स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

First Online National Theatre Workshop Commences at PU

Chandigarh April 11, 2020

First Online National Theatre Workshop Commences at PU

First of its kind Online National Theatre Workshop from April 11-15,
2020 organized by Department of Indian Theatre , Panjab University, on
Basics of Light Design was  inaugurated  by the Vice -Chancellor
Prof. Raj Kumar,here today.

PU VC appreciated the initiative and said that this workshop will be
very fruitful for the mental health of all the students and scholars
from all over India.

The objective of this workshop  is to provide knowledge, activity and
motivation to the students of Drama /Theatre from the Universities of
India.

https://propertyliquid.com/

This  workshop will also cover some syllabus of the current
semester.Dr. Navdeep Kaur organizer and Chairperson of the department
said that this workshop will connect the students of various
universities and feed both their intellect and soul  in this tough
time.

Souti Chakraborty, the resource person congratulated the Vice
Chancellor and the Organizer and shared  that this thoughtful
initiative will be beneficial for the participants.

Almost 100 students and research scholars from different regions such
as Punjab, South India, M.P., U. P., Delhi, Maharashtra, Assam and
West Bengal,Bihar have enrolled  for this workshop. It is the first
online workshop being organized in India by a Theatre Department
during this Lockdown period.

 Prof. Karamjeet, Registrar, Prof. R. K Singla, Dean Research, Prof.
Swaranjeet, Dr. Neeru Malik, Dean Faculty of Design and Fine Arts ,Dr
Vishal Sharma were also present online in the inaugural.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

उपायुक्त मुुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोकडाउन के चलते विभिन्न स्थानों पर चलाए जा रहे 9 अस्थाई शैल्टर होम में 402 प्रवासी श्रमिकों को रखा जा रहा है।

उपायुक्त मुुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोकडाउन के चलते विभिन्न स्थानों पर चलाए जा रहे 9 अस्थाई  शैल्टर होम में 402 प्रवासी श्रमिकों को रखा जा रहा है।

पंचकूला  11 अप्रैल- उपायुक्त मुुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोकडाउन के चलते विभिन्न स्थानों पर चलाए जा रहे 9 अस्थाई  शैल्टर होम में 402 प्रवासी श्रमिकों को रखा जा रहा है।

https://propertyliquid.com/

इन लोगों को मानसिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए प्रातःकाल के समय योगाभ्यास करवाए जा रहे है। उपायुक्त ने बताया कि इन शैल्टर होम में 1195 माईग्रेंट लोगों को रखने का प्रबंध किया गया है ताकि लोकडाउन के चलते प्रवासी श्रमिकों को किसी प्रकार की दिक्कतेें न आए। उन्होंने बताया कि सुबह के समय करवाए जा रहे योगाभ्यास से लोगों की दिनचर्या अच्छी बनी रहती है और स्वयं को स्वस्थ्य महसूस करते है। उन्होंने कहा कि इन शैल्टर होम में खाने, पीने के अलावा रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन इन केन्द्रों में रह रहे श्रमिकों के स्वास्थ्य का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों को चाय नाश्ता का भी प्रबंध किया गया है तथा सभी स्थलों को नियमित रूप से सेनीटाईज किया जा रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 17 में 52, सामुदायिक केन्द्र प्राईमरी स्कूल सैक्टर 20 में 60, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सकेतड़ी में 27 तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ में 25 माईगे्रंट लोेेगों के रहने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में 66, रायपुररानी में 11, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका में 118, राजकीय उच्च विद्यालय मंढावाला में 33 तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर में 10 व्यक्तियों को रखा जा रहा है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

सावधानी : आमजन प्रयोग किए गए मास्क व दस्तानों को खुले में न फैंके : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 11 अप्रैल।

सावधानी : आमजन प्रयोग किए गए मास्क व दस्तानों को खुले में न फैंके : उपायुक्त बिढ़ान


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने नागरिकों से आह्वïान किया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर प्रयोग किए गए मास्क, गलव्स इत्यादि को खुले में न फैंके, इससे वायरस फैलने का खतरा रहता है। इसलिए मास्क व गलव्स को मिट्टïी में दबाकर या जलाकर डिस्ट्रोय करें। उन्होंने कहा कि सड़को ओर मोहल्लों में प्रयोग किये गए मास्क व दस्ताने न फैंके, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण आए गंभीर संकट के चलते हमे ऐसी कोई भी ऐसी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए जिससे गंभीर परिणाम भुगतने पड़े। इसलिए प्रयोग में लाए गए मास्क, दस्ताने व अन्य इस प्रकार की सामाग्री को खुले में न फैंके और इसे मिट्टïी में दबाकर या जलाकर डिस्ट्रोय कर देना चाहिए।

https://propertyliquid.com/


            उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी भवनों के अलावा रिहायशी क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर के घोल से सैनिटाइज करवाया जा रहा है। इसके अलावा मच्छरों के प्रकोप को खत्म करने के लिए फोगिंग भी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह समय सावधानी बरतने व सचेत रहने का है, आमजन किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा जारी की गई हिदायतों का गंभीरता से पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की चुनौती का सामना करने के लिए सावधानी ही बेहतर उपाय है। नागरिक बेवजह घर से न निकलें, केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाएं। लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के साथ-साथ समाजिक व धार्मिक संस्थाएं व स्वयं सेवी जनसेवा में लगे हुए हैं और लॉकडाउन की पालना के लिए पुलिस प्रशासन भी मुख्य भूमिका निभा रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे लॉकडाउन की पालना करते हुए इन संघर्ष सैनानियों का मान करें और हौसला बढाएं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

