Month: January 2020
मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने की जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सिरसा, 6 जनवरी। हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिलावार जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त अशोक गर्ग एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकार मौजूद थे। मुख्य सचिव ने कहा कि जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की बहुत महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत वर्ष 2022 तक हर घर तक पेयजल कनेक्शन पहुंचाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि योजना के…
Chandigarh January 5, 2020 Thirteenth three days workshop from 3rd to 5th January 2020 on “Foundational and Laboratory Level Biorisk Management” was organised in the Department of Biotechnology, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Sandia National Laboratories, USA under the MoU with Panjab University. The workshop was attended by faculty from Panjab University, local colleges, medical doctors and the research scholars working in the area of biological Sciences. According to Prof. Neena Capalash, workshop organizer, the main purpose of this activity- based workshop was to enable the participants to understand laboratory biosafety and biosecurity issues associated with microbial pathogens and…
चंडीगढ़। 5 जनवरी इंग्लिश प्रो इंस्टिट्यूट सेक्टर 34 की और से 10 जनवरी को लाडो की लोहड़ी मनाई जाएगी। इसमे 13 मेरिटोरियस और आर्थिक रूप से कमजोर गर्ल स्टूडेंट्स को लोहड़ी का स्पेशल गिफ्ट फ्री एडवांस इंग्लिश डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स फ्री में दिया जायेगा। इंस्टिट्यूट के फाउंडर डायरेक्टर नवनीत शर्मा ने कहा की हमारा इंस्टिट्यूट कई सालो से लड़कियों लोहड़ी का जश्न मन रहा है। अब समय बदल गया है इस तरह के आयोजनों को देख कर समाज के अधिकांश लोगो ने लड़को के साथ समान वरीयता देते हुए लड़कियों को लोहड़ी मानाने का ट्रेंड शुरू कर दिया है। Watch…
Chandigarh, January 5:- Smt. Kirron Kher, Member Parliament, UT, Chandigarh today inaugurated a green belt in Maloya colony in presence of Sh. Rajesh Kumar, Mayor, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, other councilors and officers of MCC. Decorated with different types of ornamental plants and colourfull shrubs, this green belt has all the provisions like walking tracks, children play equipments, open air gymnasium, huts and benches etc. Having total area of 7.60 acre land, one portion of the green belt has been developed as Herbal Park with plants having medicinal value. The green belt has been developed at a cost of Rs.…
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला के सैक्टर 10 में घर-घर जाकर लोगो को नागरिकता संशोधित अधिनियम (सीएए) के प्रति जागरूक करते हुए।
पंचकूला,5 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के आने से पड़ोसी देशों से प्रताडि़त लोगों को नागरिकता मिलने के रास्ते खुल गए हैं। इस अधिनियम के तहत हरियाणा में भी ऐसे लोगों को नागरिकता मिल सकेगी और अब वे भारत के नागरिक बन कर खुशहाल जीवन जीएंगे। मुख्यमंत्री आज पंचकूला के सैक्टर 10 में घर-घर जाकर इस अधिनियम के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को नागरिकता संशोधित अधिनियम (सीएए) के प्रति सचेत एवं जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चला रही…
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निरीक्षण करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर।
पंचकूला 5 जनवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सैक्टर 28 स्थित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया और ट्रीटमेंट के बाद पानी की गुणवता को मापने वाले मीटर की रीडिंग नोट की। मुख्यमंत्री ने ट्रीटेड पानी की गुणवता पर संतोष व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि इस ट्रीटमेंट प्लांट में सैक्टर 23 से 28 तक के सैक्टरों का सिवरेज का पानी आता है और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के अनुसार इस प्लांट के माध्यम से साफ करके यह पानी घग्गर नदी में डाला जाता है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्लांट से होने वाले…
Chandigarh, January 5:- Smt. Kirron Kher, Member Parliament, UT, Chandigarh today formally started the afternoon water supply from 12 pm to 2 pm daily to the city in presence of Sh. Rajesh Kumar, Mayor, Smt. Gurbax Rawat, area councilor, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, other councilors and officers of MCC. While sharing this big facility to the citizens of Chandigarh, Sh. Rajesh Kumar, Mayor said that the MCC has promised to the citizens for increasing the water supply after completing and successfully augmented the additional water supply from 5th & 6th phase from Kajauli Water Works. He said that the MCC today started…
Chandigarh, January 5:- Engineering Services Exam (Prelims stage) was held for the coveted posts of Indian Engineering Services (IES) conducted by Union Public Service Commission (UPSC). IES officer is a Class – I Central Government officer equivalent in rank to an IAS officer. Engineering Services Examination is a 3 stage exam viz. Prelims, Mains and Interview.More than 10000 students of Civil, Mechanical, Electrical and Electronics Engineering appeared from Chandigarh across 25 centers in the tricity.Prelims stage had 2 papers.Paper I of 2 hours duration was General Studies and Engineering Aptitude of 200 marks having 100 questions, was common for all…
-सुरतगढिया बाजार स्थित गुरुद्वारा दशमी पातशाही में नवाया शीश। -‘राम राम करता सब जग फिरे, राम न पाया जाए’ गाकर दिया संदेश -किया आह्वान, गुरुओं की शिक्षा को जीवन में उतारना जरूरी। -दशमी पातशाही गुरु गोबिंद सिंह का व्यक्तित्व, दर्शन अनुकरणीय – सांसद दुग्गल।-नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर पैदल मार्च के बाद गुरुद्वारा साहिब पहुंची सांसद -सेवकों ने सिरोपा भेंट कर किया सांसद दुग्गल का अभिनंदन। सिरसा- सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने सुरतगढिया बाजार स्थित गुरुद्वारा श्री दशमी पातशाही में आज शीश नवाया और अरदास की। सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम…
चंडीगढ़: News 7 World: आज प्रात: पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास चंडीगढ़ (पूर्व) , ने पतंजलि के रजत जयंती स्थापना दिवस पर गवर्नमेंट स्कूल मलोया में योग शिविर एवं स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें युवा भारत के राज्य प्रभारी श्री जनक जी ने स्वदेशी की महत्वता के बारे में प्रकाश डाला एवं श्री तेजपाल जी सह राज्य प्रभारी, पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ ने पतंजलि के योग के क्षेत्र में किए गए कार्यों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। श्री आरआर पासी राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंडीगढ़ ने योग के मूलभूत सिद्धांतों की चर्चा करते हुए योग की महत्वता…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.