रिटर्निंग अधिकारी जयवीर यादव ने किया नाकों औचक निरीक्षण
सिरसा 16 अक्तूबर।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग के निर्देशानुसार हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों पर नाके लगा कर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की सीमा में आने व जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है तथा सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है।
उन्होंने नाकों पर तैनात टीमों का निरीक्षण कर ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सुरक्षा कर्मियों, वीडियोग्राफरों को पूरी तरह से मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यों को पूरी जिम्मेदारी से करें। किसी भी संदिग्ध वाहन की तत्काल चेकिंग करें और अनाधिकृत नकदी, शराब व हथियार की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को दें। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने में एसएसटी और फ्लाइंग टीमों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि वे किसी भी समय किसी भी नाके का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। चुनावी ड्यूटी से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी गंभीरता से अपना दायित्व निभाएं और आपसी तालमेल से कार्य करें।
Watch This Video Till End….