Month: December 2019
Chandigarh, December 7:- Sh. Rajesh Kumar, Mayor of Chandigarh today started the renovation work of 3 floors of MCC building in sector 17, here today in presence of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Sh. Ravi Kant Sharma, area councilor, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, Sh. Sanjay Arora, Superintending Engineer, B&R and other officers of MCC. After unveiling the plaque, the Mayor and Commissioner performed “Bhumi Pujan” ceremony. The Mayor informed that the floors of MCC building from basement to 2nd floor will be renovated at a cost of Rs. 20.28 crores having 11230 Sq.ft. area at basement, 19495 Sq. ft. area at…
सिरसा, 7 दिसंबर। मुख्यअतिथि ने विभिन्न विभागों व संस्थाओं की प्रदर्शनी स्टॉलों के अवलोकन के दौरान सामूहिक प्रयास की कि सराहना उपमंडल अधिकारी ना. जयवीर यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने हरियाणा की पावन धरा से पूरे विश्व को अमूल्य गीता ज्ञान दिया जो हजारों वर्षों से मानव समुदाय को नई राह दिखा रहा है। गीता हमें जीवन जीना सीखाती है और जीवन की समस्त समस्याओं का समाधान गीता ग्रंथ में मिलता है। श्री यादव आज स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय गीता…
जिला पुलिस से सेवा निर्वृत हुए पुलिस कर्मियों के सम्मान में हुआ समारोह सिरसा। पुलिस कर्मचारियों के हित के लिए कल्याणकारी योजनाए लागू कर उनकी भलाई करना पहली प्राथमिकता है, ताकि पुलिस कर्मी वगैर किसी तनाव के अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वाहन कर सके। उक्त विचार सिरसा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने जिला पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियो की पुलिस लाईन सिरसा में आयोजित वेलफेयर मीटिंग के दौरान व्यक्त किए । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस के विभिन्न थाना चौकियों पुलिस लाईन व पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आए हुए पुलिस कर्मियों से…
सिरसा। जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रो से गश्त व चैकिंग के दौरान चार युवकों को 1400 नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है। प्रथम घटना में नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान टी प्वाइंट गदराना गांव सुखचैन क्षेत्र से एक युवक को 800 नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान जगराज सिंह उर्फ राजा पुत्र बलविंद्र सिहं निवासी सुखचैन के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए नारकोटिक्स सैल सिरसा…
News 7 World Exclusive : Chandigarh: I went for a cup of coffee at Dunkin Donuts, saw a stranger totally engrossed, leaning over coffee table with some paper scattered all over the table. There was a colour box and few empty coffee cups. I got curious went closer and found some one totally aloof from the surrounding busy in his work, doing painting and having sip of coffee. His activity made me curious, I felt excited though I did not feel like disturbing him but my excitement got better of me. Asked him curiosly “how could you manage such creative…
गीता महोत्सव प्रदर्शनी आमजन के लिए बनी अध्यात्मिक ज्ञान व विभागीय सेवाओं की जानकारी का केंद
सिरसा, 7 दिसंबर। महिलाओं द्वारा बनाए गए घरेलू उत्पाद बने आकर्षण का केंद्र, लोग जानकारी के साथ-साथ कर रहे हस्त निर्मित उत्पादों की जमकर खरीददारी चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हाल में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम जिलावासियों के लिए उत्सव का केंद्र बना हुआ है। गीता महोत्सव में लगी प्रदर्शनी में लोगों को अध्यात्मिक ज्ञान के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी मिल रही है। आमजन के लिए अध्यात्मिक ज्ञान व विभागीय सेवाओं की जानकारी का केंद्र बनी हुई है। गीता महोत्सव…
चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में चल रहे गीता जयंती समारोह में दूसरे दिन लोगों का उमड़ा हुजूम
सिरसा, 7 दिसंबर। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन गीता ज्ञान व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से रुबरु होने के लिए आमजन का तांता लगा रहा। 7 दिसंबर को अलसुबह ही चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में लोग व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचना शुरु हो गए। समारोह के आयोजन स्थल पर विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉलों को निहारते हुए जानकारी जुटाते रहे। समारोह की शान बनी सैल्फी स्टॉल पर लगी भीड़ देखते ही बनती थी। हर कोई सैल्फी प्वाइंट पर सैल्फी लेने को आतुर और अपनी बारी का इंतजार…
Smt.Amarjeet Narang को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !
Chandigarh: News 7 World :- 07-12-2019 Smt.Amarjeet Narang को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ ! Watch This Video Till End…. Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
गीता जंयती महोत्सव के अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल सैक्टर-1 से गीता के संदेश का प्रचार करने वाली एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पंचकूला, 6 दिसंबर- गीता जंयती महोत्सव के अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल सैक्टर-1 से गीता के संदेश का प्रचार करने वाली एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि भगवदगीता का प्रचार करने से अधिक पुण्य का कोई कार्य नहीं है। भगवदगीता को भगवान श्री कृष्ण ने उनके महान भगत अर्जुन को युद्ध के मैदान में प्रदान किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में सतत संघर्ष चलते रहते है। इन सभी संघर्षो के बीच डटे रहने की प्ररेणा भगवदगीता से प्राप्त होती है। भगवदगीता मन के भीतर…
गृह रक्षी विभाग के 6 दिसम्बर 2019 को स्थापना दिवस के अवसर पर हरियाणा गृह रक्षी विभाग के संयुक्त प्रशिक्षण संस्थान, पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया।
पंचकूला, 6 दिसंबर- गृह रक्षी विभाग के 6 दिसम्बर 2019 को स्थापना दिवस के अवसर पर हरियाणा गृह रक्षी विभाग के संयुक्त प्रशिक्षण संस्थान, पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें माननीय श्री एस0 के0 जैन, आई0पी0एस0 अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, गृह रक्षी एवं नागरिक सुरक्षा मुख्य अतिथि के रूप में व विभाग के श्री अशोक श्योराण, पुलिस अधीक्षक, श्री वी0के0 श्योराण, श्री संजीव कुमार, सीनियर स्टाफ आॅफिसर, श्री विजेन्द्र सिंह, जिला आदेशक के अतिरिक्त अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों सहित स्वयं सेवकों द्वारा भाग लिया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा ध्वजारोहण से किया गया। इसके…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.