Month: February 2020
सिरसा, 22 फरवरी। वायुसेना स्थल स्थित केंद्रीय विद्यालय-एक में विश्व चिंतन दिवस मनाया गया। स्काउट गाइड के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल व लेडी बेडेन पावेल का जन्मदिन विश्व चिंतन दिवस के रूप में हर वर्ष 22 फरवरी को मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह ने पावेल दंपति की तस्वीर पर पुष्पगुच्छ चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड की गतिविधियां विद्यार्थियों को विश्व नागरिक बनाने और किसी भी परिस्थिति में बेहतर प्रदर्शन करने के…
कालांवाली के डीएसपी नर सिंह ने पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी सिरसा। जिला पुलिस ने माओवादी गतिविधियों में संलिप्त एक व्यक्ति को कालांवाली क्षेत्र से काबू किया है। इस सिलसिले में आज सीआईए सिरसा में कालांवाली के डीएसपी नर सिंह पत्रकारों से रूबरू हुए और पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डीएसपी नर सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जिला पुलिस ने लगभग 50 वर्षीय दशरथ यादव पुत्र प्रयाग यादव निवासी खाफिया टोला जिला गया बिहार को काबू किया है और उसने पूछताछ में कबूला है कि वह पहले एक किसान था और वे कुल 6…
सिरसा, 22 फरवरी। बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने शनिवार को नाथूसरी चौपटा की संत हरीश धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की 8 मार्च को खारियां रैली के लिए निमंत्रण देते हुए रैली को सफल बनाने के लिए ड्यूटियां लगाई। बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि 8 मार्च को खारियां में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक रैली भीड़ के मामले में रिकॉर्ड बनाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल रैली में जिला के विकास के लिए अनेक सौगात देंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को रैली का निमंत्रण देते हुए भारी संख्या में पहुंचकर रैली को सफल बनाने का आह्वान किया।…
सीएम की 8 मार्च को होने वाली प्रस्तावित खारियां रैली को लेकर बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह व डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान ने ली अधिकारियों की बैठक
सिरसा, 22 फरवरी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की 8 मार्च को होने वाली प्रस्तावित खारियां रैली को लेकर बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान, पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा, एसडीएम जयवीर यादव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में रैली की तैयारियों को लेकर पुख्ता प्रबंध करने के आदेश दिए तथा अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई। बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह…
Chandigarh February 21, 2020 Department of Political Science, Panjab University organized ProfessorJC Anand memorial lecture. The lecture was delivered by ProfessorHarihar Bhattacharya of Burdwan University. Speaking on the theme “NewNorm of Governance in the States in India “. For long the States in Indian federation were neglected in the studyof Indian politics. After the relative loss of ground by Congress inthe fourth general elections in India in 1967 at the hands of statebased and regional parties, the States became the subject of someacademic attention. But with the national emergency during 1975-77 andreturn of late Indira Gandhi to power in 1980…
सिरसा। जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए रानियां थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव बणी क्षेत्र से एक महिला को करीब सवा तीन लाख रुपए की 31 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला की पहचान जीत कौर पत्नी सुखदेव सिंह निवासी बणी के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रानियां थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधू राम ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना रानियां में मादक पदार्थ अधिनियम…
पंचकूला 21 फरवरी। महाशिव रात्रि के पावन अवसर की बधाई देते हुए खटौली में आयोजित हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि यह हमारी प्राचीन संस्कृति और सभ्यता से जुड़ा त्यौहार है। आज पूरे देश ही नहीं अपितु विश्व स्तर पर महाशिव रात्रि का आयोजन किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का रीबन काटकर शुभारम्भ किया और कमेटी की ओर से कक्षा दसंवी एवं बारहवीं में शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने वालों को पुरस्कृत किया। उन्होंने दसवीं की छात्रा काजल, अंचल, दीक्षित एवं बारहवीं की छात्रा शिवानी, गुरदीप , निशु, राखी को…
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र को लेकर नई योजनाएं क्रियान्वित की जाएगी ताकि विकास के साथ साथ इन क्षेत्रों में भी लोगों को बेहतर सुविधाए मिल सकेें।
पंचकूला 21 फरवरी। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र को लेकर नई योजनाएं क्रियान्वित की जाएगी ताकि विकास के साथ साथ इन क्षेत्रों में भी लोगों को बेहतर सुविधाए मिल सकेें। श्री गुप्ता ने टांगरी नदी पर खटोली से अलीपुर लिंक रोड़ पर 15 करोड 64 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुल का भूमि पूजन कर कार्य शुभारम्भ किया। यह पुल लगभग 15 माह में बन कर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बन जाने से आस-पास के 12 से अधिक गांव को सीधा लाभ मिलेगा, वही…
Mohali, February 21, 2020 Britain unveiled a new points-based immigration system aimed at attracting the “brightest and the best” talent from the world and closing its doors to cheap, low-skilled migration. UK Home Secretary Priti Patel announced the launch of this new immigration system, which will come into force from January 1, 2021 at the end of the transition period after the UK’s exit from the European Union (EU). “This immigration system will end free movement, reassert control of our borders and restore public trust,” a statement by the Home Office said. The new system will provide simple, effective, and…
महाशिवरात्रि पर्व की आप सभी भक्तजनों को हार्दिक शुभकामनाएं श्री पारसमणि मंदिर सेक्टर 10, पंचकूला।
News 7 World: पंचकूला: महाशिवरात्रि पर्व की आप सभी भक्तजनों को हार्दिक शुभकामनाएं श्री पारसमणि मंदिर सेक्टर 10, पंचकूला। 🔱 आपको और आपके पूरे परिवार को महा-शिवरात्री पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएॅ। भगवान श्री श्री आदि-अनंत महामहिम महाकाल आपको सुख-समृद्धि, यश-कीर्ति, वैभव व दीर्घायु प्रदान करे। श्री देवादि-देव महादेव महाशंभु की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे और उनका आशीर्वाद आप सभी को प्राप्त हो यही उस परम-शक्ति से मेरी कामना हैं 🔱 Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.