Month: January 2020
सिरसा, 3 जनवरी। हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल आगामी 6 जनवरी को स्थानीय जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में एक करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से बनी गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी देते हुए खाद्य तकनीशियन लाल चंद बेनीवाल ने बताया कि किसानों द्वारा फल एवं सब्जियों के उत्पादन में अंधाधुंध प्रयोग किए जाने वाले रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों के कारण फल एवं सब्जियों में जहर का लेवल काफी बढ़ गया है जिसके कारण मनुष्यों में कैंसर जैसी जानलेवा रोगों का खतरा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि…
सिरसा। यातायात व्यवस्था को सुदृड़ करने में आमजन पुलिस का सहयोग करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकें । जिला पुलिस द्वारा जिला कि यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारु बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत सैमिनार व गोष्ठियो के माध्य से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है । उक्त विचार डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी ने पुलिस लाईन के समुदायिक केंद्र में यातायात पुलिस द्वारा नागरिक हस्पताल एंव रैड क्रास कि साहयता से लगाए गए फ्री मेडिकल कैम्प में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त…
सिरसा। जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से गस्त व चैकिंग के दौरान तीन युवकों को लाखो रुपये की 76 ग्राम 40 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। प्रथम घटना में सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान सुखचैन कालोनी शाहपुर बेगु क्षेत्र से दो युवको को 71 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवको की पहचान जरनैल सिंह उर्फ बबू पुत्र महेंद्र सिंह वासी बेगु रोड़ सिरसा व प्रदीप पुत्र हंसराज वासी कगनपुर रोड़ सिरसा के रुप में हुई…
News 7 World: Panchkula: Gurudwara Shaheed Baba Awdhu Singh Ji Sector 15, Panchkula गुरुद्वारा शहीद बाबा अवधू सिंह जी सेक्टर 15, पंचकूला गुरुपर्व की लख लख बधाई हो Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
पंचकूला।- श्री शिव कांवड़ महासंघ चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से नववर्ष के पहले दिन श्रीमाता मनसा देवी मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ श्रीमाता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमएस यादव ने किया। ट्रस्ट के प्रधान राकेश संगर ने यादव का स्वागत किया और नये साल की शुभकामनाएं दी। राकेश संगर ने बताया कि नये साल के पहले दिन रक्तदान शिविर की शुरुआत मां के दरबार से करते हैं। गत वर्ष 11 हजार यूनिट से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया था। वर्ष 2020 में 15 हजार यूनिट रक्त एकत्रित करने का…
अनिल विज – गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर पंजाबी गुरूद्वारा अम्बाला छावनी में माथा टेककर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।
अम्बाला, 2 जनवरी:- शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज वीरवार को गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर पंजाबी गुरूद्वारा अम्बाला छावनी में माथा टेककर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां पहुंचने पर गुरूद्वारा प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को सिरोपा, स्मृति चिन्ह व तलवार भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर एसडीएम अम्बाला छावनी को भी पदाधिकारियों ने सिरोपा भेंट कर उनका स्वागत किया। विज ने इस मौके पर गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव की लख-लख बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि…
Chandigarh: Prof Raj Kumar, Vice Chancellor (VC), Panjab University (PU), urged all to work unitedly for promoting excellence in all fields and this being much more relevant with respect to the visit of NAAC Team to PU in 2022, while addressing the PU staff members on the occasion of New Year at the Administrative Block of the PU Campus here today. On this occasion, he released the PU Calendar 2020 in the presence of Prof. Karamjeet Singh, Registrar, Prof. Shankarji Jha, Dean of University Instructions, Prof Parvinder Singh, Controller of Examinations and Sh. Vikram Nayyar, Finance & Development Officer. While…
सिरसा। जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर गश्त व चैकिंग के दौरान चार युवकों को 28 ग्राम 70 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। प्रथम घटना में सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान मंड़ी कालांवाली क्षेत्र से बूध सिंह उर्फ लक्खा सिंह पुत्र लीली सिंह निवासी पक्कां शहीदा को 18 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में…
सिरसा। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जिला पुलिस द्वारा 12 जनवरी को जिला स्तर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम को लेकर थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जाकर लोगों से संपर्क कर जिला पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस पर ज्यादा लोगों को भाग लेने के लिए आमंत्रित करें। राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित रन फॉर यूथ में भाग लेने के लिए 3 जनवरी से 9 जनवरी तक website www.nationalyouthday.in पर पंजीकरण करवा सकते है। हरियाणा सरकार राष्ट्रीय दिवस पर यूथ फॉर नेशन…
भजनों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।
सिरसा, 2 जनवरी। जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी कार्यालय द्वारा आमजन को प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए विभागीय भजन पार्टी, सूचीबद्ध एवं कंटीजेंट भजन पार्टियों द्वारा गीतों, रागणियों व भजनों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में संतोष एंड पार्टी ने जिला के गांव गिगोरानी, गोदिकां, रामपुरा बागड़िया, जमाल, अलीमोहम्मद, जोगेवाला, तरकांवाली, ढुकड़ा, नाथूसरी में गीतों, रागणियों व भजनों के माध्यम से सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रचार किया। प्रचार अभियान के तहत सरकार की विभिन्न…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.