MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि जिला के उपमण्डल पंचकूला, कालका, रायपुर रानी, बरवाला में सब्जी व फल बेचने वाले वैण्डरों की मेडिकल जांच करवाई जाए।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि जिला के उपमण्डल पंचकूला, कालका, रायपुर रानी, बरवाला में सब्जी व फल बेचने वाले वैण्डरों की मेडिकल जांच करवाई जाए।

पंचकूला 15 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि जिला के उपमण्डल पंचकूला, कालका, रायपुर रानी, बरवाला में सब्जी फल बेचने वाले वैण्डरों की मेडिकल जांच करवाई जाए। इसके अलावा लोगों को सूखा राशन वितरण करने के लिए स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं की संख्या बढाने के साथ साथ  सामाजिक दूरी की पालना करना भी सुनिश्चित करें। 

https://propertyliquid.com/

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक में लाॅकडाउन के चलते लोगों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बरवाला सब्जी मण्डी में लोगों द्वारा सामाजिक दूरी की पालना नहीं की जा रही, जो जनहित में नहीं है। इसके लिए उन्होंने पुलिस उपायुक्त मोहित हाण्डा को अतिरिक्त पुलिस बल लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा एसडीएम धीरज चहल को भी मौके का मुआयना करने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे नाको पर गांव के सरपंच से  संबधित एसएचओ सूची लेकर डयूटी लगाए। 

श्री गुप्ता ने गर्मी के मौसम को मध्येनजर रखते हुए फूड पैक के स्थान पर ज्यादा संख्या में सूखा राशन बांटने को कहा। उन्होंने रबी के सीजन में गेहूं खरीद के लिए किसानों की मेपिंग करवाने और आढतियों से सही तालमेल कर किसानों की फसल की खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खरीद केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में बारदाना सुनिश्चित करने के साथ साथ मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को नियमित रूप से होने वाली खरीद का उठान भी अवश्य करें जिससे इन केन्द्रों पर ज्यादा भीड़ एकत्र न हो। 

विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि जिला के कई गांवों के व्यक्तियों के नाम की आईडी नहीं है और न उनके नाम राशन कार्ड में है। ऐसे व्यक्तियों की पहचान उनके सही पते अनुसार ही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सिविल सर्जन से कोरोना की विस्तृत रिपोर्ट ली और स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने सामान्य अस्पताल में लगाए जाने लेब मशीन और वेंटिलेटर के बारे में भी सिविल सर्जन से जानकारी ली। इसके अलावा नगर निगम आयुक्त से सेनीटाईजेशन बारे भी जानकारी हासिल की। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड के सचिव को फल एवं सब्जी कि बिक्री करने वालों के पास रद्द करने के आदेश जारी किए है और उन्हें 16 अप्रैल सांय तक अपने पास नवीनीकरण करवाने के साथ साथ मेडिकल करवाने के भी निर्देश दिए गए है।  उन्होंने कहा कि फल एवं सब्जियां बेचने वाले लोगों के सम्पर्क में ज्यादा रहते हैं। इसलिए सकं्रमण से उनके व जनता के बचाव के लिए मेडिकल करवाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड सचिव के कार्यालय में मोबाईल टीम तैनात की जाएगी जो पास नवीनीकरण करवाने वाले वैण्डरों की मौके पर ही मेडिकल जांच करेगी। 

बैठक में नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम पंचकूला धीरज चहल, कालका एसडीएम राकेश संधु, सिविल सर्जन डा’. जसजीत कौर, संयुक्त आयुक्त नगर निगम संयम गर्ग, अमित गुप्ता भी मौजूद रहे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सेक्टर 15 एरिया को कंन्टेनमेंट क्लस्टर बनाकर आवश्यक हिदायतें एवं एडवाईजरी जारी की है।

पंचकूला 15 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सेक्टर 15 एरिया को कंन्टेनमेंट क्लस्टर बनाकर आवश्यक हिदायतें एवं एडवाईजरी जारी की है। इन हिदायतों के अनुसार संबधित  विभागों के अधिकारी कार्य करेंगें।  

उपायुक्त ने आदेशों मेें कहा है कि सैक्टर 15 में 44 वर्षीय सोनिया महाजन का मामला कोविड-19 पोजिटीव पाए जाने पर एहतिहातन आवश्यक कदम उठाए गए है। इन आदेशानुसार नगर निगम आयुक्त कंटेनमेंट जाॅन व बफर जाॅन सहित पूरे क्षेत्र को सेनीटाईज करने के अलावा सोलिड वेस्ट का डिस्पोज करवाना सुनिश्चित करें।  पुलिस उपायुक्त इस क्षेत्र में लोगों एवं वाहनों का आवागमन बदं करने के लिए पर्याप्त संख्या में नाके लगाकर पुलिस की तैनाती करेंगें। 

