Month: October 2019
पंचकूला , 21 अक्तूबर – हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला पंचकूला की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हुआ। जिला में सामान्य पर्यवेक्षक, के मार्गदर्शन एवं जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन तथा आम जनता के सहयोग से यह मतदान प्रक्रिया सफल एवं सुचारू रूप से सम्पन्न हुई। कालका विधानसभा मे लगभग 70 प्रतिशत मतदान हुआ, पंचकूला विधानसभा क्षेत्र मे लगभग 59 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल मिलाकर दोनों विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 65 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा और सामान्य पर्यवेक्षक एस.एस.गिल ने सैक्टर- 14 के राजकीय कन्या…
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए विजय रंजन को मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
पंचकूला, 21 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए विजय रंजन को मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उनका मोबाइल नंबर 9431642996 है। नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक के साथ, जिला योजना अधिकारी सुनील जाखड़ तथा ए.एस.आई. नरेश कुमार की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त मतगणना पर्वेक्षक विजय रंजन के साथ उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त आर. के. सिंह उनका सहयोग करेगें।
सिरसा 21 अक्तूबर। कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक कपिल मीणा ने सोमवार को मतदान के दौरान क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया और प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वल्नेरेबल, क्रिटिकल, संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का विशेष तौर पर निरीक्षण किया। इसके साथ-साथ उन्होंने पिंक व मॉडल बूथों का भी जायजा लिया। कपिल मीणा ने मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मतदाताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी बारिकी से जायजा लिया। उन्होंने मतदाताओं से भी…
Chandigarh October 21, 2019 Centre for Police Administration, Panjab University, Chandigarh organized ‘Shaheedon Ko Naman’ to mark the Police Commemoration Day here today. Prof. Shankarji Jha, Dean University Instructions and Officiating Vice Chancellor,Panjab University in his address lauded the role of police in maintaining peace and order in the society and joined the students and faculty in paying homage to the brave police martyrs by offering flowers. Mr. Hemant Kumar, DIG, Border Security Force traced the history of Police Commemoration Day and said that on 21st October, 1959, a patrol party of CRPF was ambushed by the Chinese Army in…
जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सिरसा, 21 अक्तूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह के साथ जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर चल रही मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया और पोलिंग पार्टियों व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण सिंह भी साथ रहे। उन्होंने मतदान केंद्रों पर प्रशासनिक सुविधाओं के साथ-साथ पूरी मतदान प्रक्रिया का…
News 7 World: Promote your Business with Digital Marketing Campaigns & Promotions Presence Activities Live Event Brand Awareness Live Coverage Still Ads Running Ads Lowest Ads Price in Tricity* For news advertising please contact – 9501540377
न्यूज़ 7 वर्ल्ड की अपील हरियाणा के सभी मतदाताओं से 21 अक्टूबर को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे
News 7 world Exclusive: पंचकूला, 21 अक्टूबर न्यूज़ 7 वर्ल्ड की अपील न्यूज़ 7 वर्ल्ड की अपील हरियाणा के सभी मतदाताओं से 21 अक्टूबर को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे हरियाणा के सभी मतदाताओं से अपील हैं कि 21 अक्टूबर को अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए अवश्य जाए जो भी उम्मीदवार आपको सही लगे उसको वोट अवश्य दे !
Panchkula- 20-10-2019 News 7 World Exclusive: First of its kind…Pinkathon day at Panchkula city with smiles on faces, an initiative taken by the two females Dr.Deepa Puuri ,Mrs.Anjum Vig as city leads and ambassadors Pinkathon ,Panchkula. Around 83 females took part in this fitness event on 20th oct’19 on a track marked near Yavnika park sector 5 panchkula. The group started the day with warming up exercises followed by running around 3kms.It was a two hours long event which culminated by the medal ceramony. Our Message to females …. Hey, its Time to plan a new challenge, undertake a new…
फाइनल रिहर्सल के बाद चुनाव सामग्री लेकर मतदान करवाने बूथों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां
410 पोलिंग पार्टियों में शामिल 2056 कर्मचारी कल करवाएंगे मतदान पंचकूला, 20 अक्तूबर- विधानसभा चुनाव-2019 के लिए कल 21 अक्तूबर को होने वाले मतदान के लिए आज जिला के कालका-01 और पंचकूला-02 विधान सभा क्षेत्रों के लिए दोेंनों रिर्टर्निंग अधिकारियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियों की फाइनल रिहर्सल करवाई। मास्टर ट्रेनर्स ने पोलिंग पार्टियों को ईवीएम की हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी। तत्पश्चात ईवीएम-वीवीपैट मशीनें व अन्य चुनाव सामग्री की किट लेकर पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुईं। जिला में 410 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं जिनमें शामिल 2056 कर्मचारी कल मतदान करवाएंगे। यह जानकारी देते…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.