Year: 2019
News 7 World: A Delhi- based artist, he holds a masters in fine Arts ( Painting ) from Banaras Hindu University. Some has been associated with a number of brands including Amway, Samsung and Volvo, and has been exhibited at various Indian art fairs. In this issue the beautifully illustrates Mughal – Inspired painting in Lucky Charms. Currently on your Playlist ? Kishore, Jagjit, Arijit singh, Adele, Louis Armstrong and Don Mclean. Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
चंडीगढ 19 दिसंबर 2019 हरियाणा गर्व.पी. डब्ल्यू. डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन रजि. 41संबधित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ हरियाणा सरकार के खिलाफ अगामी आंदोलन की तैयारी के लिए व जिला कमेटियों व प्रदेश में कार्यरत ब्रांचों के चुनाव करवाने के लिए राज्य कार्य कारिणी की बैठक 21 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे राज्य प्रधान श्री शिव कुमार पाराशर की अध्यक्षता में यूनियन कार्यलय चिड़ियाघर रोड भिवानी में बुलवाई है जिसमें प्रांतीय कमेटी, जिला कमेटी पदाधिकारी व ब्रांचों के प्रधान, सचिव, कोषाध्यक्ष हिस्सा लेंगें जिसकी जानकारी आज यहां यूनियन के मुख्य प्रैस सचिव संदल सिंह राणा ने प्रैस विज्ञप्ति में दी Watch…
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 व सार्थक सेक्टर 12 ए में हुई खंड पिंजौर जिला पंचकूला की क्लस्टर स्तरीय रिव्यु बैठक
हर क्लस्टर रिव्युज़ की कड़ी में खंड पिंजौर के उपरोक्त क्लस्टरज़ की रिव्यु पंचकूला, 19 दिसंबर- राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 व सार्थक सेक्टर 12 ए में खंड पिंजौर जिला पंचकूला की क्लस्टर स्तरीय रिव्यु बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता ज़िला परियोजना अधिकारी, पंचकूला श्रीमती सुनीता नैन नें की। इस बैठक में खंड शिक्षा अधिकारीपिंजौर श्री अजीत सिंह चुघ, खंड के उपरोक्त दोनों क्लस्टर्स के सीआरसी, दोनों क्लस्टरस के सभी विद्यालयों के मुखिया व क्लस्टरस के एबीआरसी नें भाग लिया, जिसमें उपस्थित सभी विद्यालयों की फरवरी माह में होने…
विशेष प्रचार अभियान की शुरूआत उपायुक्त के मार्गदर्शन में पिंजौर खण्ड के गांव लोहगढ़ से की गई।
पंचकूला,19 दिसम्बर- सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान की शुरूआत उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में पिंजौर खण्ड के गांव लोहगढ़ से की गई। गांव लोहगढ़ के अंागनवाडी केन्द्र में महिलाओं एवं बालिकाओं के कल्याण हेतू चलाई जा रही योेजनाओं की जानकारी देते हुए जिला परियोजना अधिकारी सुनील जाखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेकों योजनाएं सफलतापूर्वक चला रही है। उन्होंने बताया कि गिरते लिंगानुपात तथा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतू ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ कार्यक्रम, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत अनुसूचित जाति तथा बीपीएल परिवारों…
खाद्य एवं पूर्ति विभाग पंचकूला एवं लीगल मैट्रोलाजी विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर पंचकूला जिले की गैस एजेन्सी के गोदाम की चैकिंग की गई ।
पंचकूला,19 दिसम्बर- पंचकूला जिले में गैस एजेन्सियों द्वारा गैस सिलेण्डरों में गैस कम दिये जाने की शिकायतों को मध्यनजर रखते हुये खाद्य एवं पूर्ति विभाग पंचकूला एवं लीगल मैट्रोलाजी विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर पंचकूला जिले की मै0 सरकुलर गैस सर्विस पंचकूला, पंचकूला गैस सर्विस व रूप गैस सर्विस के गैस एजेन्सी के गोदाम की चैकिंग की गई । चैकिंग के दौरान गैस एजेन्सी के गोदाम में पड़े गैस से भरे हुये सिलेण्डर को संयुक्त टीम द्वारा चैक किया गया और भरे हुये गैस सिलेण्डरों का वजन सरकार द्वारा तय सीमा में पाया गया । गैस एजेन्सियों की निरन्तरता चैकिंग…
सैंट जॉहन एम्बुलैंस एसोसियेशन, जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा आज श्रीराम न्यू सतलुज सीनियर सकैण्डरी स्कूल सिरसा में एक दिवसीय ‘ब्रिगेड आफिसर व वालंटियर प्रशिक्षण शिविरÓ का आयोजन किया गया
