Month: February 2020
सिरसा, 3 फरवरी। खेल विभाग द्वारा अखिल भारतीय सिविल सेवा चैस व वॉलीबाल खेल के लिए 12 फरवरी को ट्रायल लिए जाएंगे। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र सिंह मैहता ने बताया कि चैस (महिला एवं पुरुष) के लिए 12 फरवरी को प्रात: 10 बजे ताऊ देवी लाल खेल परिसर सैक्टर-3 पंचकूला में तथा वालीबाल (महिला एवं पुरुष) के लिए इसी दिन द्रोणचार्य स्टेडियम कुरुक्षेत्र में लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चयन स्पर्धा के लिए जो भी कर्मचारी / अधिकारी जाएंगे उन्हें टीए /…
सिरसा, 3 फरवरी। मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने कहा कि डी-प्लान के तहत करवाए जाने वाले विकास कार्यों के प्रोजेक्ट भेजें तथा कार्यों को जल्द से जल्द शुरु करें। उन्होंने कहा कि 16वीं व 17वीं लोकसभा के तहत जारी किए गए फंड को यूटिलाइज करें तथा इसकी रिपोर्ट ऑनलाइन अपडेट करवाएं। मुख्य सचिव सोमवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से डी-प्लान के तहत पुरानी राशि के यूटिलाइजेशन, नए प्रोजेक्ट शुरु करने, शैड्यूल कास्ट कोंपोनेंट, जल जीवन मिशन, हाउस होल्ड सर्वे आदि बिंदुओं की…
Chandigarh: News 7 World : 6 years old Bhavik Jindal of Saint Soldier’s School, Sector- 16, Panchkula gave a glimpse of his talent with a masterful 1st position and by winning Gold Medal in 14th Tricity Taekwondo Championship 2020 held at Government Sports Complex, Sector-56, Chandigarh on 1st and 2nd February, 2020. Bhavik is practising Taekwondo 1.5 hours daily. He is learning Taekwondo skills from Mr Satinder Singh of Onyx Taekwondo Academy. [responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”] Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
चंडीगढ़: News 7 world: आज योग सोसायटी एवं भारत स्वाभिमान चंडीगढ़ की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें योग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन एवं प्रतियोगिता स्थल तथा अन्य कार्य पर विस्तृत चर्चा हुई। राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता की जानकारी प्रदान करते हुए सह राज्य प्रभारी श्री तेजपाल सिंगल ने बताया की राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता 23 फरवरी को डीसी मोनिस्टरी पब्लिक स्कूल मनीमाजरा चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में चंडीगढ़ में जिन प्रतिभागियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करी है। वे सभी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे और इस प्रतियोगिता के विजेता…
भारतीय रेडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा आयोजित किए जा रहे पांच दिवसीय सर्व प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन का आगाज रेडक्रॉस का ध्वजारोहण करके श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के अधीन लक्ष्मी भवन धर्मशाला के प्रांगण में किया गया l
Chandigarh: भारतीय रेडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा आयोजित किए जा रहे पांच दिवसीय सर्व प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन का आगाज रेडक्रॉस का ध्वजारोहण करके श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के अधीन लक्ष्मी भवन धर्मशाला के प्रांगण में किया गया l शिविर निदेशक संजीव धीमान ने प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे राष्ट्र के लिए गौरव का विष्य है कि संसद के अधिनियम 1920 के तहत स्थापित भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी अपना शताब्दी वर्ष 2020 बना रही है और जिला रेडक्रॉस द्वारा जिला स्तर पर विद्यालयों महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित…
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एसएस फुलिया ने आज पंचकूला के विभिन्न स्थानों पर दुपहिया वाहनों की चेकिंग की और हेलमेट ना पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों का चालान किया।
पंचकूला,2फरवरी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एसएस फुलिया ने आज पंचकूला के विभिन्न स्थानों पर दुपहिया वाहनों की चेकिंग की और हेलमेट ना पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों का चालान किया। उन्होंने मनसा देवी के सिंह द्वार और अमर टैक्स चौक पर हेलमेट ना पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों का चालान किया और भेंट में हेलमेट भी प्रदान किया । उन्होंने कहा कि हेलमेट ना पहन कर चलने वाले दुपहिया वाहनों का चालान किया जाएगा । उन्होंने सभी दुपहिया वाहन चालकों से अनुरोध किया कि वे दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग…
Chandigarh: Professor Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University Chandigarh inaugurated the Chandigarh Book Fair at Panjab University campus in the benign presence of Lt. Col. Yuvraj Malik, Sardar SPS Oberoi, S. Gurbhej Singh Goraya here today. The Chandigarh Book Fair is organized by the National Book Trust in Panjab University from February 01 to 09, 2019. In his inaugural address, Professor Raj Kumar highlighted the importance of the literature and underlined that the literature is the foundation of life. Literature is one of the most interesting and significant expressions of humanity and lay an emphasis on many topics from human tragedies…
कोहरे व ठंड में सभी ने तनाव को भुलाकर राहगीरी का लिया आनंद सिरसा। रविवार सुबह तड़के सुभाष चौक पर जिला पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा डीएसपी आर्यन चौधरी की देखरेख में राहगीरी करवाई गई, जिसमें नशे के खिलाफ अनूठा संदेश दिया गया। बच्चे से लेकर बूढ़े तक ने एंजॉय कर संडे को फन डे में तबदील किया और नाच गानों के साथ शहरवासियों ने मस्ती की। राहगीरी में विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया। इस दौरान संदेश दिया गया कि राहगीरी का मुख्य उद्देश्य समाज में समरसता को बढ़ावा देना, जनसाधारण को यातायात के नियमों के प्रति…
सिरसा। जिला पुलिस व स्थानीय प्रशासन द्वारा कल 2 फरवरी सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक शहर के बीचों बीच स्थित सुभाष चौक पर राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को नशे जैसी बुराई के खिलाफ भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य है कि पुलिस व आम जनता के संबंधों को और अधिक मजबूत किया जाए। इस कार्यक्रम में रोजमर्रा की भागदौड़ व तनावपूर्ण जिंदगी से निजात पाने के लिए मनोरंजन कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस व…
Chandigarh, February 1:- The village development committee for Mauli Jagrn today visits under the chairpersonship of Smt. Jyotsna Wig and other members of the committee Sh. K.S. Thakur (Ex Sarpanch), Sh. Ashwani, Sh. Sohan Singh, Sh. Ramesh Sharma, Sh. Sukhdev Kumar, Smt. Anita, Smt. Renu Sharma & Sh. Ashok Kumar (Ex. Panch), the concerned officer. During the visit committee discussed various issues of village regarding change the old Sewer and Water line which were laid about 25 to 30 years ago, construct the community centre outer side of the village and dispensary at the place of old Panchyat Ghar. The open Nala…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.