*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

गौपाषटमी के उपलक्ष्य पर पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवम गायत्री परिवार पंचकुला द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ

पचंकुला: 04 नवंबर 2019

News 7 World Exclusive:-

गौपाषटमी के उपलक्ष्य पर पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवम गायत्री परिवार पंचकुला द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ चौथे दिन भी माता मनसा देवी गौधाम में 01नवंबर से शुरू हुआ इस महायज्ञ की आज पूर्ण आहूति हुई अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुजं हरिद्वार श्रेदय डाक्टर ओम प्रकाश शर्मा जी द्धारा गायत्री व गऊ माता पर विस्तार से प्रवचन द्वारा बताया कि गऊ और गायत्री भारतीय संस्कृति का आधार है गायत्री ने ऋषियों को पोषित किया और गऊ ने पूरे भारत को पोषित किया गायत्री मंत्र सूर्य मंत्र है जितने भी गृह नक्षत्र है वह सूर्य के आस पास घूमते रहते है गायत्री मंत्र की उपासना अति अवश्यक है संगीतकार श्री गणेश कुमार शर्मा टोली नायक श्री सुरेंद्र नाथ वर्मा सहायक श्री देवेश शर्मा गायक तपेशवर सांडिलय वादक श्री मनोहर तांडी सारथी श्री सुनील जी ने भजन गाकर समय बांध दिया यज्ञ में पंचकूला चंडीगढ़, मोहाली, आस पास के गांव बरवाला बतौड रैहोड जलौली, सुलतानपुर,भरेली ,भैंसा टिब्बा, सकेतडी,एम डी सी पंचकुला से कई सैकड़ों सैकड़ों दंपति जोडों ने हिस्सा लिया 110 भाई बहनो द्वारा गुरु मंत्र दीक्षा ली महायज्ञ विश्व कल्याण एवं शांति के लिए जा रहा है जिसमे शांति कुंज हरिद्वार से विद्वानो कि टोली के द्वारा कर्मकाण्ड करवाया किया है इस महायज्ञ में भागीदारी निशुल्क है सभी यज्ञ में शामिल परिजनो के लिए अटूट लंगर लगाया यह कार्य क्रम गौशाला अध्यक्ष श्री कुल भूषण गोयल की अध्यक्षता में हो रहा हैयज्ञ मे पहुँचे सभी अतिथि श्रोताओं का पंचकूला गौधाम के अध्यक्ष श्री कुल भूषण गोयल व गायत्री परिवार पंचकूला के मुख्य संरक्षक श्री सुरेंदर सिंह तोमर ने तह दिल से धंयवाद किया तोमर ने सभी शामिल श्रोताओं व यजमानों से कहा कि कोई भी मैंबर महायज्ञ के पश्चात अपने अपने घरों में यज्ञ करवा सकता है गायत्री परिवार नि :शुल्क करेगा यज्ञ द्धारा युवाओ को नशे से दुर रहने तथा यज्ञ संस्कार से जोडा जाएगा। यज्ञ द्वारा वातावरण शुद्ध होता है महायज्ञ में श्री नरेश कुमार मितल , श्री कुल भूषण गोयल,कुसुम गुप्ता,अजय कौशिक ,श्री मंगत राम शर्मा, श्री कुलदीप सिंह राम कुमार शर्मा अग्रवाल सभा मनीमाजरा के अध्यक्ष पवन कुमार सिगंला श्री उधम सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह तोमर, यतिंदर पाल शर्मा श्री रविंदर कुमार ,पंकज शर्मा, मैन पाल राणा, व अन्य गण मन्यों ने हिस्सा लिया भव्य दीप यज्ञ किया जिसमें 24 हजार दीप प्रज्वलित किए दीपयज्ञ में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री रत्न लाल कटारिया, गेल इंडिया की डायरेक्टर बंतो कटारिया श्री मति अंजली बंसल जी ने सपरिवार हिस्सा लिया

Watch This Video Till End….

