*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Nukad Nataks by UILS PU students

Chandigarh November 8, 2019

The 5th  year students of University Institute of Legal Studies, Panjab University,  Chandigarh performed 8 different street plays on the theme Environment spreading awareness about increasing pollution, deforestation, wastage of water and the adverse effects of the same at Sector 17 plaza Sukhna lake from  from 4th -7th  November.

 The plays titled Parivartan, Surat Badalni Chahiye, Prakriti se Panga and Trahimaam were performed at sector 17 plaza and the plays titled Vote for Vatavaran, Krishi Sangrakshan, Prakritika Darpan and Umeed were performed at Sukhna lake. The students through the medium of Nukkad Nataks encouraged the public to save our mother earth by
conserving resources and banning the use of single use plastic.

The students of UILS, Panjab University also conducted a survey on effectiveness of Swachh Bharat Abhiyan was conducted in Sector 15, 24 and 37 of Chandigarh. An analysis of the collective data of the concerned area brought out that-

Around 80% (1089) of the people in the sample space knew about the Mission, and still about 75% (947) people felt the need of improvement in the policies.

About 55% (638) People in the sector feel there are enough dustbins available around, while other negate it or aren’t sure.

35% (364) of the population is not at all aware of the concept of single use plastic and is continuing to use the same.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Guru Nanak dev ji 550 birthday is celebrated in civil hospital sector 6 Panchkula by sikh khalsa aid society a group of hospital staff.

Panchkula:

News 7 World:

Guru Nanak dev ji 550 birthday is celebrated in civil hospital sector 6 Panchkula by sikh khalsa aid society a group of hospital staff. Sikh khalsa aid society is a social welfare society we are here try to help poor people in the hospital we are providing free of cost Heart surgery and many more costly treatment to patients.

On this occasion path of shri Sukhmani sahib is organized in hospital after the path tree plantation and langer is distributed in the hospital.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

परिवार परामर्श केंद्र बच्चों को करें कानूनों के प्रति जागरूक : रोजी आनंद

सिरसा 8 नवंबर।


             संविधान ने सभी को कानूनी अधिकार दिए हैं। अपने अधिकारों के प्रति सभी को कानूनी रूप से जागरूक होना जरूरी है। इसी कड़ी में बच्चों को भी उनके कानूनी अधिकारों के प्रति सजग व जागरूक करना जरूरी है। सभी परिवार परामर्श केंद्र बच्चों को कानूनी जानकारी देकर इस कार्य को पूरा कर सकते हैं।


              यह बात हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा मलिक रोजी आनंद व सचिव अभिषेक ने संयुक्त रूप से चंडीगढ में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र के सचिव व परामर्शकों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में सिरसा से परामर्शक श्रीमती सुरिन्दर कौर ने भाग लिया। उन्होंने बैठक में जिला में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी।


                 श्रीमती रोजी आनंद ने कहा कि परिवार परामर्श केंद्रों का उद्ेश्य पीडि़त परिवारों की महिला, बुजुर्ग व बच्चों को उनको सहायता प्रदान करना है, ताकि वह समाज की मुख्यधारा में अपने आपको जुड़ा महसूस कर पाएं। उन्होंने कहा कि समय के साथ परिवार परामर्श केंद्रों की गतिविधियों में विस्तार की जरूरत है। इसलिए परामर्श केंद्रों में अन्य प्रोजैक्ट पर भी काम किया जाए। उन्होंने कहा कि परिवार परामर्श केंद्र दूसरी संस्थाओं के साथ भी जुड़ें तथा कोर्ट, पुलिस व वकीलों के साथ संपर्क स्थापित करें, ताकि पीडि़त परिवारों को हर आवश्यक सहायता प्रदान करवाई जा सके।


              उन्होंने सभी परामर्शकों से कहा कि वे केंद्रों की उपलब्धियों व कार्यों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें, ताकि घर-घर केंद्रों की जानकारी पहुंच सके। उन्होंने कहा कि परामर्श केंद्रों का कार्य एक प्रकार से सामाजिक कार्य है, जोकि पीडि़त व उजड़े परिवारों को बसाने व उन्हें कानूनी अधिकार दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है।   

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

आर्थिक जनगणना जिला में उद्यमों की वास्तविक आर्थिक स्थिति जानने में करेगी मदद : डीसी

