Month: January 2020
Chandigarh, January 11:- Today on 11th January, Smt. Raj Bala Malik, Sh. Ravi Kant Sharma & Sh. Jagtar Singh Dhillon (Jagga) newly elected Mayor, Senior Deputy Mayor & Deputy Mayor, Chandigarh made courtesy call to Sh. V. P. Singh Badnore, Governor, Punjab and Administrator, UT, Chandigarh. The Administrator started his best wishes and congratulation to them followed by discussion on various issues regarding development of city. The Mayor raised the issues regarding implementation of 4th Delhi Finance Commission’s recommendations and also regarding allocation of sufficient budgetary Grant-in-Aid to Municipal Corporation so that normal development works and other important infrastructure projects can be taken…
सिरसा,11 जनवरी। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जिला वासियों को लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में लोहड़ी का दिन लोगों को अपनी व्यस्तता से बाहर खींच लाता है। लोग एक-दूसरे से मिलकर अपना सुख-दुख बांटते हैं। उन्होंने कहा कि ये पर्व व्यक्ति को शांति, प्रगति और समृद्धि प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी के एक साथ बैठने से प्रेम, प्यार व भाईचारा बढता है। ये त्योहार हमारी समग्र सांस्कृतिक धरोहर है, जो हम सभी में सामुदायिक सद्भावना और सास्कृति ताने-बाने को सुदृढ करता है। Watch This Video Till…
सिरसा,11 जनवरी। सांसद सुनीता दुग्गल ने शनिवार को जिलावासियों को लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता की कामना की। उन्होंने कहा कि लोहड़ी खुशहाली का संदेश लेकर आती है, नए साल का यह पहला त्योहार लोगों के दिलों में खुशियां भर देता है। उन्होंने कहा कि आज सभी समाज इस पर्व को बड़े ही जोश व उत्साह से मनाते हैं। भारत के अन्य भागों में लोहड़ी के दिन को पोंगल व मकर संक्रांति के रूप में मनाया जाता है। ये सभी पर्व एक ही संदेश देते हैं, हम सब…
सिरसा,11 जनवरी। सिरसा संसदीय क्षेत्र के टोहाना की मंजू बाला के उपचार हेतु सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा किये गए प्रयास रंग लाएं हैं। मंजू बाला के लीवर ट्रांसप्लांट के लिए सांसद सुनीता दुग्गल की कोशिशों से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से तीन लाख रुपये का आर्थिक अनुदान जारी हुआ है। इस अनुदान से मंजू बाला के परिवार को उपचार में होने वाले खर्च में सहायता मिलेगी। मंजूबाला के परिवार ने सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयासों को सराहा और उन्हें साधुवाद दिया। वहीं सांसद दुग्गल ने उनकी अनुशंसा पर आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का…
Chandigarh January 10, 2020 Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental sciences, Panjab University in association with Department of Dentistry ,GMCH-Sec. 32 conducted an oral health program under the banner of South Asian Academy of Pediatric Dentistry (SAAPD) to celebrate its founder’s day. SAAPD is an association of pediatric dentists involving six countries namelyIndia, Nepal, Maldives, Bangladesh, Bhutan and Sri Lanka. Oral health education was imparted to the caregivers and teachers of approximately 400 children with special needs at Government Rehabilitation Institute for Intellectual Disabilities, sector 31. Children of Apna Ghar/Apne Foundation, a shelter home at Mohali, were also educated…
हरियाणा के बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह आगामी 11 से 13 जनवरी तक जिला सिरसा में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
सिरसा,10 जनवरी। हरियाणा के बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह आगामी 11 से 13 जनवरी तक जिला सिरसा में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि बिजली मंत्री 11 जनवरी को दोपहर एक बजे जिला के गांव बणी में आयोजित खेल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। तत्पश्चात बिजली मंत्री सांय 6 बजे तक रानियां में लोगों की समस्याओं को सुन कर उनका निदान करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि 12 जनवरी को बिजली मंत्री स्थानीय शहीद…
Chandigarh, January 10:- First meeting for the development works in the village Raipur Khurd was held today under the chairmanship of Sh. Ajay Dutta, nominated councillor, MCC which was attended by other members of committee. Sh. Kuldeep Singh, Executive Engineer, Electrical Division, MCC was also present during the meeting to discuss the problems to be taken up by the committee. The Committee members listed various problems including Sewerage Blockage, provision of adequate water supply, broken and unmade roads, fixation of the only pulley on the way to cremation ground, re-functionality of the dispensary, maintenance of toilets, construction of bus stops, allotment…
Chandigarh, January 10:- As per the directions of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh, senior officers of MCC will check monitoring reports of Night Shelters on daily basis and submit report to the Commissioner. As per details, there are 10 locations in Chandigarh where night shelters facility has been provided by the Municipal Corporation Chandigarh including in Sec 9D in front of CHB Off, 16A near hospital gate, Opposite PGI gate, 19B on V5, 20D near Mandir, 22C opposite JW Marriott, 32B near hospital gate, 34A opposite booth market, 43D in bus stand. The following facilities have been provided…
देश भर में साइबरस्पेस संबंधी खतरों व यौन शोषण बारे बच्चों और किशोरियों को शिक्षित करने के उदेश्य से ऑनलाइन स्टाकिंग और जैन्डर सनसिटाइजेशन मॉड्यूल स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने पर विचार किया जाना चाहिए।
चंडीगढ़, 10 जनवरी – देश भर में साइबरस्पेस संबंधी खतरों व यौन शोषण बारे बच्चों और किशोरियों को शिक्षित करने के उदेश्य से ऑनलाइन स्टाकिंग और जैन्डर सनसिटाइजेशन मॉड्यूल स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने पर विचार किया जाना चाहिए। यह और अन्य सिफारिशें आज ‘‘महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा‘‘ विषय पर पंचकूला में आयोजित किए गए दो दिवसीय सम्मेलन के समापन अवसर पर की गई। इसका आयोजन हरियाणा पुलिस द्वारा ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआरएंडडी), नई दिल्ली और इंडियन पुलिस फाउंडेशन इंस्टीट्यूट के सहयोग से किया गया। एक्सपर्ट समूहों मंत्रणा के दौरान जो अन्य सिफारिशें सामने आईं, उनमें…
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अगले पांच सालों में हरियाणा पुलिस में महिलाओं की संख्या 15 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है और सरकार के इस कदम से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा।
पंचकूला,10जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अगले पांच सालों में हरियाणा पुलिस में महिलाओं की संख्या 15 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है और सरकार के इस कदम से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा। मुख्यमंत्री आज पंचकूला में हरियाणा पुलिस द्वारा पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो व इंडियन पुलिस फाउंडेशन इंस्टीट्यूट (आईपीएफआई) के सहयोग से ‘महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा’विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन सत्र को संबोधित कर रहे थे। पुलिस में महिलाओं की संख्या पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सराहनीय…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.