Month: December 2019
सिरसा, 13 दिसम्बर ……… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला की नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने विभिंन क्षेत्रों से गस्त व चैकिंग के दौरान मोटर साईकिल सवार तीन युवकों से 15 ग्राम हेरोइन बरामद कि है । प्रथम घटना में एंटी नारोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान मंणी कालांवाली क्षेत्र से मोटर साईकिल सवार दो युवको को 10 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवको की पहचान बलवीर सिंह पुत्र मेजर सिंह व गगनदीप पुत्र हंसराज वासियान दादू के रुप में हुई है । इस संबंध…
सिरसा,13 दिसम्बर………जिला की बड़ागुढा थाना पुलिस ने गांव लकड़ावाली में बीती 3 सितम्बर को हुई चोरी की घटना के दुसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने पकड़े गए आरोपी कुलबंत पुत्र जगदेव सिंह वासी लकड़ावाली कि निशान देही पर चोरी शुदा 13 हजार रुपये कि नगदी भी बरामद कर ली है । इस संबध में जानकारी देते हुए बड़ागुढा थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि इस घटना के एक आरोपी राम सिंह पुत्र चरण सिंह वासी लकड़ावाली को पहले ही गिरफ्तार कर चोरी शुदा 7 हजार रुपये कि राशि व एक मोबाईल फोन बरामद किया जा…
उर्जा सरंक्षण के बारे आमजन को किया जाएगा जागरूक सिरसा 13 दिसम्बर……. आगामी 15 दिसंबर को जिला पुलिस व स्थानीय प्रशासन द्वारा शहर के बीचों बीच स्थित सुभाष चौक पर है राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इस सबंध में डीएसपी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सुबह 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक होगा । उन्होंने यह भी बताया कि यह राहगिरी कार्यक्रम का इस बार का थीम होगा उर्जा सरंक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करना । डीएसपी श्री राजेश कुमार ने बताया कि राहगिरी कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को नशे जैसी बुराई के…
Chandigarh, December 12, 2019 Professor Sanjay Chhibber of the Department of Microbiology, Panjab University, Chandigarh has been elected as the President of the ‘Society for Bacteriophage Research and Therapy (SBRT)’ at the ongoing Annual Conference at Vellore Institute of Technology, Vellore from 12th to 13th December, 2019. The theme of the International Conference is “Paradigm Shift in Antimicrobial Therapy-Antibiotics to Bacteriophages” and is being attended by Scientists from India and abroad. The Conference is being supported by DST-SERB, DBT, CSIR, INSA, SFAM and other International agencies. Prof. Chhibber has done pioneering work on bacteriophage and…
Chandigarh, December 12:- The Chandigarh Smart City Ltd. has a focus on integrated development of the urban areas by keeping the restoration work of city heritage, making the city vibrant and clean, strengthening the infrastructure, and improving the service delivery. The CSCL has a vision to transform the urban development of the city with better infrastructure and improved digital services. This was the opening remarks given by Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh-cum-CEO, Chandigarh Smart City Ltd. during the “Urban Transformation Summit-Chandigarh” held here today in Hotel JW Marriot. The one-day event organised by Elets Technomedia Pvt. Ltd. in…
जिला परिषद की प्रधान रीतु सिंगला विकास समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।
पंचकूला, 12 दिसंबर प्रधान जिला परिषद रीतु सिंगला पंचकूला की अध्यक्षता में पंचकूला जिला के चारों खण्ड के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों, उपमण्डल अभियन्ता पंचायती राज, कनिष्ठ अभियन्ता, ग्राम सचिव व सरपंचों के साथ बैठक हुई। इस बैठक में कुमारी निशु सिंगल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्रीमति बबली शर्मा, उप-प्रधान तथा बाकी सभी सदस्य भी उपस्थित रहे। यह बैठक जिला परिषद, पंचकूला द्वारा जारी की गई राशि से गांवों में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बारे बुलाई गई। प्रधान जिला परिषद, पंचकूला द्वारा बैठक की अध्यक्षता की गई जिसमें उनके द्वारा सभी सरपंचों तथा सम्बन्धित अधिकारियों से उनके अपने-अपने…
राहगिरी कार्यक्रम में 15 दिसम्बर को आम जन को ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाएगा।
पंचकूला, 12 दिसंबर राहगिरी कार्यक्रम में 15 दिसम्बर को आम जन को ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाएगा। पुलिस, जिला प्रशासन व विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से 15 दिसम्बर को सुबह 8 से 10 बजे तक स्थानीय यवनिका पार्क सैक्टर-5 में राहगिरी कार्यक्रम आयोजित होगा। राहगिरी कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों हेतू ऊर्जा संरक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता होगी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। एसडीएम पंचकूला सुशील कुमार एवं एसीपी सतीश कुमार ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कॉन्फें्रस हॉल में राहगिरी कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हेतू आयोजित बैठक में कहा कि जिला…
स्वास्थ्य विभाग व आयुष्मान भारत द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पंचकूला, 12 दिसंबर- स्वास्थ्य विभाग व आयुष्मान भारत द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयुष्मान भारत को एक साथ पूरे भारत मे लॉन्च किया गया था और आयुष्मान भारत स्किम के फायदे से कोई छूट न जाये। इसी मकसद से कार्यक्रम किया गया। आयुष्मान भारत के तहत 1.80 लाख से कम आय और 5 एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिरिक्त सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि अभी तक 73683 मरीजो का उपचार 90 करोड़ 58 लाख का क्लेम दे चुके है…
राज्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष कुंदन मित्तल पीएनडीटी एक्ट की बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।
पंचकूला, 12 दिसंबर- स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक कार्यालय के सभागार में राज्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष कुंदन मित्तल की अध्यक्षता में पीएनडीटी एक्ट के क्रियांवयन को लेकर महानिदेशक एसबी कंबोज, निदेशक डीएन बागड़ी के साथ बैठक हुई। बैठक में श्री मिततल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में हो रहे अवैध लिंग जांच केन्द्रों पर शिकंजा कसने का अभियान तेज कर दिया है और इसी के परिणाम स्वरूप हरियाणा में वर्ष 2015 की तुलना में वर्ष 2019 में लिंगानुपात 872 से सुधरकर 920 पर आ गया है। यह बहुत बड़ी सफलता है लेकिन अभी मंजिल दूर है। हमें इस…
पंचकूला तथा राजकीय अ©द्य®गिक संस्थान पंचकूला द्वारा 17 दिसंबर को प्रातः 9ः30 बजे आईटीआईए सैक्टर-14 पंचकूला के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
पंचकूला, 12 दिसंबर- जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा राजकीय अ©द्य®गिक संस्थान पंचकूला द्वारा 17 दिसंबर को प्रातः 9ः30 बजे आईटीआईए सैक्टर-14 पंचकूला के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा ने बताया कि मेले में जिला पंचकूला व नजदीकी क्षेत्रों की कंपनियां प्रार्थियों को नौकरियां प्रदान करने हेतु आंमत्रित की गई है। आई.सी.आई.सी.आई बैंक, एम्बिट जाॅब, जोमेटो, ग्ल®बल सिक्योरिटीए ठैक् इंटरप्राइजए बर्क आॅट®ए पंच आॅट®ए स्टाइलमए एय¨न सिस्टम जैसी कंपनियां रोजगार मेले में शामिल होंगी जो कि न्युनतम दस हजार रूपये अथवा अधिक के शुरूआती वेतन पर नियमित…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.