सिरसा, 8 नवंबर।


                भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यांवयन मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 7वीं आर्थिक जनगणना 2019 की जा रही है। यह कार्य दिसंबर 2019 तक सम्पन्न करने का लक्ष्य रखा गया है।


                उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला समन्वय समिति अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि जिला सिरसा की सीमा में की जा रही आर्थिक गतिविधियों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए यह गणना की जा रही है। यह कार्य सामुदायिक सेवा केंद्र द्वारा नियुक्त किए गए प्रशिक्षित प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों द्वारा किया जा रहा है। प्रगणक एवं पर्यवेक्षक मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से डोर टू डोर सर्वे कर रहे हैं तथा आर्थिक डाटा एकत्रित एवं सत्यापित की जा रही है।


                उन्होंने बताया कि आर्थिक जनगणना के माध्यम से एकत्रित डाटा जिले के उद्यमों की वास्तविक आर्थिक स्थिति जानने में मदद करेगा। साथ ही लोगों के जीवन स्तर को सुधारने व विकासशील नीतियों को लागू करने में अत्यधिक सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि आर्थिक गणना सघन रोजगार के अवसर पैदा करने में भी मदद करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि आर्थिण गणना के माध्यम से एकत्रित जानकारी को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।


                उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि वे प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों का सहयोग करते हुए सही जानकारी प्रदान करें ताकि आर्थिक गणना का काम गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जा सके। 

Watch This Video Till End….

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर जागरूकता कैंप का आयोजन

सिरसा, 8 नवंबर।


                राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर स्वास्थ्य विभाग में एनसीडी की ओर से नागरिक अस्पताल में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. विरेश भूषण ने किया।


                डा. विरेश भूषण ने बताया कि हर साल कैंसर के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है व इससे भी बड़ी विडंबना यह है कि लोगों को इस बीमारी का पता तब लगता है जब बीमारी अपना भयानक रूप ले चुकी होती है। कैंसर सम्बंधित जागरूकता लाने के उदेश्य 7 नवंबर को पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि कैंसर की बीमारी किसी भी आयु वर्ग में हो सकती है। इस जागरूकता कैंप में कैंसर रोग के प्रति सजगता व समय रहते इलाज के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि वैसे तो कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है, लेकिन मुख्य तौर पर पुरुषों में पाए जाने वाले कैंसर मुंह, फेफड़े, गदूद व खाने की नली है तथा महिलाओं में आमतौर पर गर्भाशय, स्तन और मुंह आदि का कैंसर पाया जाता है। उन्होंने बताया कि कैंसर मरीजों की संख्या को देखते हुए इसकी रोकथाम व इलाज के प्रति एहतियात बरतना जरूरी है। प्रारम्भिक अवस्था में कैंसर का इलाज संभव है।


                उन्होंने बताया कि कैंसर पीडि़त मरीजों के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से हरियाणा रोडवेज की सामान्य बसों में निशुल्क बस पास की सुविधा है, यह सुविधा प्राप्त करने के लिए कैंसर मरीज नागरिक हस्पताल स्थित कमरा नम्बर 13 में सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आंकड़ों के अनुसार इस समय जिला के लगभग 400 मरीज इस सुविधा का लाभ ले रहें हैं। राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में जिला के विभिन्न सामुदायिक केन्द्रों पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि ये जागरूकता कैंप 14 नवम्बर तक लगातार चलेंगे। उन्होंने बताया कि आज नागरिक हस्पताल सिरसा में 76 लोगों द्वारा कैंप का लाभ उठाया गया।


                उप सिविल सर्जन डा.आशा जिंदल ने मुख्यत: धूम्रपान, शराब, तम्बाकू, शारीरिक निष्क्रियता व अनुवाशिंक कई कैंसर के जोखिम कारकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द रहित गांठ, किसी भी तरह का रिसाव, मुंह का न खुलना, लम्बे समय तक न भरने वाला घाव, निरंतर वजन का गिरना, खाना निगलने में कठिनाई आदि इसके लक्षण हो सकते है। इस प्रकार के लक्ष्ण पाए जाने पर इसका घरेलू इलाज न करके अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर परामर्श अवश्य करें। उन्होंने बताया कि बच्चेदानी के मुंह के कैंसर की जांच के लिए वीआईए टैस्ट किया जाता है जोकि हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व नागरिक अस्पताल, सिरसा पर निशुल्क उपलब्ध है।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

