Month: October 2019
सिरसा, 2 अक्तूबर। गुवाहाटी (असम) में 10 से 22 जनवरी 2020 के बीच होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2020 में विभिन्न खेलों में भागीदारी करने वाले खिलाडिय़ों व टीमों के ट्रायल 4 से 11 अक्तूबर के बीच अलग-अलग जिलों में आयोजित किए जाएंगे। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार बेनीवाल ने बताया कि 4 अक्तूबर को लड़कियों की फुटबाल अंडर-17 टीम का चयन करनाल के कर्ण स्टेडियम में, लड़के-लड़कियों की अंडर-17 कबड्डïी टीमों का ट्रायल पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में, लड़के-लड़कियों की वालीबॉल अंडर-17…
गांधी जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर दिया स्वच्छता व प्लास्टिक प्रयोग न करने का संदेश
सिरसा, 2 अक्तूबर। गांधी जयंती के अवसर पर राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मि_ïी सुरेरां में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि तथा खंड शिक्षा अधिकारी ऋषि कुमार ने बतौर विशिष्ठï अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूली बच्चों की स्वच्छता रैली का झंडी दिखा कर रवाना किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को राष्टï्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए जीवन में अनुशासन, स्वच्छता व समय प्रबंधन के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने स्वच्छता…
सिरसा, 2 अक्तूबर। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने रैली निकाल कर ग्रामीणों को किया शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के तहत जिला के गांव गंगा के स्टेडियम में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर महिलाओं के एक स्वच्छ सरकार के निर्माण में मतदान की भूमिका के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि…
सिरसा, 2 अक्तूबर। विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर रानियां विधानसभा क्षेत्र में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए स्थान निर्धारित किए गए है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने दी। उपायुक्त ने बताया कि रानियां विधानसभा क्षेत्र में थेड़ शहीदांवाली गांव में जनसभा व बैनर / होर्डिंग के लिए अनुसूचित जाति चौपाल व बस स्टैंड, गांव बणी के लिए मैन चौक व ग्राम सचिवालय के सामने बस स्टैंड, गांव बचैर में मैन चौक व ग्राम सचिवालय के बस स्टैंड के सामने, गांव नथौर में भी मैन…
राष्टï्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर एसडीएम जयवीर यादव ने चलाया सफाई अभियान, लोगों ने ली सिंगल यूज प्लास्टिक छोडऩे की शपथ
सिरसा, 2 अक्तूबर। राष्टï्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उपमंडल अधिकारी ना. जयवीर यादव ने आज स्थानीय अनाजमंडी व जनता भवन रोड़ पर सफाई अभियान चलाया। इससे पूर्व उपमंडलाधीश ने स्थानीय गांधी पार्क में पहुंच कर राष्टï्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर नमन भी किया। सफाई अभियान में डिस्ट्रिक्ट मार्केटिंग इन्फोर्समेंट ऑफिसर सतपाल संधू, मार्केट कमेटी सिरसा कर्मचारियों, नगर परिषद सिरसा कर्मचारियों व अड़तियान एसोसिएशन के सदस्यों ने बढचढकर भाग लिया। एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि सफाई अभियान के तहत आमजन को प्लास्टिक पॉल्यूशन के…
कैथल, गांव कसान निवासी शिवशरण ने डीसी की कुर्सी पर बैठने के बाद लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका निवारण किया। आज अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस है, एक कार्यक्रम में उपायुक्त के सामने बुजुर्ग शिवशरण ने जताई थी, डीसी बनने की इच्छा। डीसी प्रियंका सोनी ने उसकी इच्छा पूरी करते हुए उसे लघु सचिवालय ले जाकर अपनी कुर्सी पर स्वयं बैठाया। Watch This Video Till End….
Chandigarh: The students namely Lovepreet Kaur Dhanoa of Diploma in Forensic Science & Criminology in the Department of Anthropology, Panjab University, Chandigarh won Individual Prize in Giddha under Panjab University Giddha Team in 61st Zonal Youth & Heritage Festival held from September 27 to 30, 2019 organized by Government College ofCommerce and Business Administration, Sector 50, Chandigarh. Watch This Video Till End….
Chandigarh: Under the scheme of Small Business Innovation Research Initiative (SBIRI) implemented through Biotechnology Industry Research Assistance Council (BIRAC) a project worth Rs 113.07 lakh has been sanctioned to Dr Indu Pal Kaur, Professor ofPharmaceutics, University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University and Mr Jaspreet Singh Gulati, Director, Hitech Formulations Pvt Ltd, Chandigarh by the Department of Biotechnology (DBT), Government of India. The project has been funded with an aim to promote collaborative research on topical delivery of antifungal. The fund will further support the formulation of advanced products like cream, gel, lotion, and shampoos as per patented technology…
अश्विन नवरात्र मेला के तीसरे दिन तक श्री माता मनसा देवी तथा काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा कुल 36 लाख 73 हजार 18 रुपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई तथा एक लाख 28 हजार 800 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये।
पंचकूला, 1 अक्टूबर- अश्विन नवरात्र मेला के तीसरे दिन तक श्री माता मनसा देवी तथा काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा कुल 36 लाख 73 हजार 18 रुपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई तथा एक लाख 28 हजार 800 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि तीसरे नवरात्र तक श्रद्धालुओं द्वारा सोने के 21 तथा चांदी के 146 नग दान स्वरूप श्री माता मनसा देवी तथा काली माता के चरणों मे अर्पित किए गए। इसके अलावा यूएस के 41, कैनेडा के 110 डॉलर तथा 15 पोंड…
अतिरिक्त उपायुकत मनीता मलिक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों एवं खिलाड़ियों की एक मैराथन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए।
पंचकूला, 1 अक्टूबर- अतिरिक्त उपायुकत एवं मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप की नोडल अधिकारी मनीता मलिक ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों एवं खिलाड़ियों की एक मैराथन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह मैराथन सेक्टर 5 स्थित यवनिका गार्डन से शुरू हो कर परेड ग्राउंड में सम्पन्न हुई। इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छता ही सेवा वैन को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मैराथन के माध्यम से बच्चों ने नगर वासियों को स्वच्छता, सड़क सुरक्षा एवं मतदान करने के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर मनीता मलिक ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान हम…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.