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

मिशन अंत्योदय के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

सिरसा, 4 नवम्बर।


              मिशन अंत्योदय के तहत औढ़ा खण्ड कार्यालय में महिला स्वयं सहायता समूहों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।


              हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक दयानंद जांगड़ा ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के दिशा निर्देशानुसार मिशन अंत्योदय के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में महिलाओं को गांव में सर्वे के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई। इस सर्वे के माध्यम से गांव में विभागों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का आंकलन किया जायेगा जिसके लिए महिलाओं को सही प्रकार से डाटा फीड करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सर्वे के तहत प्रत्येक विभाग द्वारा गांवों में दी जा रही सुविधाओं के लिए का डाटा एकत्रित किया जाएगा और ऑनलाइन अपलोड होगा, तत्पश्चात गांवों की ग्रेडिंग की जाएगी।


              उन्होंने बताया कि मिशन अंत्योदय के तहत सर्वे को अच्छी प्रकार से करवाने के लिए जिला स्तर पर जिला रिर्सोस पर्सन व खंड स्तर पर खंड रिर्सोस पर्सन को लगाया गया है। सर्वे का कार्य सभी गांव में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्वे के उपरान्त डाटा को ग्राम सचिवों व खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के द्वारा सत्यापित करवाकर मिशन अन्त्योदय पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। प्रशिक्षण में खंड कार्यक्रम प्रबंधक जगदीप सिंह, देवेंद्र शर्मा व अन्य मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

पराली जलाने वालों के खिलाफ दर्ज करवाएं एफआईआर : मुख्य सचिव

सिरसा, 4 नवम्बर।


              हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने निर्देश दिए कि पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश के लिए गंभीरता से कार्य किए जाए और पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।


श्रीमति केशनी आनंद अरोड़ा सोमवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों व कृषि विभाग के अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रदूषण का बढता स्तर बेहद गंभीर विषय है, प्रदूषण से न केवल मानव जीवन को स्वास्थ्य नुकसान के साथ-साथ पशुओं में भी बीमारी फैलने का अंदेशा रहता है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का सबसे ज्यादा नुकसान छोटे बच्चों को झेलना पड़ रहा है। प्रदूषण से होने वाले नुकसान की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी गांव स्तर पर अभियान चला कर किसानों को पराली न जलाने के बारे में जागरूक करें। इसके अलावा समय-समय पर निरीक्षण कर प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।


              मुख्य सचिव ने कहा कि जिला स्तर पर अभियान चला कर पराली जलानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे जाए और एफआईआर दर्ज करवाए। उन्होंने कहा कि पराली जलाने वाले की सूचना सही पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति को एक हजार रुपये देकर सम्मानित करें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि गांवों में बने कॉमन हायरिंग सैंटर में भी विजिट कर पता लगाए कि कितने किसान पराली न जला कर फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों का उपायोग कर रहे हैं। उनके बारे में भी लोगों को बता कर जागरूक करें। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से प्रदूषण की समस्या के साथ-साथ दिन प्रति दिन उत्पादकता में भी कमी हो रही है।


              वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने भी सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए कि पराली जलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें तथा उपमंडलाधीशों की टीम गठित कर विजिट करें तथा कहीं भी पराली जलाई हुई है उन पर एफआईआर करें। विजिट के दौरान कोई भी किसान नई तकनीक से फसल अवशेष प्रबंधन कर रहा है जिससे पर्यावरण प्रदूषण नहीं होता, उनको सम्मानित करें तथा लोगों के सामने उदाहरण के रूप में पेश करें।


              इस अवसर पर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें तथा अधिक से अधिक एफआईआर दर्ज करवाएं। उन्होंने आमजन से अपील की कि पराली व कूड़ा कर्कट जलाकर पर्यावरण को प्रदूषित न करें जिले को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार व प्रशासन का सहयोग करें तथा पराली जलाने वालों की सूचना प्रशासन को उपलब्ध करवाएं।

Watch This Video Till End….