खेलों से मिलती है जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा : उपायुक्त

सिरसा, 8 नवंबर।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने किया राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत बास्केटबाल व जुडो खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ


            खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक सुदृढता मिलती है, बल्कि जीवन जीने की सीख भी मिलती है। जिस प्रकार से खेल में मेहनत व जोश महतवपूर्ण है, उसी प्रकार जीवन में आगे बढने के लिए भी इन्हीं दो चीजों का होना जरूरी है। इसलिए खिलाड़ी को चाहिए कि वह कड़ी मेहनत व जोश के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करे।


                यह बात उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शुक्रवार को स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत बॉस्केटबाल व जूडो प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहे। इससे पूर्व उन्होंने प्रदेश के सभी जिला से आए प्रतिभागियों द्वारा ध्वज के साथ निकाली गई परेड की सलामी ली। सतलुज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, वहीं श्रीराम स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आयोजन को खुशनुमा बनाया। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, टीमों के कोच, वरिष्ठï नागरिक एसोसिएशन के अध्यक्ष लालचंद गोदारा, प्रो. एचके लाल सहित आयोजन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में प्रदेशभर से ले रहे हैं आठ सौ से अधिक खिलाड़ी भाग, तीन दिवसीय खेल प्रयियोगिता का 10 नवंबर को होगा समापन


                उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि सिरसा के लिए यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि यहां पर पूरे प्रदेश से महिला व पुरूष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रशासन द्वारा खेलों के सफल आयोजन के लिए पूरी तैयारियां की गई हैं तथा सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को कोई दिक्कत आती है, तो वह तुरंत बेझिझक होकर प्रशासन को अवगत करवाएं ताकि उसका समाधान त्वरित करवाया जा सके।


                उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को जीत व हार की भावना को दरकिनार कर जीतने वाले के गुण व अपनी कमियों पहचान कर कड़ी मेहनत व जोश के साथ आगे बढना चाहिए। यदि आज कोई हारा है, वह आगे सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन भी कर सकता है। प्रतियोगिता में भाग ले रहा हर खिलाड़ी अपने आप में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा कि खेल में जीतना व हारना ही महत्वपूर्ण नहीं बल्कि खेल भावना के साथ खेलना अधिक महत्वपूर्ण है। खेल से खिलाड़ी केवल खेल की बारिकीयां ही नहीं सिखता बल्कि वह जीवन जीने की कला भी सीखता है। जिस प्रकार से खेल में कड़ी मेहनत व जोश अधिक मायना रखता है, उसी प्रकार एक सफल जीवन के लिए भी मेहनत व जोश जरूरी है। इसलिए खिलाड़ी को अपने अंदर खेल की भावना रखते हुए कड़ी मेहनत व जोश के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि प्रदेशभर से टीमें यहां भाग ले रही हैं, जिनमें से सभी तो जीत सकती नहीं। इसलिए जो टीम हारती है, वे मायूस होकर न जाएं, बल्कि विजेता टीम के गुण व अपनी कमियों से सीख लेते हुए अधिक जोश के साथ कड़ी मेहनत करें। जो टीम आज हारी है, कल वो सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विजेता बन सकती है।


                खेल आयोजन के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम जयवीर यादव ने मुख्यअतिथि व उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत सिरसा को बास्केटबाल व जूडो खेल प्रतियोगिता के आयोजन का अवसर मिला है। खिलाडिय़ों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सभी तैयारियां मुक्कमल की गई है। उन्होंने कहा कि फिर भी यदि कोई दिक्कत आती है, तो उसके लिए जिला खेल अधिकारी या मुझे अवगत करवाएं। खिलाडिय़ों के लिए खाने-पीने व ठहरने के लिए पूरे इंतजाम प्रशासन की ओर से किए गए है।


                जिला खेल अधिकारी केके बेनीवाल ने मुख्यअतिथि व आयोजन में उपस्थित सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत सिरसा को बॉस्केटबाल व जूडो प्रतियोगिता के आयोजन की मेजबानी मिली है। इसलिए सिरसा के लिए यह गौरव का विषय है कि यहां पर प्रदेशभर से खिलाड़ी पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में 800 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

Watch This Video Till End….