Month: October 2019
सिरसा, 3 अक्तूबर। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर सिरसा विधानसभा क्षेत्र में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए स्थान निर्धारित किए गए है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभजोत सिंह ने दी। उपायुक्त ने बताया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांव डिंग, गदली, नरायणखेड़ा, नहराणा, चौबुर्जा, मोचीवाला, शेरपुरा, साहुवाला द्वितीय, अली मोहम्मद, नेजियाखेड़ा में बैनर, होर्डिंग व जनसभा के लिए बस स्टैंड स्थान निर्धारित किया गया है। गांव जोधकां में में बैनर, होर्डिंग व जनसभा के लिए धर्मशाला, गांव कुक्कड़थाना, चाढीवाल, राजपुरा…
मतदान कर देश के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करने वाला व्यक्ति वास्तव में सच्चा हीरो : मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर
सिरसा, 3 अक्तूबर। जन-जन तक शत प्रतिशत मतदान का संदेश पहुंचाने के लिए जिला में चल मतदाता जागरुकता अभियान के माध्यम से हजारों लोगों को जागरुक किया जा चुका है। इसी कड़ी में जिला के गांव पंजुआना के आनंद हाई स्कूल व हरियाणा स्टील फैक्टरी नजदीक एयरफोर्स स्टेशन सिरसा में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मतदान आधारित पोस्टर मेकिंग, रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने कहा…
अश्विन नवरात्र मेला के चैथे दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में एक लाख 52 हजार 500 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 12 लाख 32 हजार 111 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की।
पंचकूला, 2 अक्टूबर- अश्विन नवरात्र मेला के चैथे दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में एक लाख 52 हजार 500 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 12 लाख 32 हजार 111 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की। आज चैथे नवरात्र के अवसर पर श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 2 व चांदी के 75 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। इसके साथ ही कैनेडा के 20 डाॅलर भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने…
एस.एन.सी.एफ. द्वारा 2 अक्तूबर को चलाई जाएगी की सफाई मुहिम पंचकूला के लगभग 250 सेवादल के सदस्यों ने कालका यूनिट के साथ मिलकर किया कालका रेलवे स्टेशन को साफ
2अक्तूबर (): संत निरंकारी चैरीटेबल फाऊंडेशन जो संत निरंकारी मिशन के सिद्धांत पर आधारित है जिसके अनुसार हर एक मनुष्य, समाज व देश के पास दुख बांटने व सेवा करने की शक्ति होती है। 2010 में एस.एन.सी.एफ. की स्थापना सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा की गई थी। अब सतगुरु माता सुदीक्षा जी की छत्रछाया मेें यह संस्था काम कर रहे है, जिसके मुख्य उद्देश्य दुख बांटना, मानवता को बढ़ाना तथा मजबूत करना है। एस.एन.सी.एफ. ने मानवीय जिंदगियों को निर्मता व निरस्वार्थ सेवा द्वारा छुआ है। राष्ट्र को मजबूत करने केलिए लगाताराता मेें 2 अक्तूबर 2019 को संत निरंकारी मिशन…
महात्मा गांधी की 150वीं व देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती को कृतज्ञ राष्ट्र ने श्रद्वासुमन व स्वच्छता को समर्पित करके मनाया।
Panchkula: महात्मा गांधी की 150वीं व देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती को कृतज्ञ राष्ट्र ने श्रद्वासुमन व स्वच्छता को समर्पित करके मनाया। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के संकल्प को सभी भारतवासी अपने जीवन में दृढ़ संकल्प होकर अपनाएं, इसी के तहत जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में स्वच्छता अभियान मनाया गया। इसी कड़ी में पंचकूला जिले के गांव रत्तेवाली स्थित शहीद सिपाही पृथ्वी सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को 116वीं जयंती पर श्रद्वासुमन अर्पित किए। विद्यालय के छात्र-छात्राओं…
जिला में अवैध खनन के संबंध में खान एवं भू-विज्ञान विभाग द्वारा पकड़ी गई गाड़ियों के जिन मालिकों ने अभी तक इसके लिए जुर्माना राशि जमा नहीं करवाई
