Month: January 2020
निरंकार पर दृढ़ता हो – परिस्थितियाँ अनुकूल हों या प्रतिकूल चण्डीगढ़ , 13 जनवरी, 2020ः निरंकार प्रभु परमात्मा पर अगर हम आधारित रहेंगे तो निरंकार के गुण हमारे अंदर भी आयेंगेे। भक्ति वह जीवन है जो इस निरंकार के साथ नाता जोड़कर व्यतीत होता है। भक्त बनने का मापदण्ड है सहजता का गुण और हर परिस्थिति में चाहे वह प्रतिकूल हो या अनुकूल, निरंकार पर स्थिरता कायम रखना। यह उद्गार सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने भक्ति पर्व के पावन अवसर पर दिल्ली में व्यक्त किए। इस अवसर पर न केवल दिल्ली, ट्राईसिटी से अपितु आसपास के सभी क्षेत्रों से…
Chandigarh, The Municipal Corporation Chandigarh and Tourism Department, UT, Chandigarh will organize Rose Festival on 28th, 29th February and 1st March, 2020 in the Rose Garden, here. This was decided in a preliminary meeting of Rose Festival held here today in the conference hall of MCC under the Chairmanship of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, MCC and attended by Sh. Ravi Kant Sharma, area councilor, other concerned officers of UT Administration and MCC. During the meeting it was decided that the Rose Festival will be dedicated to “Plastic Mukt Festival” amid organizing various cultural programmes including competition for the children, young and…
Chandigarh, January 13: – Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh, today extended her warm welcome to all the officers of the Corporation in a interaction meeting organized here today. Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Sh. Jagtar Singh Jagga, Deputy Mayor, Sh. Sanjay Jha, IAS, Special Commissioner, Sh. Tilak Raj, Sh. S.K. Jain, Sh. Anil Garg, Additional Commissioners, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, Sh. Sanjay Arora, Superintending Engineer (B&R), Sh. K.P. Singh, Superintending Engineer, Horticulture and all Executive Engineers were also present during the meeting. In her brief speech, the Mayor expressed the need of time bound work by the Corporation…
भारतीय रैड क्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार श्री मुकेश कुमार आहूजा उपायुक्त एवम प्रधान जिला रैड क्रोस शाखा पंचकूला के मार्ग दर्शन में पांच दिवसीय जिला स्तरीय युथ रैड क्रॉस का शुभारंभ राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में हुआ ।
पंचकूला,13 जनवरी- भारतीय रैड क्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार श्री मुकेश कुमार आहूजा उपायुक्त एवम प्रधान जिला रैड क्रोस शाखा पंचकूला के मार्ग दर्शन में पांच दिवसीय जिला स्तरीय युथ रैड क्रॉस का शुभारंभ राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में हुआ । इस शिविर का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर अर्चना मिश्रा ने किय । उन्होंने प्रतिभागियों से रैड क्रॉस की जनकल्याण हेतु चलाई जा रही विषय की जानकारी दी व रैड द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की सराहना की । उन्होंने कहा कि इस प्रकार शिविरों से विधार्थियों में बहुत कुछ सिखने को मिलता…
उपायुक्त की अध्यक्षता में 19 से 21 जनवरी तक जिले मे पोलियो अभियान को लेकर जिला टास्क फोर्स की लघु-सचिवालय के सभागार में बैठक हुई।
पंचकूला,13 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में 19 से 21 जनवरी तक जिले मे पोलियो अभियान को लेकर जिला टास्क फोर्स की लघु-सचिवालय के सभागार में बैठक हुई। ये 3 दिवसीय अभियान दो बूंद जिन्दगी की बच्चों को पोलियो वायरस से बचाने के लिए चलाया जाएगा। हांलाकि भारत पोलियो मुक्त राष्ट्र है। कुछ देशों से पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नाईजीरीया जैसे पडोसी देशों में अत्याधिक पोलियो वायरस होने कारण भारत में भी पोलियो वायरस के संक्रमण का आंदेशा बना रहता है। इसलिए बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा बार-बार पिलानी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिले में शून्य से…
अंतोदय सरल केंद्र तथा अंतोदय भवन से सम्बंधित कार्यो की समीक्षा बैठक दोपहर 12 बजे उपमंडलाधिकारी कार्यालय डबवाली में होगी।
सिरसा,13 जनवरी। उपमंडलाधिकारी ना डबवाली वीनेश ने बताया कि 14 जनवरी मंगलवार सरल केंद्र ,अंतोदय सरल केंद्र तथा अंतोदय भवन से सम्बंधित कार्यो की समीक्षा बैठक दोपहर 12 बजे उपमंडलाधिकारी कार्यालय डबवाली में होगी। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अशोक गर्ग करेंगे। इसके उपरांत 12:30 बजे बेटी बचाओ- बेटी पढाओं अभियान व पोषण अभियान, प्रधनमंत्री मातृत्व योजना बारे बैठक होगी। इसी प्रकार दोपहर 12:45 पर मेरी फसल मेरा ब्यौरा से कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग उक्त तीनों बैठक की अध्यक्षता करेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। उन्होंने कहा कि सभी…
सिरसा, हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने रविवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम से स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित रन फॉर यूथ, रन फॉर नेशन मैराथन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मैराथन में जिला से हजारों युवाओं, खिलाडिय़ों, बुजुर्गों, सामाजिक संस्थाओं, छात्रों के साथ-साथ आमजन ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस दौरान उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, युवा नेता सूर्य प्रकाश भी मौजूद रहे। इससे पूर्व…
सिरसा,11 जनवरी। हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि जिस प्रकार दुनिया के महान खिलाडिय़ों ने खेल जगत में अपना मुकाम हांसिल किया है उसी प्रकार से आप भी मेहनत करके अपना खुद का मुकाम हासिल कर सकते हैं, खेल व्यक्ति का सर्वोंगिण विकास करते हैं और नशा व्यक्ति का सबसे बड़ा दुश्मन है, इसलिए युवा नशे से दोस्ती नहीं बल्कि दुश्मनी रखें तथा खेलों से जुड़ कर अपना अलग मुकाम बनाएं। वे शनिवार…
इनर व्हील क्लब ने अपना संस्थापना दिवस पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित जिमखाना क्लब में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया।
पंचकूला, 11 जनवरी: इनर व्हील क्लब ने अपना संस्थापना दिवस पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित जिमखाना क्लब में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया। यह दिन सही मायनों में स्मृति में बना रहे इसी उद्देश्य से इनर व्हील क्लब के मंडल 308 ने पीजीआई में डायलिसिस के मरीजों का इलाज करने के लिए डायलिसिस मशीन अनुदान स्वरूप दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा अनुपम जैन ने बताया कि ‘इंटरनेशनल इनर व्हील क्लब’ द्वारा ” असीमिता” नामक समारोह का आयोजन किया गया था। यह भव्य समारोह इनर व्हील क्लब के मंडल 308 की सभी पूर्व…
सिरसा,11 जनवरी…………..जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला कि सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान एम आई टीसी कालोनी खैरपुर सिरसा क्षेत्र एक युवक को 500 ग्राम अफीम के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान रोहताश पुत्र औमप्रकाश वासी ढिलकी जट्टान राजस्थान हाल एम आई टी सी कालोनी सिरसा के रुप में हुई है। इस संबधं में जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ सिरसा के प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.