Year: 2019
News 7 World: Akshit Khurana को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ ! Watch This Video Till End….
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला लघु सचिवालय के सभागार में खंड बरवाला तथा रायपुररानी के पोल्ट्री फार्म मालिकों की बैठक ली।
पंचकूला, 11 नवंबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला लघु सचिवालय के सभागार में खंड बरवाला तथा रायपुररानी के पोल्ट्री फार्म मालिकों की बैठक ली। उन्होंने पोल्ट्री फार्म मालिकों की चर्चा करते हुए कहा कि इन खंडो के पोल्ट्री फार्माे में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है और इनके कारण भयानक गंदगी है। क्षैत्र में गंदगी से उत्पन्न मक्ख्यिों ने आत़ंक मचा रखा है। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि खंड के पोल्ट्री फार्मो का डीडीपीओ की टीम के निरिक्षण के दौरान विभिन्न पोल्ट्री फार्मो में अव्यवस्था पाई गई। आर0के0 पोल्ट्री फार्म में गंदगी के कारण मक्खियों की संख्या बहुत…
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा मासिक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए।
पंचकूला, 11 नवंबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज लघु सचिवालय में मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत विकास कार्यों, राजस्व कोर्ट केस, सरल प्रोजेक्ट, फैमली आई डी, सीएम विंडो, सोशल मीडिया व अन्य मुख्य विकास कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर इन कामों की समीक्षा की। इस बैठक में उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी तालमेल से कार्य करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणांए अति महत्वपूर्ण है। इन घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए अमलीजामा पहनाने के लिए विभागों द्वारा विशेष तरजीह दी जाए। उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं के अनुरुप करवाए जाने वाले विकास कार्यों की…
News 7 World: Panchkula: Bhavik Jindal of St. Soldier’s School, Sector-16, Panchkula won a Medal in Panchkula Open Chess Championship 2019 held at The British School, Sector-8, Panchkula on 10-11-2019. Chess Championship was organised by The Chess Association Panchkula. He is 6 years old and studying in class I. He is learning Chess Skills from Mr Harish Sharma. [responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”] सेक्टर -16, पंचकूला के सेंट सोल्जर्स स्कूल के भाविक जिंदल ने 10-11-2019 को पंचकूला के द ब्रिटिश स्कूल, सेक्टर -8 में आयोजित पंचकूला ओपन शतरंज चैंपियनशिप 2019 में पदक जीता। शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन द…
कैप्टन शहीद रोहित कौशल के शहीदी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता।
पंचकूला, 11 नवंबर- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मातृभूमि पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के बलिदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है। श्री गुप्ता आज यहां जलौली गांव में शहीद कैप्टन रोहित कौशल के 24वें बलिदान दिवस की स्मृति में आयोजित कबड्डी समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहीद रोहित कौशल ने जम्मू कश्मीर के लिये भरी जवानी में अपने प्राणों की आहुति दी। आज शहीद रोहित कौशल भले ही हमारे बीच में नहीं है परंतु जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने का हर…
Chandigarh, November 11:- Sh. Rajesh Kumar, Mayor of Chandigarh today flagged off 4 vehicles to carry out the Municipal Solid Waste in segregated manner from Sector 17 A,B,C&D. Sh. S.K. Jain, Additional Commissioner, Sh. Shakti Parkash Devshali, chairman, Sanitation Committee, Sh. Ravi Kant Sharma, area councilor, other councilors, Smt. Heera Negi, Dr. Amrit Pal Singh Warring, Medical Officer of Health, office bearers of Chandigarh Beopar Mandal and shopkeeper of Sector 17 Market were also present during the launch. The Mayor informed that the 4 vehicles will collect the MSW in segregated manner i.e. wet and dry separately in different cabins from…
सिरसा 8 नवंबर। स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने स्वच्छता प्लास्टिक फ्री एवं जल संचय पर प्रधानाचार्यों की कार्यशाला को किया संबोधित हर कोई चाहता है कि उसके आस-पास का वातावरण स्वच्छ हो, किसी प्रकार की गंदगी ना हो लेकिन करने की दृढइच्छा किसी में नही। भले ही आज हम स्वच्छता के प्रति संकल्पित ना हो रहे हो, लेकिन एक दिन इसे हमें मजबूरीवश करना पड़ेगा। इसलिए जरूरी है कि आज ही हम इसे चुनौती के रूप में लेकर एक स्वच्छ प्रदेश व देश के निर्माण में भागीदार बनें और इस…
सिरसा, 11 नवंबर। उप मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर नागरिकों की समस्याएं सुनी और समाधान का दिया आश्वासन हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में स्थाई तौर व पारदर्शिता के साथ सरकार चलाना भाजपा-जजपा गठबंधन की प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा मिले इसके लिए सरकार द्वारा कारगर कदम उठाए जाएंगे। श्री चौटाला सोमवार को अपने निवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने गुरुनानक देव जी के 550वें साला प्रकाश उत्सव की दी बधाई देते हुए गुरुनानक देवजी…
गैर-बासमती धान पर 100 रुपये प्रति क्विंटल व पराली प्रबंधन पर 1000 रुपये प्रति एकड़ मिलेंगे : मुख्य सचिव
सिरसा, 11 नवंबर। सरकार द्वारा लघु व सीमांत किसानों को गैर-बासमती धान पर 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस तथा उपकरणों के माध्यम से पराली प्रबंधन करने पर 1000 रुपये प्रति एकड़ की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। सभी जिलों में स्ट्रा बेलर भिजवाए गए हैं जिनकी मदद से किसान अपने खेत में पराली प्रबंधन कर सकते हैं। इसके बावजूद यदि कोई किसान खेतों में पराली को आग लगाता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाए और उस पर जुर्माना लगाया जाए। हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो…
पर्यावरण को बचाने व स्वच्छता की दिशा में फूलों की खेती को बढावा देना और हर घर को फूलों के माध्यम से हरा भरा बनाने का संकल्प सराहनीय है।
सिरसा, 11 नवंबर। पर्यावरण को बचाने व स्वच्छता की दिशा में फूलों की खेती को बढावा देना और हर घर को फूलों के माध्यम से हरा भरा बनाने का संकल्प सराहनीय है। इसके लिए डा. राम जी जयमल के नेतृत्व में एनजीओ आपसी की टीम बेहतर कार्य कर रही है जिससे दूसरे लोग भी प्रेरित हो कर फूलों की खेती को बढावा दे रहे है। यह बात अतिरिक्त मुख्य सचिव एसके गुलाटी ने सोमवार को गांव दड़बी में डा. राम जी जयमल के खेत में प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.