Month: October 2019
Chandigarh: A lecture cum quiz and a slogan writing competition was organized at University Institute of Engineering and Technology (UIET), Panjab University, Chandigarh , here today to celebrate the birth anniversary of Dr A. P. J. Abdul Kalam. Ms. Ravinder Sahi, Senior Director, ETDC, Mohali, Ministry of Electronics & Information Technology, Government of India, was the speaker and the chief guest of the event. Prof. Savita Gupta, Director UIET and faculty members of ECE department graced the event with their presence. The session was inaugurated with a lamp lighting ceremony and welcome speech for the guest.…
Chandigarh: 17-10-2019 करवा चौथ का पर्व इस साल 17 अक्टूबर को आज मनाया जा रहा है। महिलाएं इस दिन मंगल व रोहिणी नक्षत्र में पति की दीघार्यु की कामना करेंगी। यह संयोग 70 साल बाद आया है। इस साल व्रत की समयाविधि भी करीब 14 घंटे की रहेगी। करवा चौथ का व्रत इस वर्ष 17 अक्टूबर को है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 70 सालों बाद बन रहा शुभ संयोग सुहागिनों के लिए फलदायी होगा। इस बार रोहिणी नक्षत्र के साथ मंगल का योग बेहद मंगलकारी रहेगा। करवा चौथ शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है। पहला तो करवा और दूसरा चौथ।…
अनुच्छेद 370: कश्मीर से पांच दिन में 2 हजार टन सेब की आपूर्ति रुकी, सेबों के जरिए लोगों में जहर घोलने की साजिश
केंद्र सरकार के द्वारा जब से जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 (Article 370) को निरस्त किया गया है तब से ही आतंकी और अलगाववादी संगठनों की हताशा साफ झलक रही है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद पांच दिन से कश्मीर बंद है। इसका सबसे ज्यादा असर कश्मीर के सेब पर पड़ा है। पिछले पांच दिन में कश्मीर से जम्मू और अन्य राज्यों में होने वाली 2 हजार टन सेब की आपूर्ति रुक गई है। इससे सेब के कारोबारियों को काफी नुकसान हुआ है। खासकर दूसरे राज्यों के कारोबारियों को, जो सेब के पकने से पहले…
Chandigarh October 16, 2019 With a very heavy heart, I would like to inform: the honourable members of the Syndicate about the sad demise of Professor D.V.S. Jain, Professor Emeritus and a former Fellow of this august house on October 6, 2019. The academic fraternity has lost a legendary scientist and a guide. (To pay homage to the departed soul, two minutes silence, all standing, may be observed). 1. The National Association of Geographers of India has conferred Bhoogol Ratna Award-2019 on Dr. Gopal Krishan, Professor Emeritus, Department of Geography of our University. 2. …
दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी बेचने के लिए प्रदान किए जाने वाले पटाखों के अस्थाई लाईसेंस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्तूबर को घटा से 17 अक्तूबर कर दी
पंचकूला, 16 अक्तूबर- दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी बेचने के लिए प्रदान किए जाने वाले पटाखों के अस्थाई लाईसेंस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्तूबर को घटा से 17 अक्तूबर कर दी गई है जबकि लाईसेंस प्रदान करने के लिए 20 के स्थान पर 18 अक्तूबर को ड्रा निकाला जायेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पटाखों के लाईसेंस प्रदान करने के लिए निकाला जा रहा ड्रा 18 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे निकाला जाएगा। Watch This Video Till End….
पंचकूला, 16 अक्तूबर- देश में सभी आर्थिक प्रतिष्ठानों के विभिन्न परिचालन और संरचनात्मक पहलुओं पर अलग-अलग जानकारी प्रदान करने के लिए सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन ;डवैच्प्द्ध द्वारा 2019 में सातवीं आर्थिक जनगणना आयोजित की जा रही है। आर्थिक जनगणना भौगोलिक प्रसार, आर्थिक गतिविधियों के समूहों, स्वामित्व पैटर्न, आर्थिक गतिविधियों में लगे प्रतिष्ठानों के व्यक्ति आदि को मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करती है। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सातवीं आर्थिक जनगणना (इकोनोमिक सर्वे) के संचालन के लिए, डवैच्प् ने सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ सातवीं आर्थिक जनगणना के लिए कार्यान्वयन एजेंसी के रूप…
निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए ईमानदारी से निभाएं अपनी भूमिकाः सामान्य पर्यवेक्षक
पंचकूला, 16 अक्तूबर- चुनावों में माइक्रो आब्जर्वर चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। ये पीठासीन अधिकारियों, वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों से लेकर सामान्य पर्यवेक्षक तक संपर्क में रहते हैं। चुनाव व्यवस्था में माईक्रो आब्र्जवर एक सेतु का कार्य करते हैं। यह बात सामान्य पर्यवेक्षक एसएस गिल ने माईक्रो आॅब्र्जवरों को संबोधित करते हुए कही। वे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के साथ सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संयुक्त रूप से 200 माइक्रो ऑब्जवरर्स को चुनावी प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे थे। श्री गिल ने कहा कि चुनावी डयूटी एक महत्वपूर्ण दायित्व है और…
Chandigarh, October 16:- Sh. Rajesh Kumar, Mayor of Chandigarh said that the Gas Authority of India Ltd. (GAIL) will hand over hydraulic tippers for transportation of Municipal Solid Waste from the transfer stations. While sharing this information here today, the Mayor said that a three member committee was constituted comprising Sh. Shakti Parkash Devshali, chairman, Sanitation Committee, Sh. Ravi Kant Sharma, councilor and Medical Officer of Health, MCC inspected the vehicles, which will be used in transporting the MSW from designated transfer stations of MCC to the garbage processing plant. He said that the hydraulic tippers will be assembled in the…
Chandigarh, October 16:- Acting tough against the defaulters, who did not segregate waste at source level, the Municipal Corporation Chandigarh has issued challans to 103 defaulters including 4 door to door waste collector for not collecting segregated waste i.e. wet and dry separately. Following the directions of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, today, different teams of sanitation wing of MCC inspected their respective areas throughout city and challaned the defaulters, who did not give segregated waste to the door to door waste collectors. The civic body had issued notice regarding segregation of waste at source level recently mentioning…
Chandigarh October 16:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh-cum-CEO-CSCL distributed cash prizes to the winners of the Jal Sanrakshan Hackathon – a month long open competition held in the city to invite innovative solutions for water conservation. The competition was launched on 5th September and hosted by Chandigarh Smart City Limited in coordination with the recently created Jal Shakti Abhiyan and Ministry of Housing & Urban Affairs. Over two hundred entries were received from various categories, and the finalists were judged in a panel comprising the Municipal Commissioner-cum- CEO, Chandigarh Smart City Ltd., Mr. Shailendra Singh, SE, MCPH – (nodal…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.