Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

वित विभाग के संयुक्त निदेशक श्री एम0के0 गुप्ता लघु सचिवालय के सभागार में पेपर रहित व्यवस्था के बारे में अधिकारियों को जानकारी देते हुए।

वित विभाग के संयुक्त निदेशक श्री एम0के0 गुप्ता लघु सचिवालय के सभागार में पेपर रहित व्यवस्था के बारे में अधिकारियों को जानकारी देते हुए।

पंचकूला, 23 दिसम्बर-    लघु सचिवालय के सभागार में  हरियाणा वित्त विभाग द्वारा जिला खजाना व उप-खजाना, पंचकूला के अधीनस्थ सभी डी0डी0ओ0 को पेपर रहित व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रशिक्षण व आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। 

वित विभाग के संयुक्त निदेशक श्री एम0के0 गुप्ता लघु सचिवालय के सभागार में पेपर रहित व्यवस्था के बारे में अधिकारियों को जानकारी देते हुए।

बैठक में वित विभाग के संयुक्त निदेशक श्री एम0के0 गुप्ता, प्रोग्रामर श्रीमति सौनल गौड, सुनील बहल व श्री जगदीश मैहन्दीरत्ता, टैक्निकल डायरैक्टर एन0आई0सी0 द्वारा  प्रदान की गई। श्री गुप्ता ने बताया कि वित्त विभाग हरियाणा के दिशा निर्देश के अनुसार दिसम्बर माॅह का वेतन 01-01-2020 से जिला पंचकूला के वेतन संबधी बिलों को पूर्ण रूप से पेपर रहित कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि खजाना कार्यालय, पचंकूला इसके लिए आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर चुका है। अब भविष्य में डिजिटल हस्ताक्षर ई-वाऊचर (पेपर रहित) ही मान्य होगें जिससे खजाना कार्यालय में विभागों के सन्देशवाहक के द्वारा बिलों का आदान-प्रदान करने की आवश्यकता समाप्त हो जायेगी जिससे सम्बन्धित विभाग का कार्य भी बाधित नही होगा। सरकार की इस गतिविधि से कार्य में अत्यन्त गतिशीलता आयेगी। सरकार का यह कदम स्वच्छ वातावरण के अनुकूल तथा काफी किफायती भी होगा। इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान लगभग 400 डी0डी0ओ0/उनके कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया। इससे सभी विभागों के पेपर आदि पर होने वाला खर्च भी नियन्त्रित होगा। सरकार के इस कदम से विभागों के कर्मचारियों में खुशी का माहोल है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

पंचकूला एमडीसी सैक्टर 5 स्थित शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल की ताईक्वांण्डों खिलाडी कु0 अनिका ने 65वें राष्ट्रीय स्कूूल खेलों में कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का गौरव बढाया है।

पंचकूला एमडीसी सैक्टर 5 स्थित शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल की ताईक्वांण्डों  खिलाडी कु0 अनिका ने 65वें राष्ट्रीय स्कूूल खेलों में कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का गौरव बढाया है।

पंचकूला 23 दिसम्बर  पंचकूला एमडीसी सैक्टर 5 स्थित शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल की ताईक्वांण्डों  खिलाडी कु0 अनिका ने 65वें राष्ट्रीय स्कूूल खेलों में कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का गौरव बढाया है। राष्ट्रीय स्तर पर स्कूूल खेलों में ईनाम जीतो तथा पदक पाओ प्रदेश की खेल नीति को चरितार्थ करते हुए खिलाडी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

पंचकूला एमडीसी सैक्टर 5 स्थित शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल की ताईक्वांण्डों  खिलाडी कु0 अनिका ने 65वें राष्ट्रीय स्कूूल खेलों में कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का गौरव बढाया है।

ताईक्वांण्डों एकेडमी कोच प्रदीप मलिक ने बताया कि यह जिला खेल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी की विशेषकर लड़कियों के प्रति खेल एवं शिक्षा की ओर अग्रसर सकारात्मक सोच का परिणाम है। यह बेटियों को आगे बढने की प्रेरणा देता है। भारतीय स्कूल गेम्स फैडरेशन द्वारा 65वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स 2019 का मध्य प्रदेश के विदिशा में 17 से 22 दिसम्बर तक आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के 22 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें कु0 अनिका ने कांस्य पदक व दो अन्य खिलाड़ियों ने रजत पदक हासिल किए।  