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त के आदेशानुसार सिविल सर्जन कंटेनमेंट एरिया व बफर जाॅन में सारी/फ्लू आदि के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों के घर घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य करने के लिए पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की टीम लगाएगें। इसके अलावा सोनिया महाजन को आईसोलेशन वार्ड में रखकर निगरानी करने के साथ साथ उसके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को अण्डर सर्विलांस में रखने के निर्देश दिए है।

श्री आहूजा ने आदेशों में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को कंटेनमेंट एरिया में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण को पेयजल सप्लाई एवं कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के भी आदेश जारी किए है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

जिला में सरसों की खरीद शुरु, बारी अनुसार खरीद केंद्रों पर पहुंचे किसान

सिरसा, 15 अप्रैल।

जिला में सरसों की खरीद शुरु, बारी अनुसार खरीद केंद्रों पर पहुंचे किसान


              जिला की विभिन्न मंडियों में बुधवार को सरसों की खरीद शुरु की गई। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व सोशल डिस्टेंस की अनुपालना करते हुए जिला के सभी खरीद केंद्रों पर सरसों की खरीद शुरु हो गई है। खरीद के पहले दिन किसान सूची अनुसार 25-25 किसान खरीद केंद्रों पर पहुंचे। किसानों को कोरोना वायरस के बचाव के मद्देनजर मास्क दिए गए तथा सरसों सफाई यंत्रों को सैनिटाइज भी करवाया गया। इसके अलावा मंडी में किसानों की सुविधा के लिए पीने के पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गई।

https://propertyliquid.com/


                  ऐलनाबाद में एसडीएम दिलबाग सिंह की अगुवाई में अतिरिक्त अनाजमंडी में सरसों खरीद का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ से पूर्व एसडीएम ने मंडी में खरीद कार्यों व सुविधाओं का जायजा लिया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसी प्रकार डबवाली में एसडीएम डा. विनेश कुमार की देखरेख में सरसों खरीद कार्य का शुभारंभ किया गया और एसडीएम ने मंडी का निरीक्षण करते हुए कहा कि खरीद के दौरान लॉकडाउन की पालना व सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जाए। खरीद से पहले किसानों को मास्क व संबंधित कृषि यंत्रों को सैनिटाइज किया जाए। एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर ने सरसों खरीद के पहले दिन अनाजमंडी का निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सोशल डिस्टेंस व सैनिटाइजेशन का ध्यान रखा जाए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

कोरोना वायरस के खिलाफ इस सांझी लड़ाई में एकजुट होकर करें सहयोग : चौ. रणजीत सिंह

सिरसा, 14 अप्रैल।

कोरोना वायरस के खिलाफ इस सांझी लड़ाई में एकजुट होकर करें सहयोग : चौ. रणजीत सिंह


                   बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस सांझी लड़ाई में सभी पार्टी बुद्धिजीवी एकजुट होकर नागरिकों को लॉकडाउन की पालना के लिए प्रेरित करें। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए किए गए प्रबंधों व हिदायतों की पालना के लिए अपने-अपने स्तर पर नागरिकों को समझाएं। इसे साथ-साथ आमजन को भी बिना वजह घर से न निकलने के लिए प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com/


                       बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में शांति कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा, नगराधीश कुलभुषण बंसल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ यह लड़ाई अकेले प्रशासन की नहीं है बल्कि हम सबकी सांझी लगाई है और लॉकडाउन की सफलता ही जीत का मंत्र है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का योगदान व सेवा सराहनीय है और आगे भी सिरसा वासी कंधे से कंधा मिलाकर जिला सिरसा को कोराना मुक्त बनाने में अपना यथासंभव सहयोग दें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर पर ही फल, सब्जी व जरूरी सामान उपलब्ध करवाने के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं। रबी फसल की कटाई व फसल खरीद को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा योजनाबद्ध तरीके से किसानों की फसल खरीदी जाएगी ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने आह्वïान किया कि किसान भी प्रशासन का सहयोग करते हुए खेतों में फसल कटाई के दौरान व मंडी में पहुंच कर सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें।


