Year: 2019
चंडीगढ़: भारत में 14 नवंबर का दिन बाल दिवस के रुप में मनाय़ा जाता है। इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस भी होता है। इसलिए उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रुप में मनाया जाने लगा। इस दिन बच्चों को उनके बच्चों के अधिकार और उनकी शिक्षा के प्रति जागरुक भी किया जाता है। जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद में हुआ था। उनके बच्चों और गुलाब के प्रति लगाव के बारे में सभी जानते थे। पंडित जवाहर लाल नेहरू कश्मीर के एक प्रवासी पंडित परिवार से थे। पेशे से वकील पंडित मोतीलाल…
Scientists urged for white space analysis and ethical practices in research and publication
Chandigarh: University Institute of Pharmaceutical Sciences, Panjab University has organized a one-week (10-17 Nov), 4th IBRO/APRC Chandigarh Neuroscience School funded by International Brain Research Organization, to commemorate its Platinum Jubilee year. Forty-five delegates are attending the event and fourteen renowned national and international neuroscientists are giving scientific deliberations. Today, four of them interacted with the delegates highlighting theimportance of rightful living. They also sensitized the delegates on rising epidemics of neurodegenerative diseases arising due to stressful life, wrong ways of living, nuclear family and ignorance about stress management practicing. Dr Pike See Universiti Putra Malaysia delivered a highly interactive talk…
Chandigarh: The date for registration of candidates for the 4th Law Convocation has been extended. The candidates can register themselves in their respective departments i.e. Department of Laws, University Institute of Legal Studies, and PUSSGRC Hoshiarpur till 16.11.2019 till 4:00 p.m. [responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”] Watch This Video Till End….
Chandigarh November 13, 2019 Dr. Gurpreet Singh Bawa who just completed his Ph.D under the supervision of Professor Suresh Kumar Sharma, Department of Statistics, Panjab University, Chandigarh has been invited to conduct a session on unstructured data analysis in the upcoming annual conference on Computational Science & Computational Intelligence (CSCI) to be held at Las Vegas, USA, from 5-7th December, 2019. The conference has been organized by the reputed American Council onScience and Education (ACSE). The sessions will also involve showcase of his recent innovation on ‘Fine tuning feedback-based recommendation system using deep learning models in word vector space representations’.…
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन लोगो की समस्याए सुलझाने के लिए प्रत्येक माह पंचकूला व बरवाला में जनता दरबार का आयोजन करे ताकि लोगों को समस्याओ को गहराई से समझ कर उनका निदान किया जा सके।
पंचकूला, 13 नवंबर- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन लोगो की समस्याए सुलझाने के लिए प्रत्येक माह पंचकूला व बरवाला में जनता दरबार का आयोजन करे ताकि लोगों को समस्याओ को गहराई से समझ कर उनका निदान किया जा सके। श्री गुप्ता आज यहा रैड-बिशप काॅम्पलैक्स में जिला अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य उद्ेश्य पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त और जवाबदेही प्रशासन देना है। यह तभी संभव है जब सरकारी अधिकारी और जन प्रतिनिधि मिलकर जन सेवा की भावना से मिलकर काम करे। उन्होंने कहा कि…
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा है कि जिला में आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 की पूरी तैयारी कर ली गई है।
पंचकूला, 13 नवंबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा है कि जिला में आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 की पूरी तैयारी कर ली गई है। श्री आहूजा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परीक्षा की तैयारियों के बारे में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पंचकूला में सभी केंद्रो पर परीक्षार्थियों के लिए इंतजाम पूरे कर लिए गए है। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिया गए हैं और अलग से सुपरवाइजर भी लगाए गए हैं परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपर्क कराने के लिए धारा…
हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने उमंग अभिव्यक्ति मंच की फाउंडर कवियत्री श्रीमती नीलम त्रिखा की पुस्तक मेरी बेटी मेरा अभिमान काव्य संग्रह का विमोचन अपने निवास स्थान पंचकूला में किया।
पंचकूला, 13 नवंबर- हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने उमंग अभिव्यक्ति मंच की फाउंडर कवियत्री श्रीमती नीलम त्रिखा की पुस्तक मेरी बेटी मेरा अभिमान काव्य संग्रह का विमोचन अपने निवास स्थान पंचकूला में किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व पार्षद श्री सी बी गोयल, रजनीश चंद्र त्रिखा, जीएस चहल के साथ-साथ स्थानीय निवासी व उमंग अभिव्यक्ति मंच के सदस्य भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी इस पुस्तक की सराहना करते हुए बधाई दी है और मंगल कामना की है कि वे इस तरह की पुस्तके जो बेटियों के लिए जागरूकता का काम करती है,…
मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन के माध्यम से अनुसूचित जाति के परिवारों का जीवन स्तर सुधारने के लिये प्रशिक्षण और अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है।
पंचकूला, 13 नवंबर- मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन के माध्यम से अनुसूचित जाति के परिवारों का जीवन स्तर सुधारने के लिये प्रशिक्षण और अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके लिये इच्छुक आवेदक नये जिला सचिवालय सेक्टर.1 पंचकूला में स्थित मत्स्य पालन कार्यालय में संपर्क कर सकते है। जिला मत्स्य अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि इस वित वर्ष में वेलफेयर आॅफ शैडयूल कास्ट योजना के तहत पंचकूला जिला के लाभार्थियों को विभाग द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण के साथ साथ मछली पालन हेतू तालाब पट्ठे पर लेने के लिये प्रथम वर्ष की पट्टा राशि और मछलियों की खाद खुराक के लिये अनुदान…
Chandigarh, November 13:- Sh. Rajesh Kumar, Mayor of Chandigarh today inaugurated a blood donation camp organized by Vishwas foundation in association with MCC and Traders Association Chandigarh. The camp was organized in the office premises of MCC, during which 91 officials donated blood. The day long camp was set up by the team of Blood Bank Society, PGIMER under the supervision of Dr. Anita. Sh. S.K. Jain, Additional Commissioner, Sh. Shakti Parkash Devshali and Sh. Charanjiv Singh, councilors, Sh. Kanwaljit Panchi, president, Traders Association, Chandigarh, Dr. Amrit Warring, Medical Officer of Health and other officials of MCC were present during the…
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से होने वाली एच टैट परीक्षा के बारे में सभी जिलों के उपायुक्तों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सिरसा, 13 नवंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से होने वाली एच टैट परीक्षा के बारे में सभी जिलों के उपायुक्तों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने एच टैट परीक्षा के चेयरमैन से कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र 50 किलोमीटर की दूरी के अंदर ही दें ताकि परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। एच टैट के परीक्षार्थी अब अपने जिले में ही परीक्षा देंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा को नकल रहित करवाएं तथा परीक्षा केन्द्रों के पास धारा 144 लगाएं। परीक्षा…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.