Month: February 2020
Chandigarh February 20, 2020 The 19th International Melow Conference will be held at the Departmentof English and Cultural Studies, Panjab University, Chandigarh fromthe 21st – 23rd February, 2020 by MELOW, The Society for the Study ofthe Multi-Ethnic Literatures of the World. Founded in 1998, under thename MELUS-India, MELOW endeavours to set up a global network ofscholars working on World Literatures. The 19th InternationalConference of The Society for the Study of the Multi-EthnicLiteratures of the World touches on subjects like Connections in WorldLiterature, Traditions and Counter Traditions. A wonderful opportunity has been provided to the scholars of PanjabUniversity and other literary…
पंचकूला, 20 फरवरी- गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर -1 के लिटरेरी सोसायटी ने आज मातृभाषा दिवस मनाया। इस अवसर पर पैनल डिस्कशन और वाद विवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उप प्राचार्या, डॉ रीटा गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि मातृभाषा हमें जड़ों और संस्कृति से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि मातृभाषा ही वह जरिया है जिससे हम अपनी भावनाएं बेहतरी से व्यक्त कर सकते है। अंग्रेजी विभाग से डॉ विनीता, हिंदी विभाग से डॉ कमलेश कुमारी, पत्रकारिता विभाग से अद्वितीय खुराना और पंजाबी विभाग से सतबीर कौर, संस्कृत विभाग से डॉ जितेन्द्र ने भी मातृभाषा के महत्व…
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता 21 फरवरी को प्रातः 10 बजे खटोली से अलीपुर लिंक रोड़ पर बनने वाले पुल का भूमि पूजन कर श्रीगणेश करेगें।
पंचकूला, 20 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता 21 फरवरी को प्रातः 10 बजे खटोली से अलीपुर लिंक रोड़ पर बनने वाले पुल का भूमि पूजन कर श्रीगणेश करेगें। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खटोली से अलीपुर लिंक रोड पर बनने वाले इस सेतु पर 15.64 करोड़ रूपए की लागत आयेगी। इसके बन जाने से आस-पास के सेंकड़ो गांव को सीधा लाभ मिलेगा। Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
हरियाणा के खेल विभाग द्वारा पंचकूला में 27 से 28 फरवरी को जिला कुश्ती अखाडा कुमार व केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
पंचकूला, 20 फरवरी- हरियाणा के खेल विभाग द्वारा पंचकूला में 27 से 28 फरवरी को जिला कुश्ती अखाडा कुमार व केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी एन. सत्यन ने बताया कि जिला पंचकूला के पपलोहा स्थित राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष खिलाड़ी भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में वहीं खिलाड़ी भाग लेंगे जो पंचकूला जिले के खण्ड निवासी होेंगे व पंजीकृत अखाडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे होंगे। उन्होंने यह बताया कि जो भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेगा…
सिरसा 20 फरवरी। खेल विभाग हरियाणा द्वारा अखिल भारतीय सिविल सेवा खेल प्रतियोगिता के तहत विभिन्न खेलों के लिए 25 फरवरी व 16 मार्च को ट्रायल लिए जाएंगे। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र सिंह मैहता ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा पॉवर लिफटिंग, वेट लिफटिंग तथा बेस्ट फिजिसक्यू व लॉन टेनिस (महिला व पुरुष) प्रतियोगिता के लिए ट्रायल लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पॉवर लिफटिंग खेल व वेट लिफटिंग तथा बेस्ट फिजिस्कयु के लिए भीम स्टेडियम भिवानी…
