Year: 2019
Chandigarh November 25, 2019 On the recommendations of the Committee constituted by Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor under the Chairmanship of Prof. Harsh Nayyar, Department of Botany to assist Horticulture Division for making graffiti at the Student Centre pond. The necessary help by the Deptt. of Arts History & Visual Arts, PU was provided and a graffiti workshop was organised in collaboration with Horticulture Division on 23-24 November, 2019. The Horticulture Division provided the material for the workshop and prepared the background for conducting the workshop by cleaning the area including the minor repairs of the…
नगराधीश नवीन कुमार आहूजा जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए।
पंचकूला, 25 नवंबर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचकूला व कालका विधानसभा क्षेत्रों में फोटो युक्त मतदाता सूचियो के विशेष पुर्ननिरीक्षण को लेकर नगराधीश नवीन कुमार आहूजा की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों एवं अन्य संबंधित विभागो के साथ लघु सचिवालय के सभागार में बैठक हुई। बैठक में राजनैतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का अपने बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रचार करवाएं। मतदाता सूचियों को त्रुटी रहित बनाने के लिए आयोग द्वारा नियुक्त बीएलओ का इस कार्य में पूर्ण सहयोग लें। उन्होंने बताया कि…
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 31 मार्च 2020 तक सभी कृषि पंप उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज माफी की एक योजना शुरू की है।
पंचकूला, 25 नवंबर- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 31 मार्च 2020 तक सभी कृषि पंप उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज माफी की एक योजना शुरू की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच ने बताया कि सभी कृषि पंप उपभोक्ता इस सरचार्ज योजना की सुविधा का लाभ उठाने के लिये उपमंडल कार्यालय में संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता इसके लिये 30 नवंबर से पहले सुबह 9.30 से 1.30 बजे तक संपर्क कर सकते है। इसके लिये उपभोक्ताओं को अपने आधार पत्र की प्रति साथ लेकर आनी होगी।…
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में 29 नवंबर को प्रातः 11 बजे सेक्टर-26 स्थित कमेटी सेंटर में जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा।
पंचकूला, 25 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में 29 नवंबर को प्रातः 11 बजे सेक्टर-26 स्थित कमेटी सेंटर में जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगराधीश नवीन अहूजा ने बताया कि जनता की शिकायतों के निवारण के लिये इस जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा। Watch This Video Till End….
Chandigarh, November 25:- A meeting of Finance & Contract Committee, Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairmanship of Sh. Rajesh Kumar and attended by Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Sh. Bharat Kumar, Sh. Mahesh Inder Singh, Sh. Ravi Kant Sharma, Sh. Shakti Parkash Devshali, Smt. Sheela Devi (Councillors), Sh. Tilak Raj, Sh. Anil Kumar Garg, Additional Commissioners, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer and other senior officers of MCC were present during the meeting. The members of committee discussed various important agenda items in detail and accorded approval for the following: · The Committee accorded approval to hire the services…
ऐलनाबाद, 25 नवंबर। जल बचाओ साइकिल यात्रा गांव-गांव पहुंच कर करेगी आमजन को जागरूक उपमंडल अधिकारी ना. संयम गर्ग ने सोमवार को उपमंडल कार्यालय प्रांगण से जल बचाव साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जल शक्ति अभियान के तहत इस जल बचाओ साइकिल यात्रा का आयोजन जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सिरसा द्वारा किया गया। एसडीएम संयम गर्र्ग ने जल बचाव साइकिल यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि यह यात्रा गांव-गांव पहुंच कर ग्रामीणों को…
सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने स्थानीय कैरा मैरिज पैलेस में बड़ागुढा के सुखदेव सिंह की बेटी के विवाह समारोह में शिरकत की और वर वधु को शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया।
सिरसा, 25 नवंबर। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने स्थानीय कैरा मैरिज पैलेस में बड़ागुढा के सुखदेव सिंह की बेटी के विवाह समारोह में शिरकत की और वर वधु को शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। इस मौके पर डा. भजन, सरपंच निशान सिंह, सुमित कुमार, धर्मवीर सिंह, मांगराम, महिपाल आदि मौजूद रहे। इसके अलावा सांसद ने अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए आमजन की समस्याओं को भी ध्यानपूर्वक सुना और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए नागरिकों से सुझाव मांगे तथा चल रहे विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। Watch This…
पंचकूला 25 नवंबर। टेप रिकॉर्डर द्वारा आज एक बार फिर अपना सिंगल ट्रैक जान तेरी लांच किया गया। बलजिंदर सिद्धू द्वारा गाये गए गीत जान तेरी के गीत रॉकी कल्याण ने लिखे हैं और इसका संगीत आर गुरु ने दिया है । जिसे वीडियो के रूप में विजय कुमार ने निर्देशित किया है। इसमें पंचकूला के नवोदित कलाकार राम ने अभिनय किया है । उनके साथ बतौर मॉडल पिंकी और ज्योति सैनी ने शानदार अभिनय किया है । आज एक पत्रकार सम्मेलन में इस सिंगल ट्रैक को प्रसिद्ध मॉडल एवं मिसेज चंडीगढ़ रही शालू आरके गुप्ता ने रिलीज किया ।…
राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया
पंचकुला, 24 नवम्बर- यवनिका पार्क मे लोगों को सेहत के प्रति सचेत व जागरूक करने के उद्देश्य से राहगिरी कार्यक्रम रविवार को सुबह 7 बजे सैक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क मे प्रशासन और पुलिस द्वारा आयोजित किया गया। राहगिरी कार्यक्रम मे हर आयु के महिला, पुरूष और बच्चों ने भाग लिया। खेल गतिविधीयों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भी स्कूली बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा जनता को तनाव मुक्त माहौल मे आनंद लेने की प्रेरणा दी। राहगिरी कार्यक्रम में योग परिषद के चेयरमैन डाॅ0 जयदीप आर्य ने भाग ले रहे सभी भागीदारों को योग करवाया…
Bhavik Jindal won the bronze medal at Stepping Stones Open Inter School Taekwondo Championship 2019.
News 7 World Exclusive: Chandigarh:23rd November, 2019 Bhavik Jindal of St. Soldier’s School, Panchkula won Bronze Medal in 6th Stepping Stones Open Inter School Taekwondo 🥋 Championship 2019 held at Stepping Stones School, Sector-38, Chandigarh on 23rd November, 2019. He has won 24 Medals in various competitions till now. He is 6 years old and studying in class I. Bhavik is learning Taekwondo from Mr Satinder Singh of Onyx Taekwondo Academy, Panchkula. [responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”] Watch This Video Till End…. If You Interested in Property Please Free join us… www.propertyliquid.com
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.