Month: October 2019
Chandigarh: University Institute of Pharmaceutical Sciences, Panjab University, Chandigarh completes its glorious 75 years and the 5thConvocation is another milestone event in the celebrations of the Platinum Jubilee year, organized, here today. Dr. Navneet Puri, the founder, Chairman & CEO, Nevakar, Inc, New Jersey, Centre of Excellence, USA and an alumnus of UIPS, in his convocation address while sharing the roadmap of his professional journey, he motivated students to adopt Life lessons such as not to work in boundaries, keep expanding their horizons, undergo continuousintrospection, get exposure to different environments and be comfortable with…
पंचकूला: हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2019 के लिए 21 अक्टूबर सोमवार को होने वाले मतदान के लिए प्रदेश में अवकाश घोषित किया है। श्रम विभाग के सचिव नितिन कुमार यादव द्वारा जारी किये गये आदेशो के अनुसार 21 अक्टूबर को सवेतन अवकाश रहेगा। इस दिन प्रदेश की सीमा के अन्दर सभी दुकाने व व्यपारिक प्रतिष्ठानों में उन कर्मचारियों को अवकाश रहेगा जो हरियाणा के मतदाता है। सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर प्रचार-प्रसार करने वालों को जारी किए जाएंगे नोटिसः उपायुक्त -इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर विझापन प्रसारण करने से पहले लेना होगा एमसीएमसी कमेटी से प्रमाण पत्र -सोशल मीडिया पर 24…
पंचकूला में विभिन्न मिठाई की दुकानों पर चैकिंग के दौरान सैंपल भरते खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम।
पंचकूला, 10 अक्टूबर- नवरात्रो/त्यौहारों के दौरान लोग मिठाईयों, अन्य खाद्य पदार्थो की बिक्री के मध्यनजर खाद्य सुरक्षा के पदाभिहित अधिकारी सुभाष चन्द द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा व अन्य स्वास्स्थ्य कर्मियों के साथ जिला में स्थित विभिन्न मिठाई की दुकानों, दुध की डेयरियो, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला करनाल मे विशलेषण हेतू भेजे गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा के पदाभिहित अधिकारी सुभाष चन्द ने बताया…
कालका के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी राकेश संधू ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव भोगपुर पिंजौर में फलाईंग स्कवेड टीम ने दो टैंपो को बिना अनुमति के राजनैतिक दलों के झंडे लगा कर प्रचार कर आदर्श चुनाव आचार संहिता की उलंघना के आरोप में उन टैंपो मालिकों के खिलाफ पिंजौर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है।
कालका, 10 अक्टूबर- कालका के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी राकेश संधू ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव भोगपुर पिंजौर में फलाईंग स्कवेड टीम ने दो टैंपो को बिना अनुमति के राजनैतिक दलों के झंडे लगा कर प्रचार कर आदर्श चुनाव आचार संहिता की उलंघना के आरोप में उन टैंपो मालिकों के खिलाफ पिंजौर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। उन्हांेंने बताया कि फलाईंग स्कवेड टीम पूरी तरह से मुस्तैद है और आदर्श चुनाव आचार संहिता में कोई भी उलंघन बर्दाश नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त फलाईंग स्कवेड टीम ने बिना अनुमति के अनेक घरों और इमारतों से राजनैतिक…
कैंसर की मरीज महिलाओं में 25-30 प्रतिशत ब्रेस्ट कैंसर से पीडि़त : डा. बिग्रे. राजेश्वर सिंह
भारत में हर वर्ष ब्रेस्ट कैंसर के 1.50 लाख नए मरीज: डा. राजेश्वर सिंह पंचकूला, 10 अक्तूबर ( ): भारत में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर में बढ़ रहे रूझान संबंधी जागरूकता पैदा करने पारस अस्पताल पंचकूला के ऑनकोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डा. बिग्रे. राजेश्वर सिंह, सर्जीकल ऑनकोलॉजी के सीनियर कंस्लटैंट डा. राजन साहू तथा रेडियोथैरेपी के कंस्लटैंट डा. परनीत सिंह ने पत्रकारों के साथ बातचीत की। डा. राजेश्वर सिंह ने इस अवसर पर संबोधन करते हुए गत चार दशकों से भारत में गर्भाश्य कैंसर सबसे अधिक जानलेवा माना जाता था, पर अब ब्रेस्ट कैंसर इससे भी अधिक जानलेवा साबित हो…
Chandigarh, October 10:- keeping larger interests of citizens, the Municipal Corporation Chandigarh has decided to give permission to the Mehandi stalls inside the Community Centres for ‘Karwachauth’ throughout city from 15th to 17th October, 2019. While sharing about this decision, Sh. Rajesh Kumar, Mayor of Chandigarh said that these permissions will be given in all the community centres subject to the availability throughout Chandigarh. The list of available community centres has been can be seen in the official website of MCC i.e. mcchandigarh.gov.in. The Mayor said that a meeting of all the senior officers of MCC was called by him here today evening to…
हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2019 के तहत सिरसा जिला के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक सामान्य पर्यवेक्षक कपिल मीणा ने गुरुवार को जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय में स्थापित एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया और जरुरी दिशा निर्देश दिए।
सिरसा, 10 अक्तूबर। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2019 के तहत सिरसा जिला के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक सामान्य पर्यवेक्षक कपिल मीणा ने गुरुवार को जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय में स्थापित एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया और जरुरी दिशा निर्देश दिए। श्री मीणा ने कहा कि एमसीएमसी कमेटी के सदस्य टेलीविजन व समाचार पत्रों पर बारीकी से नजर रखें और उम्मीदवारों द्वारा किए जा रहे प्रचार संबंधित विज्ञापनों को समय सहित रजिस्टर में नोट करें। इसके अलावा सोशल मीडिया पर होने वाले अनावश्यक…
सिरसा, 10 अक्तूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है। आदर्श आचार संहिता की दृढता से पालना की जा रही है। इस कार्य में नागरिकों का सहयोग जरुरी है। उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के लिए 21 अक्तूबर को मतदान तथा 24 अक्तूबर को मतगणना की जाएगी। जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्र में…
Chandigarh, October 9:- The Municipal Corporation Chandigarh has mandated the source segregation of solid waste by general public in Chandigarh with effect from 12th October, 2019. The MCC has issued notice regarding segregation of waste at source level here today according which the Municipal Corporation Chandigarh will not take mixed garbage, otherwise and the defaulters will also be liable for appropriate fine as per Solid Waste Management Rules, 2016. Watch This Video Till End….
सिरसा, 9 अक्तूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने हरियाणा विधानसभा आम चुनाव से संबंधित ऑफलाइन प्राप्त होने वाली शिकायतों के निर्धारित समयावधि में निवारण के लिए जिला उद्योग केन्द्र के उप निदेशक गुरप्रताप सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपायुक्त द्वारा जारी निर्देशानुसार आमजन चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की ऑफलाइन शिकायत दर्ज करवाने के लिए 01666-247650 पर सम्पर्क कर सकते हैं। Watch This Video Till End….
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.