Month: January 2020
सिरसा। जिला के गांव मांगेआना में स्थित सरकारी स्कूल में महिला डबवाली थाना प्रभारी कमलेश रानी ने पहुंचकर स्कूली विद्यार्थियों को जिलाभर में नशे के खिलाफ मुहिम में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशा जैसी सामाजिक बुराई से दूर कर स्वयं को शिक्षा, खेल कूद व अन्य गतिविधियों में शामिल करें। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है और यह कई परिवारों को बर्बाद कर चुका हैै। इसलिए इससे दूर रहें और पुलिस की नशा मुक्त समाज मुहिम में सहयोग करें। उन्होंने छात्राओं से आह्वïान किया कि स्वयं को कमजोर न समझे और…
Chandigarh, January 23:- This is for the information of the general public that due to providing and fixing of sluice valve in water supply line inside water works sector 32 C Chandigarh the Water supply for sector 20 C & D, 21 C & D, 31 to 34, 44 to 47, Industrial Area Phase -II, Ramdarbar and Hallomajra shall be as under: 24.01.2020 (Friday)Morning 4.00 AM to 9.00 AM Normal Water SupplyAfternoon ——————— No Water SupplyEvening: ——————— No Water Supply25.01.2020 (Saturday)Morning 4.00 AM to 9.00 AM …
News 7 World: जय बाला जी धाम सेक्टर 25, पंचकुला ! Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
सिरसा, 22 जनवरी। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय की भजन पार्टियां जिला के गांवों में पहुंच कर ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों के बारे में भी जागरूक कर रही है। विभागीय भजन पार्टियों ने जनवरी माह में दर्जनों गांवों में ग्रामीणों को जागरूक किया जा चुका है। इसी कड़ी में लाला राम एंड पार्टी, जुगती राम एंड पार्टी, बुटा सिंह एंड पार्टी, संतोष एंड पार्टी, प्रीतम सिंह एंड पार्टी व भजन लाल एंड पार्टी ने…
हरियाणा के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के परिसरों को ड्रग-फ्री बनाने के लिए आज हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
पंचकूला,22 जनवरी- हरियाणा के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के परिसरों को ड्रग-फ्री बनाने के लिए आज हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान ड्रग्स, शराब और अन्य मादक द्रव्यों के सेवन पर रोक लगाने के लिए उच्चतर शिक्षा की भूमिका के महत्व पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो.बी.के. कुठियाला ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के परिसरों को नशा मुक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमें ड्रग्स के खिलाफ छात्रों…
उपायुक्त के निर्देशानुसार पंचकूला शहर के सभी सरकारी स्कूलों के ख्ेाल मैदानों के द्वार सांय 4 बजे से सांय 6 बजे तक खुले रहेंगें और बच्चों की सुरक्षा के लिए द्वारों पर चैंकीदारों की तैनाती रहेगी।
पंचकूला,22 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार पंचकूला शहर के सभी सरकारी स्कूलों के ख्ेाल मैदानों के द्वार सांय 4 बजे से सांय 6 बजे तक खुले रहेंगें और बच्चों की सुरक्षा के लिए द्वारों पर चैंकीदारों की तैनाती रहेगी। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी निरूपमा कृष्ण ने बताया कि बच्चे पंचकूला शहर के- सैक्टर-20 संस्कृति राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यायल, सैक्टर-12ए राजकीय समेकित माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर- 6,7,19, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-15, राजकीय उच्च विद्यालय सैक्टर-17, राजकीय माध्यमिक विद्यालय गांव रैली, 10/21, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 11/20 में जाकर सायः4…
पंचकूला,22 जनवरी- सेक्टर -1 स्थित गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के लीगल लिट्रेसी सेल ने डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी और पंचकूला के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से युवाओं को नशों के विरूद्ध जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन किया। पंचकूला के सिविल अस्पताल से अंकिता चैधरी और प्रेसी ब्लेसन ने छात्रों को विभिन्न प्रकार की हानिकारक दवाओं के बारे में बताया, जो अवैध रूप से बाजार में उपलब्ध हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को समाज के उन लोगों के विरूद्ध चेताया जो कि दोस्त बनकर छात्रों को नशे के सेवन की ओर धकेलते हैं । एडवोकेट पीयूष मित्तल और एडवोकेट मनीष ने छात्रों…
Chandigarh, January 22:- A meeting of Town Vending Committee, Chandigarh was held in MCC today under the chairmanship of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh. Other members of TVC including Sh. V.N. Sharma, Mrs. Sangita Vardhan, Sh. Sita Ram, Sh. Ram Pal, representatives from traffic police, SSP, SDM’s and other officials of MCC were present during the meeting. During the meeting, it was decided that the defaulters who had not paid their dues as of 31st January shall be given final chance to pay all their dues till 29th of February, 2020. The other points discussed during the meeting were including:…
सिरसा, 22 जनवरी। स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में बुधवार को राष्ट्रीय पर्व जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस की रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव ने 26 जनवरी के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों का गहनता से जायजा लिया। एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि हर वर्ष की भांति गणतंत्र दिवस समरोह स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम में धूमधाम से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल बतौर मुख्यातिथि जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।…
लिंगानुपात सुधार कार्यक्रमों में पंचायतों का भी सहयोग लें अधिकारी : उपायुक्त अशोक गर्ग
सिरसा, 22 जनवरी। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने निर्देश दिए कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग तथा संबंधित विभाग औपारिकता न निभाए और अपनी ड्यूटी को गंभीरता से करें। जिन गांवों में लिंगानुपात में अधिक सुधार की जरुरत है वहां पर जागरूकता अभियान चलाया जाए और स्थानीय लोगों के साथ – साथ पंचायतों का भी सहयोग लें। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.