गली-गली दे रहे हैं नारा, सावधानी से ही मिलेगा कोरोना से छुटकारा

सिरसा, 11 अप्रैल।

जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार के दौरान आमजन से सावधानी व स्वच्छता बरतने की कि जा रही है अपील

गली-गली दे रहे हैं नारा, सावधानी से ही मिलेगा कोरोना से छुटकारा


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जागरूकता वाहनों के माध्यम से नागरिकों से आह्वान किया जा रहा है कि वे कोरोना वायरस को लेकर घबराएं नहीं बल्कि कुछ सावधानियां बरतें। कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथ मिलाने से परहेज करें और बिना धोए हाथों से नाक व आंखों को न छूएं। इसके अलावा अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन या हैंडवॉश से साफ करें। इसके साथ ही जागरूकता वाहन के माध्यम से मुनियादी/प्रचार प्रसार करते हुए नागरिकों से लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की जा रही है। विभाग के कर्मचारी प्रचार के दौरान ग्रामीणों को संदेश दे रहे हैं कि सावधानी बरतने से ही मिलेगा कोरोना से छुटकारा।

https://propertyliquid.com/



            उपायुक्त के आदेशानुसार प्रचार के दौरान आमजन से कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार व अफवाहों से बचने व ध्यान न देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ-साथनागरिक अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते समय हाथोंं की उंगलियों के दोनों तरफ बीच में व नाखुन, हथेली को अच्छी प्रकार से साफ करने के बारे में बताया जा रहा है। छिंकते व खांसते समय रूमाल या टिशू पेपर का प्रयोग करने के उपरांत उसे खुले में न फैंके। सार्वजनिक स्थलों व भवन आदि पर लगे दरवाजे, रेलिंग आदि को न छूएं तथा अनावश्यक यात्रा करने से बचें। शनिवार को गांव दारियावाला, जोधपुरिया, शेखुपुरिया, पंजुआना, मंगाला, माधोसिंघाना, बरुवाली द्वितीय, देसूजोधा, जमाल, खैरेकां, पंजुआना, साहुआला, ओढां, सालमखेड़ा, जंडवाला, चोरमार, किंगरे, मलिकपुरा, खुइयां मलकाना, दिवानखेड़ा, सावंतखेड़ा, डबवाली गांव व डबवाली, जोगेवाला, पन्नीवाला मोरिकां, देसूजोधा, फुल्लो, खोखर, माखा, पाना, हेबुआना, मांगेआना, नीलांवाला, पन्नीवाला रुलदु सहित दर्जनों गांवों को कवर करते हुए नागरिकों को जागरूक किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

जिला बाल संरक्षण ईकाइ की टीम ने किया बाल देखरेख गृहों का निरीक्षण

सिरसा, 11 अप्रैल।

1098 नम्बर पर दें बच्चों के खिलाफ शोषण की सूचना

जिला बाल संरक्षण ईकाइ की टीम ने किया बाल देखरेख गृहों का निरीक्षण


            जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के आदेशानुसार जिला बाल संरक्षण ईकाइ की टीम द्वारा जिला के सभी बाल देखरेख गृहों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस टीम में उनके साथ चेयरपर्सन अनिता कुमारी व संरक्षण अधिकारी डा. अंजना डूडी भी शामिल हैं।


            जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने बताया कि टीम द्वारा चाइल्ड सरवाइवल इंडिया, बाल गोपाल धाम ओपन शैल्टर होम का निरीक्षण किया गया तथा कोरोना वायरस के बारे में बच्चों व स्टॉफ को जानकारी दी गई। उन्होंने बाल गृहों में रह रहे बच्चों व स्टॉफ सदस्यों को सोशल डिस्टेंस का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चों की तबीयत खराब होती है तो तुरंत चिकित्सक की सलाह लें और उपचार करवाएं। उन्होंने स्टॉफ सदस्यों से कहा कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों के मनोरंजन के लिए कुछ नया व रुचिपूर्ण कार्य करने के लिए प्रेरित करें तथा बच्चों को किसी भी प्रकार को कोई परेशानी है या मानसिक परेशानी है तो तुरंत एमरजेंसी नम्बर पर सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि सभी स्टॉफ सदस्य प्रशासन की हिदातयों की पालना करें तथा किसी भी बाहरी व्यक्ति को बाल गृह में प्रवेश की अनुमति न दें।

https://propertyliquid.com/


            उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई बच्चा लावारिस अवस्था में मिलता है तो उसकी जानकारी चाइल्ड हैल्प लाइन नम्बर 1098 पर दें। इसके अतिरिक्त बच्चों के साथ यौन दुव्र्यवहार, बच्चों से मारपीट आदि की सूचना भी इस नम्बर पर दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि चाइल्ड हैल्प लाइन नम्बर 1098 पर किसी भी समय (24&7) सूचना दी जा सकती है। संरक्षण अधिकारी डा. अंजना डूडी ने बच्चों को दिन में कई बार साबुन से अच्छी प्रकार से हाथ धोने तथा हाथ धोने के सही तरीके के बारे में जानकारी दी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!