सिरसा 19 दिसम्बर । सैंट जॉहन एम्बुलैंस एसोसियेशन, जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा आज श्रीराम न्यू सतलुज सीनियर सकैण्डरी स्कूल सिरसा में एक दिवसीय ‘ब्रिगेड आफिसर व वालंटियर प्रशिक्षण शिविरÓ का आयोजन किया गया जिसमें जिला के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए 80 ब्रिगेड आफिसर व वालंटियरों ने भाग लिया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल सिंह, ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या का प्रशिक्षण आज के समय में हर व्यक्ति के लिए एक अनिवार्य विषय बन चुका है। जिसके तहत जिला रैडक्रॉस सोसायटी जिला के विभिन्न विद्यालयों/संस्थानों…
नव एवं नवीनकरण्ीय ऊर्जा विभाग द्वारा ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है।
पंचकूला,19 दिसम्बर- अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि नव एवं नवीनकरण्ीय ऊर्जा विभाग द्वारा ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है। इस ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह के तहत जिला प्रशासन द्वारा राहगीरी का कार्यक्रम 15 दिसम्बर को मनाया गया था। परियोजना अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि ऊर्जा सरंक्षण दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-7 में होगा। कार्यक्रम में सरकारी व प्राईवेट स्कूलों के बच्चों के लिए पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग व निबन्ध प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी । विजेता बच्चों को जिला उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा ऊर्जा सरंक्षण उपकरण वितरित किए जाएगें। इसके…
Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital, PU Chandigarh is organizing “Ignition-2019”
Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital, Panjab University, Chandigarh is organizing “Ignition-2019” on 18th-20th December 2019. The event started with the Sports Function organized in the University Grounds which was inaugurated by Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, in the presence of Dr. Parminder Singh, Director, Department of Sports, PU. PU VC in his address encouraged the students to actively participate in physical activities in addition to their routine clinical activities and studies. A large number of events including team events like tug of war, basket-ball, volley ball andfun events like cycle race and lemon race were held. …
Chandigarh, December 19, 2019 Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital, Panjab University, Chandigarh is organizing White Coat Ceremony and Induction Programme to welcome B.D.S. first year students and help them to establish a psychological contract for the practice of dentistry, informed Dr. Jagat Bhushan, Principal-cum-Professor. The event is designed around new students for providing information about program and student services. This will also help students to know faculty members, administrative staff and will enhance college experience. He further added that the White Coat Ceremony is a “rite of passage” for dental college…
पंचकूला,19 दिसम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्यव से कार्य करते हुए मुख्यमंत्री घोषणाओं सीएम विंडो व अन्य लोक कल्याणकारी परियोजनाओं को निश्चित समय में पूरा करें ताकि समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले गरीब से गरीब व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। श्री आहूजा आज यहां लघु सचिवालय में मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत विकास कार्यों, राजस्व कोर्ट केस, मनरेगा के अंर्तगत नई परियोजनाओं, गांवों में सफाई व्यवस्था एवं तलाबों के सौन्दर्यकरण, एमपीलैंड, आंगनवाडी केन्द्रों पर दी जाने वाली सुविधाएं, वुमेन हैल्पलाईन, बाल मजदूरी की रोकथाम, फैमली आई डी, सीएम…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.