Month: February 2020
मौसम विभाग ने राज्य के उक्त क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने का यलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, लाहुल स्पीति, शिमला, कुल्लू, सिरमौर, मंडी और डलहौजी में 19 फरवरी से बारिश-बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो जाएगा। पहाड़ों पर यह क्रम 22 फरवरी तक जारी रहेगा, जबकि मैदानी इलाकों में 20 फरवरी से बारिश होगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत मैदानी इलाकों में भी 22 फरवरी तक भारी बारिश होगी। विभाग की मानें तो राज्य के मैदानी इलाकों के साथ शिमला, कुल्लू, सिरमौर, मंडी, सोलन और डलहौजी में 20 फरवरी को भारी बारिश, ओलावृष्टि और…
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वित्तमंत्री के रूप में अनेक हितधारकों, सांसदों व विधायकों के साथ बजट पूर्व बैठकें कर बजट में उनके सकारात्मक सुझावों को शामिल करने की एक नई पहल की है।
चंडीगढ़, 17 फरवरी- पढ़ी-लिखी पंचायत देकर कर देश के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत करने के उपरान्त हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वित्तमंत्री के रूप में अनेक हितधारकों, सांसदों व विधायकों के साथ बजट पूर्व बैठकें कर बजट में उनके सकारात्मक सुझावों को शामिल करने की एक नई पहल की है। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में इसके साथ ही एक नया अध्याय जुड़ गया है और हरियाणा ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप पर्यटन केन्द्र के सभागार में वित्त विभाग एवं हरियाणा वित्तीय प्रबन्धन संस्थान…
सिरसा, 17 फरवरी स्वस्थ शरीर जीवन का आधार है।इसके बिना हमारा शरीर बेजान सा लगता है।यह बात पंतजलि योगपीठ हरिद्वार के योगाचार्य डा.मदन गोपाल आर्य ने आज नैशनल महिला महाविद्यालय सिरसा के प्रागंण में चल रहे सात दिवसीय एन.एस.एस.कैम्प के पांचवे दिन योगाभ्यास व ध्यान करवाते हुए।उन्होने कहा कि”जो लोग सोचते हैं कि उनके पास योग या व्यायाम करने का कोई समय नहीं है उन्हें जल्द ही या बाद में किसी बीमारी के लिए समय निकालना होगा।स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है।हम सभी जानते हैं और हमारे दिन की स्वस्थ शुरुआत करना…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं व 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं को शंातिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के मद्देनजर परीक्षा केंदों के समीप धारा 144 लागू
सिरसा 17 फरवरी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं व 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं को शंातिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के मद्देनजर परीक्षा केंदों के समीप धारा 144 लागू की हुई है। इस बाबत जारी आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिलाधीश रमेश चंद्र बिढान द्वारा आपराधिक प्रक्रिया 1973 के तहत जारी आदेशों के तहत परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति इक्_ा नहीं हो सकते और न ही कोई…
News 7 World Exclusive : 17th February, 2020. The 33rd Convocation of IGNOU was held today on 17th February, 2020 (Monday) at IGNOU, Hqrs., New Delhi and its 39 Regional Centres simultaneously. Shri Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’, Hon’ble Minister, Ministry of Human Resource Development, Govt. of India, was the Chief Guest for the convocation function and delivered the convocation address at IGNOU Headquarters, New Delhi and the Convocation of IGNOU, Regional Centre, Chandigarh and Regional Centre, Khanna was held at the auditorium of Dev Samaj College of Education, Sector – 36B, Chandigarh. Shri Chanranjit Singh Channi, Hon’ble Minister, Technical Education & Industrial Training, Govt. of Punjab, presided over the function…
उर्दू के महान शायर मिर्ज़ा ग़ालिब की 150 वीं पुण्यतिथि पर आज हरियाणा उर्दू अकादमी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया
पंचकूला/चंडीगढ़: उर्दू के महान शायर मिर्ज़ा ग़ालिब की 150 वीं पुण्यतिथि पर आज हरियाणा उर्दू अकादमी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसे आज के महान शायर एवं विचारक डाॅ.शीन काफ़ निज़ाम, उत्तरप्रदेश उर्दू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष जनाब नवाज़ देवबंदी, प्रख्यात नाटककार डाॅ. आत्मजीत, पूर्व आई.ए.एस. जनाब आर.के.तनेजा, कद्दावर शायर श्री महेन्द्र प्रताप चांद, डाॅ. के.के.ऋषि, केन्द्रीय साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री माधव कौशिक ने सम्बोधित किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता हरियाणा के डी.जी.पी. एवं चर्चित लेखक डाॅ. के.पी.सिंह ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ. सोनिया खुल्लर ने शिरकत की।…
जिला में गैर कृषि भूमि को चिह्निïत कर उसमें बॉयोगैस प्लांट व सोलर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है।
सिरसा 16 फरवरी। जिला में गैर कृषि भूमि को चिह्निïत कर उसमें बॉयोगैस प्लांट व सोलर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। कार्य योजना के पूरा होने पर ईलाका वासियों को इसका लाभ मिलेगा। यह बात आज सिरसा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सिरसा संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा गौशाला है इसलिए गोबर का सद्ïपयोग…
Chandigarh February 15, 2020 Dr. B. R. Ambedkar Centre, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Punjab Pollution Control Board (Government of Punjab), Patiala organized one day National Seminar/Workshop on the theme, “CLIMATE EMERGENGY: NO TIME LEFT; ACT NOW” on 15 February, 2020 in the University Campus. The Chief Guest, Honourable Justice A. K. Goel Chairman, National Green Tribunal, Former Judge, Supreme Court of India, Former Chief Justice of Odisha High Court and Former Chief Justice of Gauhati High Court drew the attention of the audience towards the depleting water sources and the fatal diseases being caused by chemical emissions andGreen…
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए पैरा वॉलिंटियर का कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
पंचकूला 15 फरवरी- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए पैरा वॉलिंटियर का कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। एडीआर सैंटर में आयोजित इस कानूनी जागरूकता शिविर की अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी समप्रीत कोर ने की। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने विशेषकर महिलाओं के कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि सभी वांलिटर ग्रामीण स्तर पर लोगों को कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करें ताकि सरकार द्वारा क्रियान्वित कानूनी सेवाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों तक आसानी से पहंुच सके। उन्हांेने कहा कि…
हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित गंावों को लाल डोरा मुक्त करने एवं किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजनाओं का त्वरित लाभ देने के उद्वेश्य से अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
प्ंाचकूला 15 फरवरी- हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित गंावों को लाल डोरा मुक्त करने एवं किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजनाओं का त्वरित लाभ देने के उद्वेश्य से अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में पंचकूला जिला के 5 गांवों को लाल डोरा मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए ग्राम सचिव एवं पंचायत विभाग के कर्मचारी गांवों में चिन्हित जमीन का चूना डालकर मलकियत निर्धारित करेंगें। इसके साथ ही लाल डोरे के अन्दर की मैपिंग का कार्य भी किया जाएगा। इसके बाद सरंपच,…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.