*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

फसली अवशेष जलाने की घटना पर सरपंच सहित एसएचओ भी होंगे जिम्मेवार : डीसी अशोक गर्ग

सिरसा, 6 नवंबर।


            उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में यदि फसलीय अवशेष जलाए जाते हैं तो संबंधित किसान के साथ-साथ एसएचओ, सरपंच, पटवारी, ग्राम सचिव भी सीधे तौर पर जिम्मेवार होंगे। सभी का दायित्व बनता है कि वायु प्रदूषण न हो इसके लिए वे ग्रामीणों को जागरूक करें और पर्यावरण प्रदूषण रोकने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। उपायुक्त मंगलवार सांय हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा द्वारा ली गई वीडियो कॉफ्रेंस उपरांत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।


                उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि धान की कटाई सम्पन्न होने तक कोई भी एडीओ, पटवारी, ग्राम सचिव अपने कार्य क्षेत्र को छोड़ कर न जाए, जिस गांव में ड्यूटी है कर्मचारी रात के समय वहीं पर सोएंगे। जहां भी आगजनी की समस्या सामने आती है तो तुरंत एक्शन लें। उन्होंने सभी उपमंडलाधीशों को निर्देश दिए कि वे धान कटाई के दौरान आगजनी संभावित संवेदनशील गांवों का दौरा करें और सरपंचों के साथ बैठक कर ग्रामीणों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही निर्देश दिए कि सभी सरपंचों, पटवारियों व नम्बरदारों की बैठक लें तथा ग्रामीणों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल अवशेष आगजनी करने वाले किसानों के विरूद्ध तुरंत एफआईआर दर्ज करें, इस कार्य में किसी प्रकार की ढिल न हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी ऐरिया में अधिक आगजनी के केस सामने आते हैं तो एसएचओ, सरपंच, पटवारी, ग्राम सचिव के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


                वीडियो कॉफ्रेंस में एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, नगराधीश कुलभूषण बंसल, डीएसपी राजेश कुमार, उप निदेशक कृषि विभाग डा. बाबूलाल, सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह चौहान, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के वैज्ञानिक मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

Panchkula: गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब के दर्शन-

News 7 World Exclusive:

गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब के दर्शन-

गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब के दर्शन-

ये जो स्थान है धन गुरु गोबिन्द सिंह महाराज जी ने चरण डाले थे, जिसका इतिहास आपके साथ साँझा कर रहे है, गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब पातशाही दसवीं 1689 ई० इस स्थान पे सतगुरू 1746 ई० नारायणगढ तो चलकर आऐ सी भैंसा टिब्बा पंचकुला में ब्राह्मण दी अन्नपूर्णा नाम की लड़की गुरु जी को बहुत समय से याद कर रही थी उसको दर्शन देने के लिए गुरु साहिब जी इस स्थान थे कोहनी लाकर 17 पहर जाप किया था इस लड़की ने गुरु जी नाल आये सिखों लंगर पानी खिलाया था जिससे गुरु जी को प्रसन्न किया था गुरु जी तुरन समय लड़की नू वर दिया था कि तेरे नाम में तेरी याद में पहले मन्दिर बनेगा, फिर हमारा स्थान बाद में बनेगा, जो प्रेमी इस स्थान ते आकर सुखना सुखेगा फिर उसकी मनोकामना पुरी होगी।


गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 5, पंचकुला, हरियाणा 134114

News 7 World Live :

Watch This Video Till End….