सिरसा, 20 फरवरी। मत्स्य पालन के प्रति प्रोत्साहित स्वरूप प्रदेश सरकार दे रही है 40 से 60 प्रतिशत की अनुदान राशि मत्स्य पालन को अपनाकर न केवल लोग अपने आपको आर्थिक रूप से सुदृढ बना रहे हैं, बल्कि पंचायतों को भी इससे राजस्व प्राप्त हो रहा है। किसानोंं को मत्स्य पालन के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्ïेश्य से नीली क्रांति योजना के तहत अनेक लाभकारी अनुदान दिए जाने का प्रावधान किया गया है। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि चालु वित्त वर्ष की बात की…
पीजीआई चंडीगढ़ एवं इंडियन योग एसोसिएशन, चंडीगढ़ चैप्टर ट्राइसिटी में तीन स्थानों पर रिसर्च आधारित योग शिविर आयोजित करेगा |
चंडीगढ़: आज 20 फरवरी 2020 को इंडियन योग एसोसिएशन, चंडीगढ़ चैप्टर की विशेष बैठक डॉ जयदीप आर्य, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव इंडियन योगा एसोसिएशन की अध्यक्षता में यूटी चंडीगढ़ गेस्ट हाउस में आयोजित हुई जिसमें एक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गया कि आगामी मार्च माह के प्रथम सप्ताह से चंडीगढ़ ट्राइसिटी में तीन स्थानों पर रिसर्च आधारित योग शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसमें हाई लिपिड प्रोफाइल वाले लोगों को शामिल किया जाएगा। इस रिसर्च कार्य को पीजीआई चंडीगढ़ के सहयोग से पूर्ण किया जायेगा | लगभग तीन महिने चलने वाले इस ऐतिहासिक योग शिविर में यह देखा जाएगा कि योग के द्वारा रोगियों के लिपिड…
Chandigarh February 19, 2020 It is for the information of the general public and students of PanjabUniversity Teaching Departments/Colleges in particular that result ofthe following examinations have been declared:- 1. MA(Hons.School)Economics-IIIrd Semester,Dec-19 2. MA-French-Ist Semester,Dec-19 3. MA-French-IIIrd Semester,Dec-19 4. B.Sc(Hons.) Bio-Technology-Ist Semester,Dec-19 The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website. Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
एसोसिएशन ऑफ पार्क डेवलपमेंट सोसायटी पंचकूला की एक बैठक एपीडीएस अध्यक्ष ओपी सिहाग की अध्यक्षता में सेक्टर 21 में एसोसिएशन की संयुक्त सचिव श्रीमति प्रियंका पुनिया के आवास पर हुई।
पंचकुला: एसोसिएशन ऑफ पार्क डेवलपमेंट सोसायटी पंचकूला की एक बैठक एपीडीएस अध्यक्ष ओपी सिहाग की अध्यक्षता में सेक्टर 21 में एसोसिएशन की संयुक्त सचिव श्रीमति प्रियंका पुनिया के आवास पर हुई। मीटिंग के दौरान आगामी 05 अप्रैल 2020 को पूरे पंचकूला के पार्क विकास समितियों की आम सभा आयोजित करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया । साथ – साथ इस एसोसिएशन को रजिस्टर्ड करवाने की दिशा में पहल करने की शुरुआत करने का भी निर्णय लिया गया । मीटिंग में एपीडीएस महासचिव अनिल कश्यप , वित्त सचिव चमनलाल गोयल , उक्त संयुक्त सचिव तथा सदस्य हरवंश साहनी ,…
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि बजट पूर्व विधायकों के साथ विचार विमर्श बैठक का आयोजन करने की हरियाणा ने एक नई पहल की
प्ंाचकूला 19 फरवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि बजट पूर्व विधायकों के साथ विचार विमर्श बैठक का आयोजन करने की हरियाणा ने एक नई पहल की है और आशा है कि अन्य राज्य इसका अनुसरण करेंगे। बैठक में आए अच्छे सुझावों को बजट के मानदण्डों के अनुरूप अधिक से अधिक शामिल करने का प्रयास किया जाएगा जो आगामी बजट में देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री आज यहां सैक्टर 1 स्थित रैडबिश्प में आयोजित विधायकों के साथ तीन दिवसीय बजट पूर्व परामर्श बैठक के समापन अवसर पर उपस्थित विधायकों को सम्बोधित रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.