कु0 अनिका ने 38 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच प्रदीप मलिक, अभिभावक एवं प्रदेश की खेल नीति को दिया है। कु0 अनिका का मुख्य ध्येय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पदक हासिल करना है। इसके लिए वह निरंतर अभ्यासरत है। इससे पहले कुरूक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल खेलों एवं चण्डीगढ में आयोजित ओपन टूर्नामंेट में भी कु0 अनिका ने स्वर्ण पदक हासिल किये। इसके अलावा भी ताईक्वाण्डों खिलाड़ी कई प्रतियोगिताओं में रजत पदक एवं स्थान हासिल कर चुकी है।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 31 मार्च 2020 तक सभी कृषि पंप उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज माफी की एक योजना शुरू की है।

पंचकूला, 23 दिसम्बर- इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच ने बताया कि सभी कृषि पंप उपभोक्ता इस सरचार्ज योजना की सुविधा का लाभ उठाने के लिये उपमंडल कार्यालय में संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता इसके लिये  31 दिसम्बर से पहले किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 9.30 से 1.30 बजे तक संपर्क कर सकते है। इसके लिये उपभोक्ताओं को अपने आधार पत्र की प्रति साथ लेकर आनी होगी। उन्होंने बताया कि उपभोगता कृषि ट्यूब बिल साथ ले कर उप-मंडल कार्यालय संपर्क करें। अपना बकाया बिजली बिल जमा करें। योजना से लाभ प्राप्त करें। नियम के अनुसार सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

खेल एवं युवा कार्यक्रम तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री संदीप सिंह 26 को जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सुनेंगे जन शिकायतें-

पंचकूला,23 दिसम्बर- हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री संदीप सिंह की 26 दिसंबर को प्रातः 10 बजे लघु सचिवालय के जिला सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए इसमें रखी गई शिकायतों पर सुनवाई करेंगे।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री संदीप सिंह की 26 दिसंबर को प्रातः 10 बजे लघु सचिवालय के जिला सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और समिति के समक्ष रखी जाने वाली शिकायतों की सुनवाई करेंगे। इन शिकायतों के समाधान के लिए वे संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। उपायुक्त ने सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्षों को निर्धारित तिथि व समय पर जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

4000 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ दो युवक काबू

सिरसा, 23 दिसम्बर…………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने विभिंन क्षेत्रो से गस्त व चैकिंग के दौरान दो युवकों को 4000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान
गांव पाना क्षेत्र से एक युवक को 3500 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान सोनू सिंह पुत्र बलजीत सिंह वासी गिदडवा हाल सिंगेवाला भटिण्ड़ा पंजाब के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली पुलिस टीम के प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया
की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर इस संबंध में दो लोगो के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।उन्होने बताया की सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक राजबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव पाना क्षेत्र में मौजूद थी इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबु कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 3500 नशीलीं प्रतिबधित गोलियां बरामद हुई । वहीं एक अन्य घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान मण्ड़ी कालांवाली क्षेत्र से एक युवक को 500 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान प्रवीण कुमार उर्फ कृष्ण पुत्र सतपाल वासी वार्ड़ न.8 कालांवाली के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली पुलिस टीम के प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर इस संबंध में दो लोगो के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है ।उन्होने बताया की सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक जागर
सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान मण्डी कालांवाली क्षेत्र में मौजूद थी इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबु कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 500 नशीलीं प्रतिबधित गोलियां बरामद हुई । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के

दौरान इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

9 ग्राम हेरोइन सहिंत महिला गिरफ्तार

सिरसा, 23 दिसम्बर ……… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान इंद्रा नगर मण्ड़ी डबवाली क्षेत्र से एक महिला को 9 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की महिला की पहचान कमलदीप कौर पत्नी गुरपाल सिंह के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी दिलबाग सिह ने बताया की गिरफ्तार की महिला से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर कि तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की एंटी नारकोटिक्स सैल पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान इंद्रा नगर मण्ड़ी डबवाली क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रही महिला ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर तलाशी लेने पर उक्त महिला के कब्जा से 9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।
गिरफ्तार की गई महिला को अदालत में पेश किया गया और जंहा से उस न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