पंचकूला, 2 अक्टूबर- जिला में अवैध खनन के संबंध में खान एवं भू-विज्ञान विभाग द्वारा पकड़ी गई गाड़ियों के जिन मालिकों ने अभी तक इसके लिए जुर्माना राशि जमा नहीं करवाई है वे आगामी छह दिनों के अंदर जुर्माना राशि सरकारी खजाने मे जमा करवाएं अन्यथा विभाग द्वारा अधिनियम के तहत वसूली की जाएगी और संबंधित वाहनों में खराबी के लिए जिम्मेदार वाहन मालिक स्वयं होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए खान एवं भू-विज्ञान विभाग पंचकूला के सहायक खनन अधिकारी ने बताया कि ऐसे कुल 43 वाहन हैं जिनकी जुर्माना राशि जमा नहीं करवाई गई। Watch This Video Till…
पंचकूला, 2 अक्टूबर- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं व लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती के अवसर पर पंचकूला जिले को ंिसंगल यूज्ड प्लास्टिक से मुक्त करवाने का अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत जिले के सभी गांवों में और नगर निगम तथा नगर पालिका क्षेत्रों में पोलिथीन हटाओ अभियान शुरू किये गए, जिसमें स्थानीय लोगों विशेषकर युवाओं और बच्चों के श्रमदान द्वारा पोलिथीन और सिंगल यूज्ड प्लास्टिक को इकट्ठा किया गया। कपड़े व जूट के थैले की आदत डालेंः एडीसी सिंगल यूज्ड प्लास्टिक हटाने को एक अभियान के तौर पर लें ग्रामीणाों ने पोलिथीन समाप्ती को दिया जन…
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर माता मनसा देवी मंदिर परिसर में सिंगल यूज्ड प्लास्टिक हटाओ अभियान के दौरान श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में सिंगल यूज्ड प्लास्टिक एकत्रित करते उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।
पंचकूला, 2 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में आंतरिक शुद्धता और बाहरी स्वच्छता दोनो को बराबर महत्व दिया गया है। आत्मा की शुद्धता के लिए हम नवरात्रों के इन पवित्र दिनों में माता मनसा देवी जैसे पवित्र स्थलों पर आते हैं। इन दिनों में हम साफ और स्वच्छ रहकर विशेष व्रत, पूजा और ध्यान करते हैं। स्वच्छता भी हमारे लिए धर्म के समान ही हैं और हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने आस-पास के परिवेश को भी शुद्ध और स्वच्छ रखें। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के प्रयोग…
हरियाणा के वन विभाग एवं वन्य प्राणी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अलोक निगम ने कहा कि मनुष्य की लालची प्रवृति और अवैध शिकार के कारण वन्य प्राणियों की कई प्रजातियां नष्ट हो गई है।
पंचकूला, 2 अक्टूबर- हरियाणा के वन विभाग एवं वन्य प्राणी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अलोक निगम ने कहा कि मनुष्य की लालची प्रवृति और अवैध शिकार के कारण वन्य प्राणियों की कई प्रजातियां नष्ट हो गई है। यदि यही सिलसिला चलता रहा तो बाकी बची प्रजातियों का भी समय निकट है। श्री निगम वन एवं वन्य प्राणी विभाग द्वारा वन परिसर पिंजौर में राज्य रतरीय वन्य प्राणी सप्ताह समारोह के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। श्री निगम ने कहा कि इस सन्दर्भ में समाज के प्रयेत्क समुदाय को यह महसूस कराना होगा कि वन्य प्राणियों के होने से…
Chandigarh, October 2:- Sh. V.P. Singh Badnore, Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh kick started the new revolution against Plastic and launched Plastic Mukt Chandigarh campaign today from Capitol Complex, Chandigarh in presence of Sh. Manoj Kumar Parida, IAS, Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh, Sh. Rajesh Kumar Mayor, Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh. To commemorate the 150th Birth Anniversary of Mahatama Gandhi, The Municipal Corporation, Chandigarh has organized a “Shramdaan” programme during which all departments of Chandigarh Administration, NGOs of city including Yuvsatta & others, representatives of RWAs, MWAs and volunteers from colleges & schools were present.…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.