Month: February 2020
Chandigarh February 27, 2020 One week long Faculty Development Programme on Social Transformation in India concludedat Human Resource Development Centre, Panjab University, Chandigarh. Prof. Tankeshwar Kumar, Vice Chancellor, Guru Jambeshwar University of Science &Technology, Hisar was the Chief Guest on the Valedictory function. In his address,Prof. Tankeshwar urged the participants to follow culture and sacraments in theirroutine life and inculcate the same among the students. Lauding the role of science andtechnology in social transformation, Prof. Tankeswar stated that social transformationis impossible without following values and ethics. Earlier, the report of the 7 days programme was presented by Dr. Ivneet Walia…
Chandigarh, February 27:- Smt. Raj Bala Malik, Mayor and Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh today visited village Dhanas to see the basic amenities in the area and check the ongoing developmental projects in the village. They were accompanied by Sh. Ravi Kant Sharma, Senior Deputy Mayor, Smt. Sheela Devi, area councilor, Ms. Shipra Bansal, Haji Mohd. Khushird Ali, councilors, Sh. Sanjay Arora, SE (B&R), concerned officers and councillors of MCC and local residents. During the visit, the team visited various streets, phirni road, markets and residential areas of the village. The main problems discussed throughout the visit were including the…
राष्ट्रीय अप्रेंटिशिप प्रमोशन स्कीम को प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
पंचकूला 27 फरवरी। राष्ट्रीय अप्रेंटिशिप प्रमोशन स्कीम को प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी विभागों के अध्यक्षों को अप्रेंटिशिप करने वाले युवाओं को दिए जाने वाले मानदेय का क्लेम करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक विभाग में 10 प्रतिशत अप्रेंटिशिप नियुक्त करना अनिवार्य है जिसमें दिए जाने वाले मानदेय में 1500 रुपए की राशि विभागोें को दी जाती है। इसलिए सभी विभागाध्यक्ष इस राशि के लिए क्लेम फार्म भरकर भेज दे ताकि उन्हें यह राशि शीघ्र प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा…
उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने कहा कि रोड सेफ्टी से जुडे हुए अधिकारी यातायात नियमों की जानकारी आम नागरिकों को देने के लिए जिला में ट्रेफिक पार्क विकसित करने हेतू स्थल का चयन करें।
पंचकूला 27 फरवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने कहा कि रोड सेफ्टी से जुडे हुए अधिकारी यातायात नियमों की जानकारी आम नागरिकों को देने के लिए जिला में ट्रेफिक पार्क विकसित करने हेतू स्थल का चयन करें। उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी प्रत्येक नागरिक को होनी चाहिए। यदि नियमों की जानकारी होगी तो वेे उनका सही पालन करेंगे। यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटनाएं कम होती है। इसलिए पंचकूला में ट्रेफिक पार्क विकसित करने के लिए रोड सेफ्टी एसोसिएट, एसीपी व…
Chandigarh, February 27:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh said here today that the Rose Festival will be inaugurated by Smt. Kirron Kher, Member Parliament, UT, Chandigarh on 28th February at 11.00 a.m. and various competitions will be organized throughout all three days including Flower Competition, flower hat competition, Rose Quiz, Rose Prince & Princess, Rose King and Queen, Kite flying, on the spot painting etc. The Commissioner said that this year the Corporation has decided to dedicate the festival to Women Empowerment and Plastic Free City theme. He said that a Kiosk of Chandigarh Smart City Ltd. has also…
Chandigarh, February 27:- The IEC team of Municipal Corporation Chandigarh has organized an event today to create awareness amongst the citizens regarding the Ease of Living survey at Sukhna Lake, Chandigarh. During the event, a live band show was presented by famous artists and citizens were made aware about the Ease of Living survey. They were encouraged to fill the survey on the link- eol2019.org/citizenfeedback and give their important feedback about the Ease of Living in the city beautiful. The survey, which is made up of 24 basic but important questions would prove helpful in understanding the perception of the citizens in regard…
Panchkula, Feb 27 Angioplasty now safer treatment option for patients in 80-90 yrs age group Angioplasty, with advancements in treatment of heart diseases, has become the safest option for treating ailments in elderly patients of age group 80 to 90 years. As the ageing population is on rise more patients, who had undergone bypass surgery or angioplasty 10-15 yrs ago, are now coming with new blockages in arteries/ grafts. Heart disease deaths rose in India by 34% in last 26 yrs – Dr Kapil Chattree Dr H K Bali, Chairman Cardiac Sciences, Paras Superspeciality Hospital Panchkula said while interacting with…
सिरसा, 27 फरवरी। डिजिटल तरीके से होगी जनगणना, पहले चरण में होगा मकान सूचिकरण जनगणना-2021 को लेकर आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में विभिन्न विभागों के चार्ज अधिकारियों की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनगणना निदेशालय से हरी सिंह एवं अजय भूषण ने चार्ज अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। जनगणना निदेशालय से हरी सिंह ने बताया कि हरियाणा में जनगणना-2021 के पहले चरण में मकान सूचीकरण व मकानों की गणना का कार्य किया जाएगा। यह…
डबवाली, 27 फरवरी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान व प्रधानमंत्री वंदना योजना के तहत एसडीएम डा. विनेश कुमार ने अपने कार्यालय में ब्लॉक टास्क फोर्स कमेटी की बैठक ली। एसडीएम डा. विनेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कहा जिन ग्रामीण क्षेत्रों में लिंगानुपात कम है उसे सुधारने के लिए जागरूक शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व प्रधानमंत्री वंदना योजना के प्रति जागरूक करें। इसके अलावा ऐसे क्षेत्रों में विशेष रूप से जागरूकता शिविरों का आयोजन करें और सरकार की योजनाओं के बारेे में विस्तार से जानकारी दें। उन्होंने…
सिरसा, 27 फरवरी। हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करवाने के उद्देश्य से समय-समय पर रोजगार मेले लगवाए जा रहे हैं। इसी मुहीम के तहत जिला रोजगार कार्यालय सिरसा द्वारा 3 मार्च 2020 को प्रात: 10 बजे स्थानीय पुलिस लाइन स्थित कम्युनिटी हॉल में रोजगार मेेले का आयोजन किया जाएगा। सहायक रोजगार अधिकारी पंकज ने बताया कि इस रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा प्रार्थियों का चयन मौके पर ही किया जाएगा। इस पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 10वीं,…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.