12 वें पिंजौर विरासत महोत्सव

12 वें पिंजौर विरासत महोत्सव

पिंजौर, 22 दिसम्बर- हरियाणा पर्यटन निगम के अध्यक्ष रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि  सरकार  99 करोड़ की केन्द्रीय सहायता से कुरूक्षेत्र के 48 कोसीय क्षेत्र के कृष्णा सर्किट का विकास करने में लगी है जिससें यह क्षेत्र पर्यटन में अंतर्राष्ट्रीय  मानचित्र पर अपनी नई पहचान स्थापित करेगा। श्री गोलन आज यहां 12 वें पिंजौर विरासत महोत्सव के समापन अवसर पर बोल रहे थे।   

उन्होंने कहा कि इस योजना के द्वारा 48 कोस के तीर्थों का सौन्दर्यकरण हो रहा है। पर्यटन क्षेत्र के इस विकास से जहां रोजगार के नए अवसरो का सृजन होगा वहीं इससे हमें अपनी संस्कृति की गौरव गाथा को स्थापित करने का भी अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि आज की नई पीढी के लिए इस महान संस्कृति को जानने की बहुत अधिक जरूरत है। संस्कृति से ही संस्कार उत्पन्न होते है और इस तरह के मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान को युवाओं को पुनः करवाते है। संस्कृति के बिना समाज शुष्क और कठोर हो जाता है।  इस तरह के मेेलों के बगैर समाज निर्दयी और क्रूर हो जाएगा। पिंजौर मेले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 12 वर्ष पूर्व आंरभ हुए इस मेले में क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित की है। इससे स्थानीय कलाकारों तथा स्कूलीं बच्चों अपनी प्रतिभा प्रदिर्शत करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। उन्हें जानकर बढी प्रसन्नता रही की इस मेेले में सारा दिन लोगोें की गहमा- गहमी रही  और फवारो के दोनों ओर के पथों पर लोक कलाकरों ने पर्यटकों का जम कर मनोरजंन किया। उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के मेलों का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि उन क्षेत्रों की कला व संस्कृति को भी उभारा जा सके। उन्होंने ने कहा कि इस तरह के मेलों के आयोजन से पर्यटन क्षेत्र के अलावा गरीब शिल्पकारों को भी अपनी शिल्प कला को प्रस्तुत करने व उन्हें बिक्री करने का अवसर प्राप्त होता है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिती में सुधार आता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज के हर वर्ग को लाभ होता है। इसलिए यह आयोजन होते रहने चाहिए। 

महोत्सव में बाॅलीवुड की प्लेबैक गायिका मधुश्री ने अपने सुरो के द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया । कार्यक्रम में सारा दिन हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के लोक कलाकारों ने अपने गीतो और नृत्य से समां बांधे रखा। 

इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन, महानिदेशक राजीव रंजन, प्रबंध निदेशक विकास यादव, पंचकूला की अतिरिक्त मनिता मलिक भी उपस्थित थी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Revelries mark culmination of Pinjore Heritage Festival

22nd December, 2019

Revelries mark culmination of Pinjore Heritage Festival

Fervour and excitement marked the concluding day of the 12th Pinjore Heritage Festival as the young and old, both, reached the majestic Pinjore Gardens in droves on a bright Sunday. The vibrant ambience of the Festival blended with entertaining cultural programmes, interesting competitions for school students and engaging activities promised a great outing for visitors on a pleasant Sunday morning.

Revelries mark culmination of Pinjore Heritage Festival


Speaking on the occasion, Sh. Vikas Yadav, Managing Director, Haryana Tourism Corporation further added that the Festival is an eagerly awaited calendar event and this year too, it has garnered a great response from people.

Revelries mark culmination of Pinjore Heritage Festival


Throughout the day visitors thronged the unique feature created at the Festival, the Apna Ghar of Haryana to catch a glimpse of the weavers, potters and ironsmiths demonstrating their skills. They also lapped up their economically-priced handmade products. Jameel Khan from Panchkula showcased the hand woven daris, floor mats etc made of sheep wool. He says this is his traditional profession and his family has been engaged in this art since generations. People
looking to spruce up their decor with some ethnic items, Jameel Khan has everything to offer. Another unique attraction is the collection of vintage coins and stamps on display. The speciality of this particular exhibition is that the collection of currency notes with the number 786, coins stacked in serial number and many other vintage postal stamps and card each with a unique order of collection.

