Year: 2019
Chandigarh, Dec 10 Changed lifestyle, junk food and drinking habits are majorly responsible for the declining fertility in males and females. Added to this late marriages and rampant use of alcohol has added to the problems. In such testing times IVF technology has come as a boon for the childless couple who yearn for children but could not conceive naturally due to one reason or another. Dr Nandita Palshetkar, President, Elect-FOGSI, Vice President of ISAR, Past President – IAGE & MOGS & Dr. Hrishikesh Pai, Ex Secretary General, FOGSI, M.D., F.C.P.S., F.I.C.O.G. M.Sc (USA) said during event Baby Catwalk held…
Chandigarh, December 10, 2019 To enthrall tricity’s poetry lovers, a multilingual mushaira was organized at the Mulk Raj Anand Auditiorium at Panjab University by the North Zone Cultural Center, Patiala in collaboration with Panjab University Alumni Association and Department of Urdu, Panjab University, with the likes of Shams Tabrezi and Ana Dehelvi. While the former is a prolific Urdu poet-writer cum stage announcer, the latter is a veteran poetess of global reputation. The event began with Dr. Ali Abbas reiterating how mushaira is a dying art and needs to be rescued by its connoisseur’s and admirers.…
खाद्य एवं औषधि विभाग ने व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ आज जिला पंचकूला में स्थित विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण किया गया
पंचकूला, 10 दिसंबर- खाद्य एवं औषधि विभाग ने पंचकूला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभाष चन्द्र, पंचकूला, डाॅ0 गौरव शर्मा खाद्य सुरक्षा प्रधिकारी, पंचकूला व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ आज जिला पंचकूला में स्थित विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण किया गया और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत निम्नलिखित खाद्य पदार्थो के नमुने लेकर खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण हेतू भेजे गए। निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थो/ जो खाने योग्य नहीं थे को नष्ट करवा दिया गया…
घग्घर नदी को ठोस कचरे के प्रदूषण से निजात दिलाकर उसका कायाकल्प करने को लेकर एनजीटी राज्य स्तरीय बैठक
पंचकूला, 10 दिसंबर- घग्घर नदी को ठोस कचरे के प्रदूषण से निजात दिलाकर उसका कायाकल्प करने को लेकर राष्ट्रीय हरित न्यायधिकरण (एनजीटी) के अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस प्रीतमपाल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैठक पीडब्लूडी गेस्ट हाऊस सैक्टर-1 के सभागार में हुई। बैठक में घग्घर नदी का स्वरूप सुधारने के लिए जस्टिस प्रीतमपाल ने अधिकारियों से घर-घर जाकर ठोस कचरा एकत्रित कर गीले और सुखे कचरे को अलग-अलग कर निस्तारण करने, प्लास्टिक कचरे का उचित प्रबंधन करने तथा घग्घर नदी के किनारों पर गिरने वाले कचरे के संवेदनशील कचरे की पहचान और उसके निस्तारण की व्यवस्था करने, कचरा इक्कठा…
दिल्ली पुलिस की मोस्ट-वांटेड लिस्ट में शामिल एक अपराधी को सोनीपत जिले से काबू करने में सफलता हासिल की है।
पंचकूला 10 दिसंबर – हरियाणा पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की मोस्ट-वांटेड लिस्ट में शामिल एक अपराधी को सोनीपत जिले से काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल और छः जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिला सोनीपत के ललहेड़ी निवासी मोनू के रूप में हुई। गिरफ्तार आरोपी वर्ष 2019 में दिल्ली पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के बाद फरार चल रहा था। दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम भी घोषित…
जनता की समस्याओं का मौके पर ही निदान करने के लिए जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है – उपायुक्त
पंचकूला, 10 दिसंबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता की समस्याओं का मौके पर ही निदान करने के लिए जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। इस जनता दरबार की अध्यक्षता हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता करेगें। उन्होंने बताया कि इस जनता दरबार का आयोजन 13 दिसंबर को प्रातः 11 बजे बरवाला स्थित सामुदायिक केंद्र में किया जाएगा। जो भी शिकायत कर्ता अपनी शिकायते प्रस्तुत करना चाहता है, वह सामुदायिक केन्द्र में उपस्थित होकर अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकता है । जनता दरबार का उद्देश्य मौके पर ही लोगांे की शिकायतांे…
युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है।
सिरसा, 10 दिसंबर। हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में रोजगार विभाग द्वारा आज स्थानीय महाराजा अग्रसैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 10 से भी अधिक प्राईवेट नियोजकों ने भाग लिया और 117 प्रार्थीयों को प्राथमिक चयन किया। सहायक रोजगार अधिकारी पंकज ने बताया कि इस मेले में पुखराज हैल्थकेयर, डीसीएम टेक्सटाईल्स, एसपीएस होस्पिटल, पुनियां होस्पिटल, दी टाईम्स प्रिंट मीडिया, गर्ग मोटर्स, एचडीएफसी इंश्योरेंश, एसबीआई इंशोयरेंश, गणपति बायोटैक,…
सरकारी कर्मचारियों व दफ्तरों में भ्रष्टाचार को खत्म करने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के इतिहास में पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 2003 से घोषित 9 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उनमूलन दिवस पर आज पंचकूला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया
प्ंचकूला, 9 दिसंबर- सरकारी कर्मचारियों व दफ्तरों में भ्रष्टाचार को खत्म करने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के इतिहास में पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 2003 से घोषित 9 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उनमूलन दिवस पर आज पंचकूला में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर श्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शीघ्र ही एक अलग से भ्रष्टाचार विरोधी प्रकोष्ठ स्थापित करने और हर विभाग में छापों के दौरान छापा टीम के सभी सदस्यों के लिए शरीर कैमरा अनिवार्य करने की घोषणा की।पंचकूला के सैक्टर-1 स्थित लोक…
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में ज़िला स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता व मेले का आयोजन किया गया।
पंचकूला, 9 दिसंबर ( ) हरियाणा विद्यालय शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में ज़िला स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता व मेले का आयोजन किया गया। इसमें व्यावसायिक शिक्षा के विषयों पर आधारित ज़िला स्तरीय प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें ज़िले के 28 विद्यालयों के 170 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त जिला उपायुक्त मनिता मलिक ने किया। उप ज़िला शिक्षा अधिकारी निरुपमा कुश ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर समारोह में शिरकत की। अतिरिक्त ज़िला उपायुक्त मनिता मलिक ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही सपना…
सतलुज पब्लिक स्कूल सैक्टर 4 पंचकूला में न्यू समाज सेवा सोसायटी द्वारा वर्मा डेंटल अस्पताल मनीमाजरा के सहयोग से निःशुल्क दाँतों की जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
पंचकूला, 9 दिसंबर ( News 7 World ) : सतलुज पब्लिक स्कूल सैक्टर 4 पंचकूला में न्यू समाज सेवा सोसायटी द्वारा वर्मा डेंटल अस्पताल मनीमाजरा के सहयोग से निःशुल्क दाँतों की जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल मधुरिमा सराय ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। सोसायटी की तरफ से पैट्रन इं. एस.के.जैन ने मुख्यातिथि की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यातिथि द्वारा सोसायटी के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि समाज में जाग्रति पैदा करने के लिए यह एक प्रशंसनीय कदम हैं। उम्मीद की जाती हैं कि आने वाले समय…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.