Month: December 2019
सिरसा, 16 दिसम्बर…………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव मतड़ क्षेत्र से एक युवक को 170 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान रोही राम पुत्र हंसा सिंह वासी मतड़ के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर इस संबंध में दो लोगो के खिलाफ थाना रोड़ी में…
सिरसा, 16 दिसम्बर ……… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान मण्ड़ी डबवाली क्षेत्र से मोटर साईकिल सवार दो युवको को 8 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवको की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र सतपाल वासी सुन्दर नगर मण्ड़ी डबवाली व सुरेन्द्र उर्फ गांधी पुत्र जगदीश राय वासी वार्ड़ न.18 रविदास नगर मण्ड़ी डबवाली के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया की पकड़े गए दोनो…
सिरसा, 16 दिसंबर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 19 दिसंबर को प्रशिक्षु मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में गुरूग्राम से हीरो मोटोक्रोप्स लिमिटिड पार्टिस्पेट करेगी। मेले में आईटीआई पास आऊट विद्यार्थी भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए आईटीआई के एपीओ प्रदीप के भुक्कर ने बताया कि आईटीआई के 2017, 2018 व 2019 के पास आऊट प्रशिक्षुओं के लिए प्रशिक्षु मेले का आयोजन 19 दिसंबर को आईटीआई के परिसर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में गुरूग्राम की हीरो मोटोक्रोप्स लिमिटिड कंपनी भी शिरकत करेगी। उन्होंने…
डबवाली, 16 दिसंबर। उपमंडल रोजगार कार्यालय की ओर से आगामी 19 दिसंबर को प्रात: 9 बजे चौटाला रोड़ स्थित गुरु जम्भेश्वर धर्मशाला में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में विभिन्न कंपनियों के नियोजक भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए सहायक रोजगार अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में डीसीएम सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंसी सर्विस इंडिया लिमिटेड, पुखराज हेल्थ केयर जालंधर, जमैटो, आरके मैन पावर सप्लाई मंडी डबवाली, उज्जवल बायोटेक प्राईवेट लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम, एसपीएस होस्पीटल सिरसा, पुनिया होस्पिटल सिरसा, श्री गणपति बायोटेक हिसार, महालक्ष्मी…
सिरसा। शहर के सुभाष चौक पर आज सुबह जिला पुलिस व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से राहगीरी कार्यक्रम करवाया गया जिसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और जिला के अनेक लोगों ने भाग लिया। ऊर्जा सरंक्षण पर आयोजित आज की राहगीरी में नाच गानों के साथ शहरवासियों ने मस्ती की। राहगीरी में योग व बैडमिंटन खेलों का आयोजन किया गया। इसी के साथ बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने आमजन को ऊर्जा सरंक्षण के बारे मेंं विस्तार से जानकारी दी। एसडीएम जयवीर यादव व उप पुलिस अधीक्षक राजेश चेची ने कहा कि राहगीरी का मुख्य उद्देश्य समाज में समरसता को बढ़ावा देना, जनसाधारण…
लोगों को सेहत सुविधाएं मुहैया करवाना जोशी फाऊंडेशन का बड़ा कार्य: गवर्नर चंडीगढ़, 15 दिसंबर ( ): पंजाब के राजपाल तथा चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने कहा कि जोशी फाऊंडेशन मुफ्त मैडीकल कैंपों द्वारा मानवता की बड़ी सेवा कर रहा है। वह आज स्थानीय सैक्टर-15 डी में फाऊंडेशन द्वारा लगाए चौथे मैगा मैडीकल कैंप के उदघाटन के बाद लोगों को संबोधन कर रहे थे, जिससे लोगों को अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि उनको यह देखकर बड़ी खुशी हुई है कि इस कैंप में जहां एलोपेथी, आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथी इलाज की सुविधा…
राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगों को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया-
पंचकूला, 15 दिसंबर- यवनिका पार्क मे लोगों को स्वास्थ्य, मनोरंजन व खुशहाल जीवन तथा स्वयं और समाज के प्रति सचेत व जागरूक करने के उद्देश्य से राहगिरी कार्यक्रम रविवार को सुबह 7 बजे सैक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क मे प्रशासन और पुलिस द्वारा आयोजित किया गया। राहगिरी कार्यक्रम मंे इस बार की थीम ऊर्जा संरक्षण पर आधारित थी। प्रशासन ने स्कूली बच्चों के माध्यम से लघु नाटिका व पेंटिंग प्रतियोगिता के द्वारा लोगों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार पंचकूला विरेंद्र गिल, एसीपी पंचकूला सतीश कुमार, डिप्टी डीओ निरूपमा व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों, स्कूली…
उपायुक्त के मार्गदर्शन में आज आशियाना सेक्टर 16 के बच्चों ने रैड क्रॉस वृद्ध आश्रम के बुजुर्गो के साथ अपना दिन बिताया, बुजुर्गों ने अपने अनुभव बच्चों के साथ सांझे किये। इस अवसर पर बच्चों ने गीत व भजन सुनाकर बुजुर्गों का मनोरंजन किया।
पंचकूला, 15 दिसंबर- उपायुक्त पंचकूला श्री मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में आज आशियाना सेक्टर 16 के बच्चों ने रैड क्रॉस वृद्ध आश्रम के बुजुर्गो के साथ अपना दिन बिताया, बुजुर्गों ने अपने अनुभव बच्चों के साथ सांझे किये। इस अवसर पर बच्चों ने गीत व भजन सुनाकर बुजुर्गों का मनोरंजन किया। बच्चों ने इस अवसर पर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। बच्चों ने बुजुर्गों के साथ दोपहर का भोजन लिया और बुजुर्गों से सस्नेह आशीर्वाद लिया। बुजुर्गों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने जीवन के संस्मरण साझे किये। बुजुर्गों ने अपने अनुभवों के द्वारा बच्चों को…
पंचकूला, 14 दिसंबर 2019 द ब्रिटिश स्कूल पंचकूला का वार्षिक स्पोर्ट्स डे का आयोजन ताऊ देवी लाल स्टेडियम में किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के लगभग 800 विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमान जयप्रकाश चतुर्वेदी डिप्टी सेक्रेटरी एडमिन व लीगल सीबीएसई नई दिल्ली रहे। उन्होंने कहा कि बच्चों को तराशना जरूरी है। वे देश का भविष्य हैँ। बच्चों को घर से संस्कार और स्कूल से अनुशासन सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि विद्या का कोई अंत नहीं है। विद्या गुरुओं की भी गुरु है। उन्होंने पढ़ाई ,स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपना…
सिरसा, 14 दिसंबर। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के निर्देशानुसार शनिवार को जिला न्यायालय परिसर सिरसा, उपमंडल न्यायालय परिसर डबवाली व ऐलनाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की चेयरपर्सन व जिला एवं सत्र न्यायधीश डा. आर एन भारती ने बताया कि इस लोक अदालत मे 3,233 सभी तरह के न्यायालयों में विचाराधीन व प्री-लिटिगेटिव केस निपटारे के लिए रखे गये हैं, जिनमें मुख्यतः चैक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन दुर्घटना, घरेलू विवाद, बिजली व पानी से संबंधित विवाद, दिवानी व फौजदारी विवाद शामिल है। इस लोक…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.