Month: January 2020
Chandigarh, January 16:- Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh called a meeting of all the councilors to discuss pending works of MCC with Chief Architect. The Meeting was attended by Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Sh. Kapil Setia, Chief Architect, Sh. Ravi Kant Sharma, Senior Deputy Mayor, Sh. Jagtar Singh, Deputy Mayor, councilors and officers of MCC. The Mayor informed that the meeting focused on several aspects for public welfare in the city. The main motive of the meeting was to discuss the list of pending works with Chief Architect and invite solutions for it. Councilors in the meeting brought in…
कुशल हरियाणा सशक्त हरियाणा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य स्कूल परियोजना परिषद के सौजन्य से हरियाणा में पहली बार कौशल विषयों पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन
प्ंाचकूला, 16 जनवरी कुशल हरियाणा सशक्त हरियाणा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य स्कूल परियोजना परिषद के सौजन्य से हरियाणा में पहली बार कौशल विषयों पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सैक्टर-20 संस्कृति राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-20 में किया गया। इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक डाॅ राकेश गुप्ता ने राज्यस्तरीय कौशल प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्जविल्लत करके अपने कर कमलों द्वारा किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला उपायुक्त चेयरमैन समग्र शिक्षा जिला पंचकूला मनिता मलिक, संयुक्त निदेशक, प्रोग्राम मैनेजर सावित्री सिहाग, उप निदेशक, हरियाणा राज्य शिक्षा परियोजना परिषद उर्मिल रोहिल्ला, जिला शिक्षा अधिकारी निरुपमा कुश, जिला…
सिरसा, 16 जनवरी। कार्यकारी अधिकारी नगरपरिषद अमन ढांडा ने बताया कि वर्ष 2010-11 से 2018-19 का बकाया प्रोपर्टी टैक्स एक मुश्त जमा करवाने पर शत प्रतिशत ब्याज पर छूट प्रदान की जा रही है। इसके अलावा वर्ष 2019-20 के प्रोपर्टी टैक्स पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 है। उन्होंने शहर वासियों से आह्वïान किया है कि वे अपना बकाया टैक्स 31 जनवरी 2020 से पहले जमा करवाकर छूट का लाभ उठाएं। Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े…
सिरसा, 16 जनवरी। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा मद्यपान, नशीले पदार्थ और दवा दुरुपयोग की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं से राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है। चयनित पात्रों को नशीले पदार्थ दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर 26 जून 2020 को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि मद्यपान व नशीले पदार्थों के दुरुपयोग…
सिरसा, 16 जनवरी। हरियाणा प्रदेश की तरफ से सिरसा लोकसभा की सांसद सुनीता दुग्गल ने अबू धाबी में अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी 10ए विषय पर आयोजित बैठक में भाग लिया। सिरसा सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने बताया कि बैठक में अक्षय ऊर्जा, सोलर ऊर्जा, क्लीन एनर्जी, क्लीन कुकिंग के बारे में चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि सिरसा संसदीय क्षेत्र में सौर ऊर्जा की आधुनिक तकनीकी के आधार पर काम किया जाएगा। सौर ऊर्जा के उपकरणों को बढावा देने के लिए विशेष अभियान के माध्यम…
सिरसा, 16 जनवरी। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने विभागाध्यक्षों को डीसी कार्यालय के माध्यम से भेजी शिकायतों को प्राथमिकता से निपटान के दिए निर्देश उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से भेजी गई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। तय समय पर शिकायतों के निपटान न होने व शिकायतकर्ता के संतुष्ट न होने के कारण शिकायतकर्ता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उपायुक्त कार्यालय से जो भी शिकायत प्राप्त होती है, उसका उचित निपटान…
Panchkula: News7world: Lohri & Makar Sakranti Celebration Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
Chandigarh, January 15:- Smt. Raj Bala Malik, Mayor and Sh. K.K Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh visited dumping site Dadumajra, here today. They were accompanied by Senior Deputy Mayor Sh. Ravi Kant Sharma, Deputy Mayor Sh. Jagtar Singh Dhillon, Additional Commissioner Sh. S.K. Jain and other councilors and officers of MCC. The visit was conducted in order to monitor and to take stock of the work progress in the dumping site and the mining of waste garbage processing plant set up by the initiative of MCC nearby the dumping ground. The Commissioner apprised Mayor about the root cause and the…
पंचायत एवं विभाग के निदेशक ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश प्रतिभागियों का पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण शुरू पंचकूला, 15 जनवरी- ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय की ओर से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साईकलोथोन (साईकिल रैली) कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलों में इस कार्यक्रम के ओवरऑल ईंचार्ज जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी होंगे। ये निर्देश आज पंचायत एवं विकास विभाग हरियाणा के निदेशक सुशील सारवान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभाग के अधिकारियों को दिए। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए…
पंचकूला,15 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक की अध्यक्षता में दीन दयाल उपाध्याय अंतोदय योजना पर एन.एच.आर.एल.एम को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में जिले के बैंकों का एक दिवसय ट्रैनिंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को अपने पैरों पर खडा करने के लिए ये योजना चलाई गई है। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण महिलाएं को बैंकों से ब्याज मुक्त लोन बिना सिक्योरटी और बिना गारंटी के दिलवाकर उससे रोजगार देना है। उन्होंने बताया कि ट्रैनिंग कार्यक्रम में जिले के 21 बैंकों में से 18 बैंक और 5 बैंक सखियों ने भाग लिया। महिलाओं के गु्रप बनाकर…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.