Month: October 2019
Chandigarh October 23, 2019 Prof. PP Singh, founder of Journalism Education in India at Panjab University, Lahore in 1941 has been Posthumously Awarded by Joshi Foundation during the Media award Punjab 2018 for the category ‘outstanding contribution in Journalism Education’. The award was received by Prof. Archana R. Singh, School of Communication Studies, Panjab University, Chandigarh which includes a trophy, a certificate and Rs. 21000/- cash. The Department proposes to utilize the award money for the ‘PP Singh Memorial Lecture Series’ which was initiated by the department last year. Watch This Video…
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 24 अक्तूबर को होने वाली विधानसभा चुनावों की मतगणना के दृष्टिगत सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं
पंचकूला, 23 अक्तूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 24 अक्तूबर को होने वाली विधानसभा चुनावों की मतगणना के दृष्टिगत सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 01-कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में मतगणना केन्द्र की स्थापना की गई है जबकि 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिए सेक्टर 1 स्थित राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय में मतगणना केन्द्र बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा व सामान्य पर्यवेक्षक एसएस गिल ने मतगणना से एक दिन पूर्व दोनो मतगणना केन्द्रों का दौरा करके वहां पर किए…
हरियाणा खेल विभाग द्वारा सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल परिसर में 31 अक्तूबर से 02 नवम्बर 2019 तक जिला स्तरीय खेल महाकुंभ मुकाबले आयोजित किए जाएंगे
पंचकूला, 23 अक्तूबर- हरियाणा खेल विभाग द्वारा सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल परिसर में 31 अक्तूबर से 02 नवम्बर 2019 तक जिला स्तरीय खेल महाकुंभ मुकाबले आयोजित किए जाएंगे, जिसमें तीरंदाजी, एथलैटिक्स, बास्केटबाल, मुक्केबाजी, जिम्नास्टिक, हैंडबाॅल, हाॅकी, नेशनल स्टाइल कबड्डी, वालीबाॅल, कुश्ती, भारतोलन, वुशु वा ताईक्वांडो के लड़के व लड़कियों के आयुवर्ग में मुकाबले करवाए जाएंगे। जिला खेल अधिकारी श्रीमति सुमन सैनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व सभी खिलाड़ियों को अपना पंजीकरण करवाना जरूरी होगा जिसकी अंतिम तिथि 29 अक्तूबर निर्धारित की गई है और इसेक पश्चात किसी भी खिलाड़ी का पंजीकरण नहीं…
Chandigarh Oct. 23:- Sh. Manoj Kumar Parida, IAS , Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh today laid the foundation stone of Animal Birth Control Centre at village Raipur Kalan, here in presence of Sh. Rajesh Kumar, Mayor, Sh. Arun Kumar Gupta, IAS, Principal Secretary Home, Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Sh. Hardeep Singh, Senior Deputy Mayor, Sh. S.K. Jain, Additional Commissioner, Councilors & officers of MCC and prominent persons of the area. While addressing the gathering, the Adviser said that animals can not speak for themselves, we are their voice and providing care centre for them is best service in the…
Chandigarh, October 23:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, who is also Chief Executive Officer, Chandigarh Smart City Limited, Chandigarh took a meeting of all the stake holders which includes MCC, Estate Office, U.T., Chandigarh, Chief Architect, U.T., Chandigarh, Chief Engineer, M.C., Chief Engineer-cum-Special Secretary, U.T., Chandigarh, Chief Engineer, Chandigarh Housing Board, Chandigarh, besides other officers of the Chandigarh Administration for implementation of E-governance project in the city. It is pertinent to mention here that the agreement has been signed with M/s PricewaterhouseCoopers (PwC) on 16.10.2019 by Chandigarh Smart City Limited for implementation of E-governance services. The project…
लोकतंत्र का पर्व हरियाणा विधानसभा आम चुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने जरूरी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीडीएलयू परिसर के मुख्य द्वारों से लेकर मतगणना केन्द्रों के आसपास चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
सिरसा, 23 अक्तूबर। लोकतंत्र का पर्व हरियाणा विधानसभा आम चुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने जरूरी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीडीएलयू परिसर के मुख्य द्वारों से लेकर मतगणना केन्द्रों के आसपास चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया में सुरक्षा के मद्देनजर समुचित मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सीडीएलयू परिसर में प्रवेश करने वाले नागरिकों व वाहनों की गहनता से जांच…
जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा बुधवार को बाल भवन में रंगोली प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग तथा क्ले मॉडलिंग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
सिरसा, 23 अक्तूबर। जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा बुधवार को बाल भवन में रंगोली प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग तथा क्ले मॉडलिंग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिला बाल कल्याण परिषद् के प्रधान एवं उपायुक्त की धर्मपत्नी एवं चेयरपर्सन रजनी गर्ग द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ-चढ कर भाग लेना चाहिए। पढाई के साथ-साथ खेलकूद आदि में भाग लेने से बच्चों का न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि बौद्धिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक व अभिभावक…
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बुधवार को सीडीएलयू में बनाए गए सभी मतगणना केंद्रों का मुआयना किया और मतगणना के लिए तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
सिरसा, 23 अक्तूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बुधवार को सीडीएलयू में बनाए गए सभी मतगणना केंद्रों का मुआयना किया और मतगणना के लिए तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को कहा कि मतगणना का कार्य बड़ा ही संवेदनशील व महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए पूरे धैर्य व बिना विचलित हुए सहज रूप से कार्य करें। उन्होंने संबंधित आरओ से कहा कि कोई ऐसी गतिविधि मतदान केंद्र में न होने दें, जिससे मतगणना प्रक्रिया बाधित हो। हर…
सिरसा, 23 अक्तूबर। प्रत्याशी द्वारा निकालने जाने वाले जुलूस के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त विधानसभा आम चुनाव की मतगणना को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अपराधिक दंड संहिता 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतगणना सम्पन्न होने तक भिन्न-भिन्न नाकों, गेटों, पार्किंग स्थलों आदि के लिए 14 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। प्रत्याशी द्वारा निकाले वाले जुलूस के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी ड्यूटी मजिस्ट्रेट की…
सिरसा 23 अक्तूबर। मतगणना केंद्रों के अंदर और बाहर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2019 के तहत जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 24 अक्तूबर को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में बनाए अलग-अलग मतगणना केंद्रों पर की जाएगी। मतगणना प्रात: 8 बजे से शुरु होगी। मतगणना केंद्र के अंदर व बाहर कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिïगत जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने आपराधिक…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.