Year: 2019
इस रोस्टर के तहत उसी किसान की सरसों की खरीद मण्ड़ी में की जाएगी, जिसका ब्यौरा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्टर्ड होगा
करनाल: उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने गुरुवार को बताया कि जिले में सरसों की समूचित खरीद के लिए हैफेड द्वारा तिथि व गांववार रोस्टर तैयार कर लिया गया है। खरीद जिला की एकमात्र मण्ड़ी घरौण्ड़ा में गुरूवार से प्रारम्भ हो गई है। इसके तहत प्रारम्भ के 3 दिन यानि 30 मार्च तक ओपन फारआल यानि जिले के किसी भी गांव का किसान मण्ड़ी में जाकर अपनी सरसों की फसल बेच सकता है। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से 18 अप्रैल तक सरसों की खरीद के लिए गांव के अनुसार रोस्टर बनाया गया है। इस रोस्टर के तहत उसी किसान की…
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 29 से 30 मार्च को जिला में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किये जायेंगे।
पंचकूला, 28 मार्च- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 29 से 30 मार्च को जिला में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किये जायेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य दंडाधिकारी विवके गोयल ने बताया कि 29 मार्च को मोरनी खंड के गांव बालू में इस तरह का शिविर लगाया जायेगा। इस शिविर में एडवोकेट आशीष कुमार और पैरा लिंगल वाॅलेंटियर शीश राम कानून पहलुओं की जानकारी देंगे। इसी प्रकार 30 मार्च को रायपुररानी खंड के गांव कसमपुर में आयोजित होने वाले शिविर में एडवोकेट पवन कुमार और पैरा लिगल वाॅलेंटियर जगदीश लोगों को कानूनी अधिकारों की…
चुनाव आचार संहिता व चुनाव खर्च पर नजर रखने के लिये गठित सभी टीमें सक्रिय रूप से निभाये अपनी ड्यूटी- जिला निर्वाचन अधिकारी
पंचकूला, 28 मार्च- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिये जिला में गठित की गई फलाईंग स्कवायर्ड, स्टैट्स्टिीकल सर्विलेंस टीमों, वीडियो विविंग व वीडियो सर्विलेंस टीमों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चुनाव आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिये सक्रिय रूप से अपनी ड्यूटी निभाये। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव खर्च पर भी निरंतर नजर रखे तथा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिये प्रयोग की जाने वाली शराब, उपहार व नकद राशि इत्यादि पर भी निरंतर नजर रखे। उपायुक्त आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में लोकसभा चुनावों से…
पंचकूला 28 मार्च- परीक्षा में मंगलसूत्र अथवा किसी भी प्रकार का धार्मिक चिन्ह ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध-डाॅ0 बलकार सिंह उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि 31 मार्च को जिला के 20 शिक्षण संस्थानों में 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली एच0सी0एस0 परीक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित की जा रही इस परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड, पैन और व्यक्तिगत पहचान का दस्तावेज ही ले जा सकेगा और अन्य कोई भी सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि…
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी मतदाता लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान 19 मई को मतदान करने के लिए अपनी पहचान हेतु मतदान केन्द्र पर अपना मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि यदि किसी कारणवश वोटर कार्ड उपलब्ध न हो तो पहचान हेतु – पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, राज्य/केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पास बुक, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय…
फरीदाबाद: फरीदाबाद के सहायक आयकर आयुक्त आदित्य प्रकाश भारद्वाज ने बुधवार को व्यापार मंडल के कार्यालय में आयोजित व्यापारियों को संबोधित करते हुए दी। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने की। इंकम टैक्स नियमों के नए कानूनों के अनुरूप 31 मार्च के बाद से कोई भी व्यक्ति अथवा संस्थान अपने पिछले साल की आयकर रिटर्न नहीं भर सकेगा। यदि वह इस तिथि के बाद अपनी रिटर्न भरता है तो उसे जुर्माना चुकाना होगा। फरीदाबाद के सहायक आयकर आयुक्त आदित्य प्रकाश भारद्वाज ने बुधवार को व्यापार मंडल के कार्यालय में आयोजित व्यापारियों को संबोधित करते हुए दी।…
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को यहां एक रोड शो किया और विश्वास जताया कि सत्तारूढ़ भाजपा राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। खट्टर ने कहा कि भाजपा राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा चलाये गये विकास कार्यों के आधार पर वोट हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि लोग फिर से हमारी नीतियों और कार्यक्रमों पर अपनी मोहर लगायेंगे। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर खट्टर राज्य में कई जनसभाएं और रोड शो करेंगे। अगले कुछ दिनों में खट्टर करनाल, झज्जर, भिवानी, कैथल और यमुनानगर जिलों में रोड शो और जनसभाएं करेंगे। वर्तमान में भाजपा के पास…
आईएफएसपीसीसीएफ की प्रबंध निर्देशक डाॅ0 अमरिंदर कौर जिला सचिवालय में गेंहू व सरसों की खरीद से संबंधित बिंदुओं को लेकर आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए
पंचकूला, 27 मार्च- आईएफएसपीसीसीएफ की प्रबंध निर्देशक डाॅ0 अमरिंदर कौर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला की तीनों मंडियों में गेंहू व सरसों की खरीद से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूूरा कर लें। उन्होंने कहा कि मंडियों में आवश्यक मरम्मत के साथ-साथ शौचालयों की सफाई, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता तथा बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिये भी सभी कार्य समय पर पूरा कर लें। डाॅ0 अमरिंदर कौर आज जिला सचिवालय में गेंहू व सरसों की खरीद से संबंधित बिंदुओं को लेकर आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने एसडीएम को एक अप्रैल को…
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए
पंचकूला, 26 मार्च- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिये जिला में किये गये प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिये बनाई गई अलग-अलग समितियों के सदस्यों से भी उनकी तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपने कार्य से संबंधित निर्वाचन आयोग की हिदायतों का सही प्रकार से अध्ययन कर ले ताकि ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। डाॅ0 बलकार सिंह आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा…
टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के खिलाफ सरकार बड़ा एक्शन,हुर्रियत नेताओं की संपत्ति होगी जब्त
टेरर फंडिंग मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, हुर्रियत नेताओं की संपत्ति होगी जब्त टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के खिलाफ बड़ा एक्शन होने वाला है। सरकार अब इन नेताओं की संपत्ति को जब्त करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादी ग्रुपों को फंडिंग मामले में शामिल 11 नेता सरकार के निशाने पर हैं। अब सरकार ने हुर्रियत नेताओं की प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी। सरकार इन हुर्रियत नेताओं की प्रॉपर्टी की जांच कर रही है। इन नेताओं पर फंडिंग के जरिए करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाने का आरोप है। इन नेताओं पर आतंक की फंडिंग के…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.