Year: 2019
सिरसा, 25 दिसंबर। सिरसा लोकसभा की सांसद सुनीता दुग्गल 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की बैठक लेंगी और विभिन्न सरकारी योजनाओं व विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगी। अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल 26 दिसंबर को सिरसा जिले की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की बैठक सुबह 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में लेंगी। इस दौरान वे मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल…
सिरसा, 25 दिसंबर। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सुशासन दिवस के अवसर पर गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में 22 जिलों की न्यू वैबसाईट, सरल पोर्टल की अतिरिक्त सेवाएं, लोकायुक्त पोर्टल, लाल डोरा मुक्त गांव, सिरसी का डिजिटल मैप तथा 91 तहसीलों के वैब हैलरिस का शुभारंभ किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रदेश के सभी उपमंडलों, तहसीलों व खंडों में लाईव दिखाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेश वासियों को सुशासन दिवस तथा क्रिसमस पर्व की बधाई दी। उन्होंने प्रदेश के…
Chandigarh: 25 December दुनियाभर में आज क्रिसमस का पर्व मनाया जाता हैं, जिसके साथ हॉलिडे सीज़न की शुरुआत हो जाती हैं | जो देश ही नहीं विदेश में भी मनाया जाता हैं| क्रिसमस के दिन अपने परिवार और दोस्तों को तोहफ़े दिये जाने की परंपरा हैं | क्रिसमस देश और विदेशों के गिरिजाघरों में आज लोगों का ताँता लगने वाला हैं| Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
News 7 World: श्री बाला जी सेवा संघ के द्वारा श्री बाला जी जागरण का आयोजन किया गया सेक्टर 7, पंचकूला- श्री बाला जीं की भव्य जोत के दर्शन Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
Chandigarh, December 24, 2019 A 15-days in-service training programme on ‘Teacher Education’ is being organized by Department of Community Education and Disability Studies(CEDS), PU, Chandigarh in collaboration with Human Resource Development Centre, Panjab University for faculty of Higher Education Institutes which was inaugurated today by Sh. Satya Pal Jain, Additional Solicitor General of India. The programme will focus on the myriadaspects of faculty development at all levels and phases. Sh. Satya Pal Jain exhorted the teachers to be updated, be sensitive and be relevant. Equating their position to professionals like doctors, lawyers he underlined that no…
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत जिला संसाधन समूह की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया
सिरसा, 24 दिसंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत जिला संसाधन समूह की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने की। जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गांव स्तर पर आंगनवाड़ी वर्कर व आंगनवाड़ी हैल्पर द्वारा लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, माताओं, बच्चों के पोषण की आवश्यकताओं को पूरा करना है। इसके अतिरिक्त मातृ मृृत्यु दर व…
सिरसा, 24 दिसंबर। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन 26 दिसंबर को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल करेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के अधिकारी निश्चित स्थान व तय समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें। Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
सिरसा, 24 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कल 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में सांसद सुनीता दुग्गल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि सुशासन दिवस पर कल 25 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे स्थानीय पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सांसद सुनीता दुग्गल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल वेबकास्टिंग के माध्यम से सभी जिलों के कार्यक्रमों से जुड़कर आमजन से जुड़ी योजनाओं…
Chandigarh, December 23, 2019 National Seminar cum Workshop on Academic Integrity Plagiarism & Intellectual Property Rights is organised by Centre for Academic Leadership & Education Management (CALEM), Department of Education, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Department of Chemistry and Institute of Forensic Science & Criminology, Panjab University, Chandigarh. Prof Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh in his address enlightened the audience about theimportance of Academic integrity in [UTF-8?]one’s life. He asked the faculty participants including Sciences and Social Sciences to protect their ideas/research by patenting it. He motivated the participants about interdisciplinary…
उपायुक्त कि अध्यक्षता में अवैध खनन को रोकने के लिए लघु सचिवालय के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई।
पंचकूला, 23 दिसम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा कि अध्यक्षता में अवैध खनन को रोकने के लिए लघु सचिवालय के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जानकारी देते हुए खनन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचकूला में वर्ष 2019 में अब तक 202 वाहनो को पकड़ा गया तथा 30,42,500 रूपये जुर्माने के तौर पर सरकारी खजाने में जमा करवाए गए और 47 एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि माह जुलाई, अगस्त , सितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर 2019 में अब तक कुल 55 वाहनो को पकड़ा गया है। सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, पंचकूला को पत्र लिखकर…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.