Month: October 2019
News 7 World Live: गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 5, पंचकुला, हरियाणा 134114 ये जो स्थान है धन गुरु गोबिन्द सिंह महाराज जी ने चरण डाले थे, जिसका इतिहास आपके साथ साँझा कर रहे है, गुरुद्वारा श्री कोहनी साहिब पातशाही दसवीं 1689 ई० इस स्थान पे सतगुरू 1746 ई० नारायणगढ तो चलकर आऐ सी भैंसा टिब्बा पंचकुला में ब्राह्मण दी अन्नपूर्णा नाम की लड़की गुरु जी को बहुत समय से याद कर रही थी उसको दर्शन देने के लिए गुरु साहिब जी इस स्थान थे कोहनी लाकर 17 पहर जाप किया था, इस लड़की ने गुरु जी…
चंडीगढ़: सनातन धर्म में दिवाली के ठीक अगले दिन गोवर्धन पूजा करने का विधान बताया गया है। देशभर में आज यानी 28 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा की जाएगी। गोवर्धन पूजा को अन्नकूट पूजा भी कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पूजा करने से व्यक्ति पर भगवान श्री कृष्ण की कृपा सदैव बनी रहती है। गोवर्धन पूजा हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को की जाती है। आज इस शुभ आपके और आपके परिवार पर भगवान श्री कृष्ण की कृपा बनी रहे इसके लिए इस शुभ मुहूर्त और विधि से पूजा करें।
चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) में भाजपा (BJP) और जनता जननायक पार्टी (JJP) के बीच गठबंधन के ऐलान के बाद आज मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा शपथ ग्रहण की। वहीं जनता जननायक पार्टी ने नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्य के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली। इस अवसर पर राज्यपाल सत्यदेव नारायण ने मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण से पहले राष्ट्रगान गाया गया। मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला पहुंचे मंच पर। शपथ ग्रहण कुछ मिनटों बाद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज सिर्फ मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला…
मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीधे माता मनसा देवी मंदिर में पहुंचे तथा पूजा अर्चना की।
News 7 World पंचकूला । मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीधे माता मनसा देवी मंदिर में पहुंचे तथा पूजा अर्चना की।
प्रदेश में जजपा भाजपा सरकार बनने की खबर आते ही पंचकूला जजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल छा गया
पंचकूला- प्रदेश में जजपा भाजपा सरकार बनने की खबर आते ही पंचकूला जजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल छा गया । जननायक जनता पार्टी के पंचकूला हलकाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, प्रभारी दिलबाग नैन, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हरबंस सिगंला समेत सैंकडों कार्यकर्ताओं ने सैक्टर 15 की मार्केट, सैक्टर बीस अनाजमंडी समेत शहर के विभिन्न बाजारों में ढोल बजाकर लडडू बांटे । इस अवसर पर मनोज अग्रवाल ने कहा कि पंचकूला हलके की लम्बित पडी समस्याओं को नई बनने वाली सरकार से प्राथमिकता के आधार पर हल कराने का प्रयास किया जाएगा । सोसायटियों की एन्हांसमेंट, डम्पिंग ग्राउंड, आवारा पशुओं की समस्या का…
हरियाणा पुलिस द्वारा दीवाली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त एहतियाती कदम उठाए गए हैं ताकि प्रदेशभर में रोशनी के त्योहार को पूरे उत्साह और खुशी के साथ मनाया जा सके।
चंडीगढ़, 25 अक्टूबर – हरियाणा पुलिस द्वारा दीवाली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त एहतियाती कदम उठाए गए हैं ताकि प्रदेशभर में रोशनी के त्योहार को पूरे उत्साह और खुशी के साथ मनाया जा सके। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, (कानून एवं व्यवस्था) श्री नवदीप सिंह विर्क ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को त्यौहार के सीजन में अपने संबंधित क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि गोदामों, भंडारण और…
उपयुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा ने दीपावली की पूर्व संध्या पंचकूला के सैक्टर 15 स्थित वृद्धाश्रम में जाकर वहां पर रह रहे बजुर्गों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
पंचकूला, 26 अक्टूबर – उपयुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा ने दीपावली की पूर्व संध्या पंचकूला के सैक्टर 15 स्थित वृद्धाश्रम में जाकर वहां पर रह रहे बजुर्गों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। उपयुक्त ने वृद्ध आश्रम में बजुर्गों के साथ दीपावली भी मनाई। इस अवसर पर उपयुक्त ने बजुर्गों से उनकी कुशल-क्षेम पूछी तथा दीपावली के उपलक्ष्य में मिठाइयां तथा कपड़े भी वितरित किये तथा परमात्मा से उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की । इस अवसर बुजुर्गों ने उपायुक्त को अपना आशीर्वाद दिया । इस मौके पर जिला रैड क्रास शाखा की सचिव सविता अग्रवाल,…
Chandigarh: हरियाणा में भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की सरकार बनने जा रही है। भाजपा ने सीएम के लिए मनोहर लाल खट्टर का नाम तय किया है तो वहीं दूसरी तरफ जननायक जनता पार्टी से डिप्टी सीएम प्रदेश में बनाया जाएगा। ऐसे में अब सबकी निगाहें जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता दुष्यंत चौटाला पर है कि वो किस को डिप्टी सीएम बनाते हैं। कोर कमेटी की बैठक में नाम तय हो जाएगा। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, नैना सिंह चौटाला हरियाणा की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री के रूप में अपनी मां का नाम आगे कर…
Chandigarh, October 25:- The Ministry of Housing and Urban Affairs, Govt. of India has ranked Chandigarh 2nd in the all states ranking for the works carried out under Atal Mission for Rejuvenation & Urban Transformation (AMRUT). While sharing this achievement, Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh said that Atal Mission for Rejuvenation & Urban Transformation was launched by GOI in the year 2015. The mission focuses on thrust areas such as water supply, sewerage, storm water drainage & green parks. Municipal Corporation, Chandigarh was entrusted to carry out various works for creation / up-gradation of infrastructure under AMRUT. He…
Chandigarh, October 25:- The Ministry of Housing & Urban Affairs, Govt. of India (MoHUA) has granted the status of ODF++ to Chandigarh City. While sharing this information, Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh said here today that earlier, Chandigarh had achieved the ODF status on 2nd October 2016 and now the status has been upgraded to ODF++. He said that there are about 305 Public Toilets in the various markets in Chandigarh, out of which 274 are public Toilets and 31 are Community Toilets. All the toilets fulfill the conditions laid for ODF. The MoHUA has issued the guidelines…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.