Month: December 2019
सिरसा, 5 दिसंबर। हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने गुरुवार को अपने निवास पर आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। बिजली मंत्री ने इस दौरान जिला के विभिन्न गांवों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं सुनाई। ग्रामीणों ने पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क से संबंधित शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौपते हुए जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल बना कर कार्य करें और लोगों की सममस्याओं को…
सिरसा, 4 दिसंबर। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में डिस्ट्रिक लेवल सर्विलांस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने मच्छर जनित रोगों (मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया) की रोकथाम व नियंत्रण तथा तम्बाकू नियंत्रण बारे विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग को कहा कि सभी वाटर वक्र्स में क्लोरिनेशन करवाना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को शुद्ध व कीटाणु रहित पेयजल मिले। उन्होंने कहा कि इस मौसम में मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया के मामले बढ…
Chandigarh, December 4, 2019 The third day of 21days’ National Program on Assessment and Management of Children with Learning Disabilities from 2nd to 22nd December 2019, organised by Centre for Academic Leadership and Education Management (CALEM), Department of Education, Panjab University, Chandigarh was initiated by Prof Raj K. Gupta (Program Coordinator). In thefirst technical session, Ms. Apoorva Panshikar from SNDT Women’s University, Mumbai informed the participants about meaning, signs and symptoms of Dyslexia. She explained about the areas of assessment in the second session. She stressed that parents often find it hard to accept that there is a real problem…
जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक नीरज शर्मा बरवाला की सब्जी मण्डी में प्याज का स्टाॅक चैक करते हुए।
पंचकूला, 4 दिसंबर- खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा नीरज शर्मा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक पंचकूला, सुरेश निरीक्षक, राजकुमार निरीक्षक, नन्द लाल उप निरीक्षक संयुक्त टीम बनाकर पंचकूला जिले में प्याज की जमाखोरी से संबंधित छापेमारी की गई। इस दौरान मै0 खुराना टैªडिंग क0 सैक्टर- 20 पंचकूला, सब्जी मण्डी बरवाला, पी पी फूडस प्रा0 लि0 खंगेसरा, श्री सांई जी कोल्ड स्टोर बरवाला, कटारिया कोल्ड स्टोर रियोड, रायपुर खण्ड और कालका उपमण्डल के खुदरा विक्रेता का निरीक्षण किया गया। सरकार द्वारा प्याज की स्टाॅक मात्रा थोक विक्रेता के लिये 250 क्विंटल और खुदरा विके्रता के लिये 50 क्ंिवटल निर्धारित की गई…
MCC to organize declamation contest among school students to commemorate 550th Birth Anniversary of Sri Guru Nanak Dev ji
Chandigarh, December 4: – The Municipal Corporation Chandigarh is going to organize declamation contest among school students to commemorate 550th Birth Anniversary of Sri Guru Nanak Dev ji during mid of January, 2020. This was decided during a meeting of the implementation committee constituted for conducting activities of 550th birth anniversary of Sri Guru Nanak Dev Ji held here today under the chairmanship of Sh. Hardeep Singh, Senior Deputy Mayor and attended by other members of the committee namely Smt. Ravinder Kaur Gujral, Sh. Mahesh Inder Singh Siddhu, Sh. Jagtar Singh, Sh. Gurpreet Singh Dhillon, Maj. Gen. M.S. Kandal and concerned officers of…
Chandigarh, December 4:- The Municipal Corporation Chandigarh today conducted final draw of lot for street vendors under Non Essential Service Providers (NESP) category successfully. The draw of lot was conducted under the supervision of Sh. Anil Kumar Garg, Additional Commissioner, Sh. Tejdeep Singh Saini, PCS as Judicial Megistrate, Sh. Vivek Trivedi, Social Development Officer, NULM, Sh. Sunil Dutt, Incharge, Enforcement wing of MCC, Smt. Sangeeta Vardhan, Town Vending Committee member and other concerned officials of MCC. Approximate 500 street vendors took part in the draw of lot held in the MCC office premises, here today. The draw of lot held in…
गीता की सार्वभौमिकता एवं सार्थकता निसंदेह भारत को गौरवशाली बनाती है : डीईओ राजेश चौहान
सिरसा, 4 दिसंबर। अंतर्राष्टï्रीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय खैरपुर में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की श्रीमद् भगवद गीता पर आधारित जिला स्तरीय भाषण, संवाद, प्रश्रोत्तरी, श्लोकोच्चारण व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी बूटा राम ने की। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के…
सिरसा, 4 दिसंबर। हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करवाने हेतु समय-समय पर रोजगार मेले लगवाए जा रहे हैं। इसी मुहीम के तहत जिला रोजगार कार्यालय सिरसा द्वारा 10 दिसंबर 2019 को प्रात: 10 बजे महाराजा अग्रसैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में एक रोजगार मेेले का आयोजन किया जाएगा। सहायक रोजगार अधिकारी पंकज ने बताया कि इस रोजगार मेले में विभिन्न प्राईवेट कम्पनियां भाग लेगी जिसमें मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, नर्सिंग स्टॉफ, सुपरवाईजर, सिक्योरिटी ऑफिसर व अन्य तकनीकी पदों व…
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के द्वारा 14 जनवरी 2020 तक आयोजित होने वाली स्नातक व स्नातकोतर परीक्षाओं को शांंतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग द्वारा परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू करने के आदेश पारित किए गए हंै।
सिरसा, 4 दिसंबर। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के द्वारा 14 जनवरी 2020 तक आयोजित होने वाली स्नातक व स्नातकोतर परीक्षाओं को शांंतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग द्वारा परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू करने के आदेश पारित किए गए हंै। जिलाधीश ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति इक्टठा नहीं हो सकते। केवल ड्यूटी करने वाले कर्मचारी व अधिकारी ही प्रवेश कर सकते है। परीक्षाओं को नकल रहित संचालन के लिए परीक्षा…
ग्राम पंचायत रंगड़ीखेड़ा के सरपंच पद के उप-चुनाव 2020 के मद्देनजर मतदाता सूचि पुन:निरीक्षण कार्यक्रम जारी
सिरसा, 4 दिसंबर। राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा पंचकूला द्वारा विधानसभा मतदाता सूचि के आधार पर खंड सिरसा की ग्राम पंचायत रंगड़ीखेड़ा के सरपंच पद के उप-चुनाव 2020 को सम्पन्न करवाने के लिए मतदाता सूचि पुन:निरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) राजेंद्र सिंह ने बताया कि मतदाता सूचियों का पुन: निरीक्षण किया जा रहा है जोकि 5 से 10 दिसंबर तक होगा जिसके तहत जिस व्यक्ति की आयु 18 वर्ष हो और उनका मतदाता सूची में…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.