Revelries mark culmination of Pinjore Heritage Festival


The masqueraders emoting as Lord Krishna, Bhole Shankar, Kaali Mata and Lord Hanuman were also a centre of attraction at the Festival, as their nuances and mannerisms amused many. Visitors lined up to get pictures and selfies clicked with them. Rajasthan-based siblings Shamshad, Firoz and Farid Khan belong to a Rajasthani Muslim community came all the way to the Festival to perform as masqueraders (bahrupias). Shamshad tells that this is an art passed on
to them from their previous generations and now they improvise their skills to match the need of the changing times. From being spies to Kings at one time and now they are hardcore entertainers and people like to click selfies with them.


Students from various schools showed an enthusiastic participation for fancy Dress, Face Painting and Mehndi competitions. Hundreds of school children took part in these competitions. Each student presented the best of their creativity in the various competitions.

Revelries mark culmination of Pinjore Heritage Festival

Revving up the entertainment quotient, the selfie points of Mughal Style cut-outs are a major attraction for youngsters. Also making a style statement is the stall where people are lining up to get traditional Pugris (head gear) tied. The giddha, bhangra and Ghoomar, Himachali Nati dancers from the North Zone Culture Centre, Patiala gave riveting performances and kept the visitors glued to every individual performance. The Baazigar team from Punjab performed daredevil acrobats and attracted large crowds throughout their performance.

The Crafts Bazaar was another crowd puller, as people got to shop from an array of pocket- friendly handlooms and handicraft stalls set up at the Festival. The visitors enjoyed mouth- watering dishes and street food at the Food Court.

Shri Randhir Singh Gollen, Chairman, Haryana Tourism Corporation, drew curtains on the 12th Pinjore Heritage Festival at Pinjore Gardens on Sunday evening. A warm welcome was rendered to the Chairman, following which he lighted the lamp on stage in the gracious presence of Shri Kanwar Pal, Hon’ble Tourism Minister, Haryana, Shri Vijay Vardhan, Additional Chief Secretary, Tourism Haryana, Shri Rajeev Ranjan, Director General, Tourism, Haryana and Shri
Mukesh Kumar Ahuja, Deputy Commissioner, Panchkula


Sh. Vijai vardhan extended a hearty welcome to the Governor and all the dignitaries present on the occasion. Shri Randhir Singh Gollen complimented the efforts of Haryana Tourism in organising of this Festival and he further added that this Festival reflects the true heritage and culture of the state. Governor, Haryana also interacted with the folk artistes performing for the evening cultural programme at the Festival.


Following which the famous Bollywood Singer Madhushree gave a mesmerizing live performance. She sang to a packed house and sang medley of numbers. The crowds swayed her famous songs sung along her with the star word by word.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 26 दिसंबर को

सिरसा, 22 दिसंबर।


उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन 26 दिसंबर को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल करेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के अधिकारी निश्चित स्थान व तय समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

जलसा 2019, महा प्रतिभा शो का अयोजन

News 7 World :

Panchkula:


22, Dec.2019 को अपांग सेवा संस्थान के द्वारा यवनिका पार्क में करवाया गया।

जलसा 2019, महा प्रतिभा शो का अयोजन

जलसा 2019, महा प्रतिभा शो का अयोजन

जलसा 2019, महा प्रतिभा शो का अयोजन

Sanstha se G.S. Sandhu (Chairman)


Shikha Verma, Amar Verma (Director)

जलसा 2019, महा प्रतिभा शो का अयोजन

बताया कि जलसा 2019, मुख्य हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में ऐ दिल है मुश्किल, गायन, अभिनय और मॉडलिंग के लिए 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया है। सभी को रीफ्रेशमेंट, उपहार, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिऐ गए। संस्था ने नव वर्ष और क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।

Special Guest
Suchika Arora
Sandeep Saini
Sonu Singh
Show Stopper
Miss Shamili
Miss Inderpreet Luthra
Adil Ali

Support by
Mrs Annu ji

Mr. Rocky Tapiya
Fashion Show Choreographer

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!