Month: October 2019
Chandigarh October 31, 2019 In the ongoing Vigilance Awareness Week being observed in Panjab University organized from 28th October to 2nd November 2019, an Awareness Walk was organized which started from the Gymnasium Hall and ended at Dewan Anand Kumar Hall (Admin. Block). Professor Rattan Singh, Chief Vigilance Officer (CVO), P.U., and Dr. Parminder Singh, Director,Directorate of Sports, P.U., teaching, non-teaching, faculty members, the students and the staff participated enthusiastically carrying Banners/Posters and placards against corruption on the theme “Integrity- A way of life”. Also, a Human Chain was made by the non-teaching staff of Admin.…
जल संरक्षण करने वालों को किया जाएगा सम्मानित, राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2019 के लिए आवेदन आमंत्रित
सिरसा, 31 अक्तूबर। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों के लिए द्वितीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2019 के तहत जल संरक्षण तथा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रेष्ठ राज्यों, जिलों, ग्राम पंचायतों, नगरनिगमों, पालिका निकायों, स्कूलों, टीवी शो तथा श्रेष्ठ समाचार पत्रों को सम्मानित किया जाएगा। प्रविष्टियां जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर, 2019 है तथा पुरस्कार वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान दिल्ली में एक समारोह के दौरान दिए जाएंगे। …
सिरसा, 31 अक्तूबर। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला शाखा द्वारा आज स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय में महिला स्वयं सहायता समूहों को मिशन अंत्योदय के अंर्तगत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक दयानन्द जांगड़ा ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को मिशन अंत्योदय के तहत एक दिवसीय सर्वेयर के प्रशिक्षण का आयोजन किया जिसके तहत महिलाओं को गांव में…
सिरसा, 31 अक्तूबर। विधानसभा आम चुनाव 2019 के दौरान चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार 23 नवंबर तक अपने चुनाव खर्च संबंधी लेखा जोखा प्रस्तुत कर दें। इसके लिए उम्मीदवार निर्धारित तिथि को अपने चुनाव खर्च के लेखे-जोखे के मूल वाऊचर संबंधित उम्मीदवार या एजेंट द्वारा हस्तारित हो को नोडल अधिकारी एवं उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त के कार्यालय में प्रस्तुत करें। जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीदवार को चुनाव परिणाम से 30 दिन के अंदर अपने चुनावी खर्च का लेखा-जोखा…
सिरसा, 31 अक्तूबर। बिजली विभाग ने किसानों को दी बिजली उपयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी खेतों में बिजली से होने वाली अधिकतर दुर्घटनाएं बिना सावधानियों के बिजली उपयोग के होती हैं। यदि किसान बिजली उपयोग के दौरान पूरी तरह से सावधानियां बरते तो इन दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। बिजली विभाग किसानों को टयूब्वैल आदि बिजली उपकरणों के दौरान सावधानियां बरतने की अपील करता है। यह जानकारी देते हुए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता रणबीर सिंह ने बताया कि…
सिरसा, 31 अक्तूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम जयवीर यादव ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। मुख्यअतिथि ने स्टेडियम से मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व उन्होंने उपस्थित सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। सरदार वल्लभाई भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित रन फोर यूनिटी की मैराथन दौड़ में विभिन्न स्कूलों, सामाजिक…
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारे लिए देश पहले है, बाकी सब बाद में है। देश की एकता व अख्ंाडता हमारे लिए सर्वोपरि है।
पंचकूला, 31 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारे लिए देश पहले है, बाकी सब बाद में है। देश की एकता व अख्ंाडता हमारे लिए सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर सैक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर के दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पिछले पांच वर्षों से मनाया जा रहा है। आजादी के बाद 562 रियासतों में बंटे हुए देश को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एकता के सूत्र…
मुख्यमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर सैक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे।
प्ंाचकूला, 31 अक्तूबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारे लिए देश पहले है, बाकी सब बाद में है। देश की एकता व अख्ंाडता हमारे लिए सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर सैक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर के दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पिछले पांच वर्षों से मनाया जा रहा है। आजादी के बाद 562 रियासतों में बंटे हुए देश को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एकता के सूत्र में…
Eminent cultural thinker and Chairman , Indian Institute of Advanced Studies (IIAS), Shimla, Professor Kapil Kapoor , delivered a special lecture- “ Bharat- Bodh: Bharat Ka Arth, Bharat Ki Soch” in the PU Bharat Bodh Vyakhyan Shrinkhala, here today.
Chandigarh 30 October 2019 Professor Kapil Kapoor in his seminal lecture critically examined the coordinates of the Bharat-Bodh, which are manifest in its plural knowledge-traditions and also explained how the diversity of Bharat- Bodh is integrated into a Unity through a remarkable continuity and recovery of Indic knowledge systems despite several invasions andonslaughts. He illustrated this phenomenon by relating the dissemination of knowledge in India to the metaphor of “ Bodhi- Tree”. Thé branches of the Bodhi Tree or the Tree of Enlightenment , situatedat Bodhgaya, where the Buddha attained enlightenment, was taken toAnuradhapura ( Sri Lanka) by Ashok’s son,…
प्ंाचकूला , 30 अक्तूबर हरियाणा राज्य परियोजना परिषद के सौजन्य से कक्षा नौंवी से बाहरवीं का कला उत्सव व कक्षा छठी से आठवीं का टैंलेट सर्च की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए में किया गया। कला उत्सव प्रतियोगिता में खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियांे ने भाग लिया। जिला स्तरीय टेंलेट सर्च प्रतियोगिता में समूह गान में सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-12 ए ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टोडा ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.