                       उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने सामाजिक संस्थाओं व शांति कमेटी के सदस्यों के सहयोग की सराहना व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिलावासियों ने प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं और लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किरयाणा, मेडिकल, पैट्रोल पंप, दूध डेयरी आदि दुकानों के खुलने का समय भी निर्धारित किया गया है। नागरिक दैनिक सुविधाओं के लिए अधिक से अधिक ऑनलाइन सुविधा का सहारा लें, जहां तक संभव हो बार-बार दुकानों पर न जाएं। किरयाणा संबंधी सामान कम से कम 15 दिनों के लिए जरूर खरीदें ताकि दुकानों पर बेवजह भीड़ न हो और लॉकडाउन की पालना में कोई दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दूसरे चरण में हम सबको और सजगता व गंभीरता से कार्य करते हुए लॉकडाउन की अनुपालना करनी होगी और नागरिक भी कोरोना वायरस की गंभीरता को समझते हुए घर से बाहर न निकलें। उन्होंने शांति कमेटी के सदस्यों से आह्वïान किया कि वे जिला को कोरोना मुक्त बनाने के लिए नागरिकों को प्रेरित करें और अपने-अपने माध्यम से नागरिकों को संदेश दें कि घर पर रहें और सुरक्षित रहें।

                       इस दौरान शांति कमेटी के सदस्यों ने लॉकडाउन की पालना के मद्देनजर व लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ सुझाव भी उपायुक्त के समक्ष रखें। बैठक में समाजसेवी जगदीश चोपड़ा, होश्यिारी लाल शर्मा, डा. वेद बेनीवाल, राजेंद्र सिंह गनेरिवाला, सुखराज सिंह, सुरेंद्र सिंह वैदवाला, हीरा लाल शर्मा,  वीरभान मेहता, रमेश मेहता एडवोकेट, आनंद बियानी, श्याम बजाज, गोकुल सेतिया, यतिंद्र सिंह एडवोकेट, डेरा बाबा भूमणशाह, मोहन लाल, प्रदीप गोदारा, सर्वजीत मसितां मौजूद थे।

लॉकडाउन की पालना का उल्लंघन करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई : उपायुक्त बिढ़ान


                       उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि आमजन इस संकट की घड़ी में कोरोना वायरस की गंभीरता को समझें और प्रशासन द्वारा बचाव व संक्रमण के फैलाव को रोकने में पूर्णत: सहयोग करें। लॉकडाउन की अनुपालना में उल्लंघन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों व दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


                       उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जनसुविधा के मद्देनजर जरूरी वस्तुओं की दुकानों के खोलने व बंद करने का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय से पहले व समय के बाद तक दुकानें खोलने वाले व सोशल डिस्टेंस की पालना न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी किरयाणा दुकानदारों, मेडिकल हॉल तथा पैट्रोल पंप संचालकों से कहा है कि वे सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखें। जो भी व्यक्ति दुकानों पर आते हैं उन्हें सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील करें। उपायुक्त ने कहा कि गांवों में ग्रामीणों द्वारा सुरक्षा के महत्व को समझते हुए लगाए जा रहे ठीकरी पहरे सराहनीय है। इसी तरह शहरी क्षेत्र में भी लोग कॉलोनियों व गलियो में जमा न हो। लोग अपने स्तर पर भी एक दूसरे का सोशल डिस्टेंस का महत्व बताएं और घर में ही रहने के लिए प्रेरित करें।

लॉकडाउन की पालना में पुलिस का सहयोग करें नागरिक : डीआईजी डा. अरुण नेहरा


                       डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा ने कहा कि लॉकडाउन की पालना में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए और बेवजह घुमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मौहल्लों व गलियों में लोग न घूमें इसके लिए लगातार पैट्रोलिंग टीम गश्त करे। प्रशासन द्वारा निर्धारित समय अनुसार दुकान बंद न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिला में अबतक लॉकडाउन के दौरान संस्थाओं व नागरिकों ने पुलिस प्रशासन का सहयोग किया है। उन्होंने आह्वïान किया कि कोरोना वायरस के खात्मे के लिए लॉकडाउन की पालना बेहद जरुरी है। इसलिए लोग संयम बरतें और सरकार व प्रशासन की हिदायतों का गंभीरता से पालन करें। जिला प्रशासन 24 घंटे आमजन की सुविधा के लिए तत्पर है और नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आमजन अफवाहों पर ध्यान न दें और भ्रामक प्रचार से बचते हुए सजग रहें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!