Month: October 2019
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 01-कालका व 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के जोनल मैजिस्ट्रेटों, सैक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों की विधानसभा चुनाव-2019 की पायलेट रिहर्सल में अनुपस्थित पाए कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया है।
पंचकूला, 1 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 01-कालका व 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के जोनल मैजिस्ट्रेटों, सैक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों की विधानसभा चुनाव-2019 की पायलेट रिहर्सल में अनुपस्थित पाए कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त 570 अधिकारियों व कर्मचारियों की विधानसभा चुनाव को लेकर डियूटियां लगाई गई थी जिसमें से लगभग 73 अधिकारी व कर्मचारी प्रथम ट्रेनिंग में अनुपस्थिति पाए गए है। इन अधिकारियों व कर्मचारियों को धारा 134 आरपी एक्ट के तहत…
Chandigarh, October 01:- The weekly ward level meeting of Municipal Corporation Chandigarh was held under the chairmanship of Sh. Rajesh Kumar, Mayor of Chandigarh which was attended by councilors namely Sh. Anil Kumar Dubey, Sh. Mahesh Inder Singh Sidhu, Sh. Shakti Prakash Devshali, Sh. Bharat Kumar and Sh. Jagtar Singh Jagga of Ward No. 20,23,24,25, and 01 respectively. During the meeting, Sh. Manoj Kumar Bansal, Chief Engineer, Superintending Engineers, Executive Engineers and other concerned officers were present. During the meeting the councillors discussed the pending issues of their respective wards and asked the concerned officers to complete the ongoing works and…
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 01-कालका व 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों के जोनल मैजिस्ट्रेटों, सैक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों की पायलेट रिहर्सल को संबोधित करते हुए।
पंचकूला, 1 अक्टूबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि आज के दौर में टैक्नालोजी मे निरंतर नवीनता आ रही है और चुनाव संपन्न करवाने में लगे सभी पीठासीन अधिकारी व सहायक पीठासीन अधिकारी समय और स्थिति के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं को आधुनिक टैक्नालोजी के अनुसार ढालें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी आपसी समनवयता से एक टीम की भावना से कार्य करें। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन की प्रक्रिया को अच्छी तरह से जान लें क्योंकि चुनाव के दौरान उन्हें पूरी जिम्मेदारी से काम करना होगा। अपनी सभी शंकाएं अपने प्रशिक्षक से…
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2019 में राजनैतिक दलों को निर्धारित स्थानों पर ही रैलियों करने व व उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए होर्डिंगए पोस्टर व बैनर लगाने की अनुमति होगी।
कालका, 1 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2019 में राजनैतिक दलों को निर्धारित स्थानों पर ही रैलियों करने व व उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए होर्डिंगए पोस्टर व बैनर लगाने की अनुमति होगी। 01-कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए होर्डिंगए पोस्टर व बैनर लगाने व रैलियां करने के लिए कुल 85 स्थानों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते रायपुररानी खण्ड के 42 गांवों में होर्डिंगए पोस्टर व बैनर लगाने व रैलियां करने के लिए जिन स्थानों का चयन किया गया है, उनमें टिब्बी माजरा,…
पंचकूला, 1 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2019 में राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए लगाए जाने वाले होर्डिंग, पोस्टर व बैनर तथा रैली के लिए जिला की 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र मेें स्थान निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पंचकूला नगर निगम के विधानसभा क्षेत्र में होर्डिंगए पोस्टर व बैनर लगाने के लिए वार्ड नम्बर 9, 10, 12, 14, 17 व 18 निर्धारित किए गए है। इन वार्डों में सेक्टर 5 में शालीमार के पास खुली जगह, सेक्टर 5 सिथत परेड ग्राउंड, सेक्टर 16 मार्किट के पास…
Chandigarh: A special issue on mental health of Indian Journal of Psychology was released by Prof. Shankarji Jha, Dean University Instructions and officiating Vice Chancellor, Panjab University. This issue has 25 articles contributed by some of the greatest experts in the field of mental health. The special significance of this issue is that it was dedicated to Professor Narendra Nath Wig (1932-2018), who was a world famous psychiatrist and founder of Dept of Psychiatry, PGI, Chandigarh. Prof Jha appreciated the efforts of the editorial team led by Prof Emeritus Jitendra Mohan, Dr…
Chandigarh : The Mother Teresa Vanity Club of the Institute of Educational Technology and Vocational Education (IETVE), Panjab University, Chandigarh organized cleanliness drive, here todasy and Classroom Decoration to commemorates 150th Birth Anniversary of Mahatama Gandhi. The programme was coordinated by Dr. Rekha Rani, Coordinator of the Club. The different groups of students of each class were assigned the specific area for the cleanliness drive. All the faculty members and students of the Institute participated in this cleanliness drive enthusiastically. Also, Inter class ‘ClassroomDecoration Competition’ was held. The classroom of B.A.B.Ed. Semester-I was declared as the best decorated classroom by…
सिरसा, 1 अक्तूबर। कालांवाली, डबवाली व ऐलनाबाद में किसी भी प्रत्याशी ने नहीं किया नामांकन जिला निर्वाचन एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि मंगलवार को सिरसा विधानसभा से एक व रानियां विधानसभा क्षेत्र से भी एक प्रत्याशी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। विधानसभा क्षेत्र, 42-कालांवाली, 43-डबवाली व 46-ऐलनाबाद में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। उन्होंने बताया कि 2 अक्तूबर को गांधी जयंती पर सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन प्रक्रिया नहीं होगी। 4 अक्तूबर तक उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। नामांकन पत्र के लिए प्रत्याशी प्रात:…
रिटर्निग अधिकारी रानियां राजेंद्र कुमार के समक्ष रानियां विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करते हुए हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोबिंद कांडा
रानियां: रिटर्निग अधिकारी रानियां राजेंद्र कुमार के समक्ष रानियां विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करते हुए हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोबिंद कांडा
रिटर्निग अधिकारी सिरसा जयवीर यादव के समक्ष सिरसा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करते हुए हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा
Sirsa: रिटर्निग अधिकारी सिरसा जयवीर यादव के समक्ष सिरसा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करते हुए हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.