Month: October 2019
सिरसा, 18 अक्तूबर। विधानसभा आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्ेश्य से चुनाव आयोग स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से प्रयासरत है। इसी कड़ी में लोगों को रोचक ढंग से मतदान के महत्व बारे संदेश देने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। इन सेल्फी प्वाइंट पर युवा से लेकर महिला व पुरूष सेल्फी ले रहे हैं और अपने आपको इस जागरूकता अभियान के साथ जोड़ रहे हैं। मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2019 के लिए…
पचंकूला, 17 अक्तूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2019 के दौरान पंचकूला जिला के कुल 2080 दिव्यांग मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें से 01-कालका विधानसभा क्षेत्र में 965 तथा 02-पंचकूला में 1115 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव वाले दिन मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई है। सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैें कि विधानसभा चुनाव में 21 अक्तूबर को मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं को लाने- ले जाने की व्यवस्था समाज सेवकों के सहयोग…
पंचकूला, 17 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2019 के दृष्टिगत श्रम विभाग के सचिव नितिन कुमार यादव द्वारा जारी किये गये आदेशो के अनुसार 21 अक्टूबर को सवेतन अवकाश रहेगा। इस दिन प्रदेश की सीमा के अन्दर सभी दुकाने व व्यपारिक प्रतिष्ठानों में उन कर्मचारियों को अवकाश रहेगा जो हरियाणा के मतदाता है। उपायुक्त ने बताया कि जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 135 बी के तहत 21 अक्तूबर को वेतन सहित अवकाश घोषित किया गया है ताकि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि…
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला प्रशासन की सभी तैयारियां पूरीः जिला निर्वाचन अधिकारी
पंचकूला, 17 अक्तूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, समान्य पर्यवेक्षक एसएस गिल, खर्च पर्यवेक्षक अजय कुलकर्णी और पुलिस पर्यवेक्षक ओपी ़ित्रपाठी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आगामी 21 अक्तूबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कानून व सुरक्षा की दृष्टि से पूरी व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त है। मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति द्वारा भी सोशल मीडिया व पेड न्यूज पर नजर रखी जा रही है। मतदाताओं को मतदान के…
Chandigarh, October 17:- Acting tough against the defaulters, who did not segregate waste at source level, the Municipal Corporation Chandigarh has issued challans to 115 defaulters including 2 door to door waste collector for not collecting segregated waste i.e. wet and dry separately. Following the directions of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, today, different teams of sanitation wing of MCC inspected their respective areas throughout city and challaned the defaulters, who did not give segregated waste to the door to door waste collectors. The civic body had issued notice regarding segregation of waste at source level recently mentioning…
सिरसा, 17 अक्तूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने निर्देश दिए कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के तहत 21 अक्तूबर को मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी बूथों पर भी दिव्यांग मतदाताओं के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए घर से बूथ तक तथा मतदान के उपरांत घर वापिस छोडऩे की व्यवस्था की गई है।…
सिरसा, 17 अक्तूबर। जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि 19 अक्तूबर को सायं 6 बजे से चुनाव संपन्न होने तक जिला में शराब व अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक रहेगी। जिला सिरसा में 19 अक्तूबर सांय 6 बजे से धारा 144 लागू हो जाएगी, जोकि 21 अक्तूबर तक मतदान प्रक्रिया के समापन तक रहेगी। जिलाधीश ने हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2019 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए आपराधिक दंड संहिता 1973 की प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए धारा 144 लागू की है। आदेशों में कहा कि…
सिरसा, 17 अक्तूबर। चुनाव संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए करें हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल : नरेश ग्रोवर हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में चल रहे स्वीप अभियान के तहत गुरूवार को जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ा, डीएवी स्कूल कालांवाली व राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कालांवाली मेें मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने विद्यार्थियों व स्कूल स्टॉफ को मत के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा मतदान करने के लिए प्रेरित किया। …
सिरसा, 17 अक्तूबर। पांचों विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षकों ने जोनल अधिकारियों, ड्यूटी मजिस्टे्रट व सैक्टर आफिसर्स को दिए जरूरी टिप्स हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में सामान्य पर्यवेक्षकों की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों, जोनल अधिकारियों, ड्यूटी मजिस्टे्रट व सैक्टर आफिसर ने भाग लिया। इस बैठक में सामान्य पर्यवेक्षक रणवीर सिंह चौहान, कपिल मीणा, वेट्री सेल्वी ने वोटर स्लिप वितरण, दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग स्टेशनों पर आवश्यक इंतजाम, ईवीएम व वीवीपैट के इंतजाम,…
Chandigarh October 17, 2019 It is notified for the information of the Public in general and the students in particular that the last date for submission of examination forms of all UG,PG & Professional courses (without and with late fee) has been extended upto 30.10.2019 from 17.10.2019. Revised schedule for submission of examination forms (without and with late fee) is as under:-Without late fee 30.10.2019With late fee of Rs.2,075/- 06.11.2019With…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.