lecture as a part of Series initiated by the Department during lockdown period, ‘Pandemics Across Ages’ .About 80 participants participated in the Web Lecture . Dr. Sunjay Suri, Professor and Director of Graduate Orthodontics, Faculty of Dentistry, University of Toronto, Canada, the distinguished speaker delivered his lecture on, “Oral Health: Its Social Implications and Remedies in Light of Covid-19”. The quality of information, pertinence of the talk, its comprehensive nature, cross disciplinary and international bearings and extremely informative deliverables enthralled the audience…
Chandigarh May 24, 2020 For Detailed News- The department of Art History and Visual Arts ( Fine Arts) initiates a 9 episode online Lecture webinar cum demonstration series on the “Art of Sketching ” which have been painstakingly designed by internationally aclaimed artist Sanjay Kumar. He is presently an Assistant Professor at MD University Rohtak and perusing his phd research under the supervision of Dr. Tirthankar Bhattacharya,Chairperson. https://propertyliquid.com/ The 9 episodes have been designed to understand the basic concept of sketching , drawing techniques, anatomy rendering, study of perspectives and the various concepts of color theory. The 9 episodes have been…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.