Month: February 2020
नूपुर तिवारी एक टीचर, मोटिवेशनल स्पीकर, मेंटल हेल्थ कौंसिलर एवं समाजसेवी ने ब्रिटिश स्कूल चंडीगढ़ के स्टूडेंट्स का सेशन लिया
चंडीगढ़ 24 फरवरी अपने भारत के टूर में पुणे, मुंबई, दिल्ली, गाजियाबाद, चंडीगढ़ में शिक्षिक संस्थाओं में सेशन आयोजित किये , पी एच डी चैम्बर आफ कामर्स से सम्मानित भी हुई नूपुर नूपूर को बचपन से ही योग के प्रति रूचि थी। चूंकि परिवार परम्परावादी था तो एक तरह से योग उन्हें विरासत में मिला। जब नूपुर बड़ी हुईं, तो पढ़ाई पूरी करने के बाद 2003 में जापान के शिकोकू शहर चली गईं। यहां आकर एक कंपनी में काम करने के दौरान उन्होंने देखा कि लोगों की जीवनशैली रोबोट की तरह है और वो हमेशातनाव में रहते हैं। तब उनके दिमाग…
Chandigarh, February 24:- The IEC team of Municipal Corporation Chandigarh has organized an event today to create awareness amongst the students regarding the Ease of Living survey at MCM DAV college, Sector 36-A, Chandigarh. During the show a live magic performance was presented by famous magician Pardeep and students were encouraged to fill the Ease of Living survey made up of 24 questions, on the link- eol2019.org/citizenfeedback and give their important feedback about how easy it is to live in the city beautiful. The feedback consists of questions about women safety, water supply, electricity supply, transportation etc. and would prove helpful in determining…
सिरसा, 24 फरवरी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष 2019-20 में सब मिशन ऑन एग्रीकल्यर मैकेनाइजेशन (स्मैम) स्कीम के तहत व्यक्तिगत किसान श्रेणी में लघु, सीमांत, महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति के व्यक्तियों को विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा। इच्छुक किसान विभाग के पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्री हरियाणा डॉट कॉम पर 29 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सहायक कृषि अभियंता धर्मवीर यादव ने बताया कि विभाग द्वारा कृषि यंत्र रीपर बाईन्डर, कॉटन सीड ड्रील, लेजर लैंड…
सिरसा। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने अनेक स्थानों से तीन युवकों को करीब चार लाख रूपयों की 38 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। प्रथन घटना में जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव कालांवाली क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार एक युवक को 25 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान गुरतेज सिंह उर्फ बराड़ पुत्र सुरजीत सिंह निवासी कालांवाली के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली सीआईए…
पंचकूला,फरवरी 23, 2020 भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीनस्थ रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़ द्वारा देश की सांस्कृतिक विविधता तथा भारत की एकजुटता को दर्शाने के उद्देश्य से एक चित्र प्रदर्शनी तथा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला के मनसा देवी मंदिर परिसर में आयोजित किया गया ।एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अलग-अलग राज्यों की सांस्कृतिक धरोहर , कला पर्यटन , रहन-सहन ,खान-पान आदि के आदान प्रदान को उजागर किया जाना है । प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए पंजाब पुलिस की अपर महानिदेशक वी0 नीरजा जो कि स्वयं आंध्र प्रदेश राज्य से हैं ने इस आयोजन…
योग सोसायटी चंडीगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन डी.सी. मोंटसरी स्कूल मनीमाजरा में आयोजित किया गया
चंडीगढ़: इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर जीते हुए 37 प्रतिभागियों ने भाग लिया और 9 से 14 वर्ष की आयु के लड़कों में से जितेंद्र ने प्रथम स्थान और चंद्र देव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 9 से 14 वर्ष लड़कियों में से निशा ने प्रथम स्थान और मुस्कान रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 15 से 25 वर्ष आयु के पुरुषों की प्रतियोगिता में ईश्वर ने प्रथम स्थान और महेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और 15 से 25 वर्ष आयु की महिला प्रतिभागियों में से काजल ने प्रथम स्थान और ज्योति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया | भारत…
सिरसा। जिलाभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सदर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जा से 14 किलो 200 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित कुमार पुत्र सोमदत निवासी गांव चौटाला के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में सदर डबवाली थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग…
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा नागरिक अस्पताल में स्वच्छता व वृक्षारोपण अभियान चलाया गया
पंचकुला, 23 फरवरी संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा 23 फरवरी को सरकारी अस्पतालों में मेगा सफाई अभियान का संपूर्ण भारत में आयोजन किया गया। इस स्वच्छता अभियान में लगभग 3 ़5 लाख स्वंय सेवकों, सेवादल और संत निरंकारी मिशन के सक्रिय सदस्यों की मदद से देशभर के 1266 अस्पतालों के भवनों, शौचालयों, जल निकासीध् जल क्षेत्रों तथा पार्कों की स्वच्छता की गई। इसी कड़ी में आज पंचकूला के नागरिक अस्पताल सैक्टर-6 में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसका शुभारंभ सन्त निरंकारी मंडल के चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री के0के0कश्यप ने अपने कर कमलों द्वारा किया। इस अवसर पर चंडीगढ़ जोन…
सिरसा। जिलाभर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने गश्त व चैकिंग के दौरान दो युवकों को काबू कर उनके कब्जा से 35.30 ग्राम हैरोइन बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायरों की तलाश शुरू कर दी गई है। प्रथम घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस ने हरजिंद्र सिंह पुत्र गुरतेज सिंह निवासी गांव फतेहवाला हाल कबीर बस्ती वार्ड नंबर 6 मंडी डबवाली को गश्त व चैकिंग के दौरान 20.30 ग्राम हैरोइन…
सिरसा, 22 फरवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत खंड सिरसा (शहरी) कार्यालय द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में महिलाओं व बेटियों की मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंता मुख्य अतिथि एसडीएम जयवीर यादव ने किया। कार्यक्रम में पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह बतौर विशिष्ठï अतिथि मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ शुचि बजाज ने की। एसडीएम जयवीर यादव ने हरी झंडी दिखा कर खेलों का शुभारंभ किया। एसडीएम जयवीर…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.