Month: October 2019
UBS, PU AWARDED COVETED DFAT GRANT JOINTLY WITH WESTERN SYDNEY UNIVERSITY, AUSTRALIA PROFESSORS
Chandigarh October 30, 2019 Prof. Deepak Kapur, Chairperson University Business School(UBS), Panjab University informed that Prof Meena Sharma and Prof. Purva Kansal, of UBS, have been awarded the reputed research grant of Australia-India Council(AIC), Department of Foreign Affairs and Trade (DFAT) 2019-2020 jointly along with a team of Professors from Western Sydney University, Australia, The Australia-India Council (AIC) works towards promoting awareness of Australia in India, and of India in Australia, and in a way that encourages further growth in relations between the two countries. The AIC grants projects that establish new, innovative and dynamic linkages;…
‘Integrity is doing right things even when no one is watching’ said Justice (Retd.) Mr. Vinod Kumar Sharma, Hon’ble LokpalPunjab while speaking on “Integrity – A way of life”, theme for lecture during Vigilance Awareness Week being celebrated at Panjab University from 28 October-2 November, 2019 in line with the nation-wide initiative of the Central Vigilance Commission. Mr. Sharma expounded issues concerning corruption, especially concerning society in India. According to him strengthening of laws, effective enforcement and appointing of the right officers would lead to increased transparency, accountability and integrity in the system. The…
सिरसा, 30 अक्तूबर। जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा बुधवार को स्थानी बाल भवन में तीसरे चरण में सोलो डांस, फन गेम व पोस्टर मेकिंग की प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ नगर पार्षद सुमन शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 200 बच्चों ने भाग लिया। इनमें से जो बच्चे प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर रहे हैं उन्हे जोनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए जींद भेजा जाएगा। बुधवार…
पंचकूला 30 अक्तूबर। सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती के अवसर पर 31 अक्तूबर को देशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा आम जन को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। इसी कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में प्रातः 7 बजे रन फॉर यूनिटी जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन किया जाएगा। उपमंडल अधिकारी (ना0) सुशील कुमार ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद देश की विभिन्न रियासतों को जोडने का कार्य किया। इसलिए उनकी जयंती पर रन फॉर यूनिटी…
सिरसा, 30 अक्तूबर। पुलिस विभाग की ओर से सितंबर माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 9 लाख 47 हजार 700 रुपये की चोरीशुदा संपत्ति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 5 अभियोग दर्ज किए जिसमें 3881 बोतल शराब ठेका देसी, 16.5 बोतल शराब नाजायज, 200 किलोग्राम लाहण, 3348 बोतल अंग्रेजी बरामद किया गया है। जिला…
सिरसा, 30 अक्तूबर। किसानों द्वारा पराली / फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण व मानव जीवन को होने वाली क्षति के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए जिला के गांव निल्लांवाली में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक दयानंद जांगड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के दिशा निर्देशानुसार करवाया गया है। उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं प्रभात फेरी निकाल…
सिरसा, 30 अक्तूबर। फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि जिला में धान की फसल कटाई शुरू हो गई है, इसलिए अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखें। कहीं भी धान की पराली / अवशेष जलाने की सूचना मिलती है तो तुरंत फायर ब्रिगेड को बुला कर आग बुझवाएं और इसका खर्च संबंधित किसान से वसूल किया जाए। वे आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों की बैठक को संंबोधित कर रहे थे।…
सिरसा, 30 अक्तूबर। उपायुक्त ने धान की पराली को जलाने पर रोक लगाने के लिए ली पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि धान की पराली जलाने से न केवल भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती है अपितु मानव जीवन पर भी बूरा प्रभाव पड़ता है। फसल अवशेष जलाने से न केवल भूमि की उर्वरा शक्ति खत्म होती है बल्कि अनेक प्रकार की गंभीर श्वसन संबंधित बीमारियां पैदा होती है। वे बुधवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला…
Big Breaking : तमिलनाडु के 15 जिलों में भारी बारिश को लेकर हाई अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद
मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने एक अलर्ट भी जारी किया है। तमिलनाडु के 15 जिलों में भारी बारिश को लेकर हाई अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु के उत्तर-पूर्व में मानसून वापस आ गया है। जिसकी वजह से अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो रही है। लोगों को प्रशासन की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं। बीते मंगलवार को कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कर्नाटक के कुछ हिस्सों…
पंचकुला 29 अक्टूबर :- पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0 के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा अपराधों व असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाही करते हुए पुलिस थाना रायपुर रानी की टीम द्वारा रायपुर रानी मण्डी मे जीरी की बोरीया चोरी करने के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गये आरोपी की पहचान राम कुमार पुत्र शिव चन्द वासी गांव झरमडी, लालरू, पंजाब के रूप मे हुई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर रानी वासी एक आढती ने पुलिस को सूचना दी कि रायपुर रानी मण्डी मे उसकी आढत की दुकान से पिछले कई दिनों से जीरी की बोरिया…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.