Month: October 2019
सिरसा 16 अक्तूबर। वाहनों पर स्टीकर लगा कर युवाओं से मतदान करने का आह्वïान अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप की नोडल अधिकारी मनदीप कौर के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रमों के तहत जिला में 21 अक्तूबर को 100 प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को अलग-अलग माध्यमों से जागरुक तथा प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने बताया कि स्वीप की टीमों द्वारा शहर के सार्वजनिक स्थलों, पैट्रोल पंप, पार्क तथा ग्रामीण चौपालों में नागरिकों से चर्चा कर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके…
चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में सभी विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
सिरसा 16 अक्तूबर। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर 17 अक्तूबर (गुरुवार) को प्रात: 10.30 बजे स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में सभी विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिला चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में वोटर स्लिप वितरण, दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग स्टेशनों पर आवश्यक इंतजाम, ईवीएम व वीवीपैट के इंतजाम, एनजीआरएस तंत्र व निगरानी, सुविधा पोर्टल, राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के विभिन्न कार्यों बारे स्वीकृतियां, एमसीसी केसों का निपटान, सी-विजिल व 1950 पर आई…
डबवाली, 16 अक्टूबर। रिटर्निंग अधिकारी व उपमंडलाधीश डा. विनेश कुमार तथा डीएसपी कुलदीप बैनीवाल के नेतृत्व में पुलिस व केंद्रीय बल के सैकड़ों जवानों ने शहर के विभिन्न हिस्सों व बाजारों में फ्लेग मार्च निकाला और नागरिकों से शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया में सहयोग की अपील की। फ्लेग मार्च के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने रैली निकाल कर स्लोगन आदि से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। फ्लैग मार्च थाना शहर से शुरू हो कर, बस स्टैंड, वाल्मीकि चौक, स्टेशन…
सिरसा 16 अक्तूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग के निर्देशानुसार हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों पर नाके लगा कर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की सीमा में आने व जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है तथा सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है। उन्होंने नाकों पर तैनात टीमों का निरीक्षण कर ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सुरक्षा कर्मियों, वीडियोग्राफरों को पूरी…
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला और उप.विभागीय विधिक सेवा प्राधिकरण कालका के पैनल अधिवक्ताओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकुला के प्रशासनिक भवन में आयोजित किया गया था।
पंचकूला, 16 अक्तूबर- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला और उप.विभागीय विधिक सेवा प्राधिकरण कालका के पैनल अधिवक्ताओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकुला के प्रशासनिक भवन में आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में जिला न्यायिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट.सह.सचिव श्री विवेक गोयल ने प्रतिभागियों को प्रेरित किया कि वकील समाज में बहुत सम्मानजनक स्थान रखता है। उसे न्यायालय और जनता में एक जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में खुद को रखना चाहिए। उन्होंने आगे चलकर पैनल के वकीलों को वकीलों के लिए पेशेवर नैतिकता और उनके ग्राहकों के…
सिरसा 16 अक्तूबर। जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला सिरसा की सीमा में फसल अवशेष जलाने पर पाबंदी लगाई है। आदेशों में कहा गया है कि जिला की सीमा में धान की फसल की कटाई के बाद बचे हुई भूसे/अवशेष को किसानों द्वारा जला दिया जाता है जिससे प्रदूषण होने से आमजन के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है तथा आगजनी आदि होने पर सम्पत्ति की हानि या मानव जीवन को भारी खतरे की संभावना रहती है व…
सिरसा 16 अक्तूबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 17 से 23 अक्तूबर तक जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं व पैरा लीगल वॉलेंटियरों द्वारा आमजन को कानूनी पहलुओं की जानकारी दी जाएगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि 17 अक्तूबर को गांव शकरमंदोरी में एडवोकेट महेश सिंह भाटी व पीएलवी सोनिया, 18 अक्तूबर को गांव…
आयुष विभाग पंचकूला द्वारा पोषण माह के अंतर्गत शिविर का आयोजन प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पुराना पंचकूला में जिला आयुर्वेद अधिकारी, पंचकूला डाॅ दिलीप मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया।
प्ंाचकूला, 15 अक्तूबर आयुष विभाग पंचकूला द्वारा पोषण माह के अंतर्गत शिविर का आयोजन प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पुराना पंचकूला में जिला आयुर्वेद अधिकारी, पंचकूला डाॅ दिलीप मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। डाॅ मिश्रा ने गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार लेने के फायदों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रसूति का समय महिला के लिए बड़ा संवेदनशील होता है । इस समय जैसा स्वास्थ्य महिला का होगा, वैसा ही असर उसके गर्भ में पल रहे शिशु पर पड़ेगा। यह मां और बच्चे दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। संतुलित आहार लेने से शिशु सभी आवश्यक तत्व प्राप्त…
पंचकूला एवं कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक एस0एस0गिल तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला सुशील कुमार, रिटर्निग अधिकारी कालका राकेश संधू की उपस्थिति में पंचकूला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव डियूटी पर तैनात किए की गई मतदान पार्टियों की रिटर्निंग अधिकारी स्तर की रिहर्सल करवाई गई।
पंचकूला, 15 अक्तूबर ( ) पंचकूला एवं कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक एस0एस0गिल तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला सुशील कुमार, रिटर्निग अधिकारी कालका राकेश संधू की उपस्थिति में पंचकूला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव डियूटी पर तैनात किए की गई मतदान पार्टियों की रिटर्निंग अधिकारी स्तर की रिहर्सल करवाई गई। मतदान पार्टियों को 21 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान हेतू पूरी प्रक्रिया समझाई गई ताकि मतदान को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाया जा सके। एलईडी स्क्रीन के माध्यम से इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की कार्यप्रणाली एवं अन्य संबंधित बारीकियां भी समझाई…
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकुला के प्रशासनिक भवन में आयोजित किया गया ।
प्ंाचकूला, 15 अक्तूबर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला और उप-विभागीय विधिक सेवा प्राधिकरण, कालका के पैनल अधिवक्ताओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकुला के प्रशासनिक भवन में आयोजित किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में जिला न्यायिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, श्री विवेक गोयल ने प्रतिभागियों को प्रेरित किया कि अधिवक्ता समाज में बहुत सम्मानजनक स्थान रखता है उसे न्यायालय और जनता में एक जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में खुद को रखना चाहिए। उन्होंने आगे चलकर पैनल के वकीलों को वकीलों के लिए पेशेवर नैतिकता…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.