Month: September 2019
पंचकूला, 25 सितंबर- जिला नगर योजनाकार इन्फोर्समेंट पंचकूला द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला सबिलपुर में वेस्ट प्लास्टिक मैनेजमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया । गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में डी टी पी श्री मति लता हुड्डा ने विद्यार्थियों को प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया । पॉलिथीन की जगह जूट के थैलों का उपयोग करने की भी शपथ दिलवाई । साथ ही विद्यार्थियों और ग्रामीणों को जागरुक किया गया कि प्लास्टिक का उपयोग पर्यावरण के लिए किस तरह नुकसानदायी हैं। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी दी, …
उपायुक्त ने कहा कि पंचकूला जिला में हरियाणा विधानसभा 2019 के आम चुनावों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिये विभिन्न गतिविधियों में बेहतर समन्वय एवं तालमेल के लिये विभिन्न अधिकारियों को नोडल आॅफिसर नियुक्त किया गया है।
पंचकूला, 25 सितंबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि पंचकूला जिला में हरियाणा विधानसभा 2019 के आम चुनावों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिये विभिन्न गतिविधियों में बेहतर समन्वय एवं तालमेल के लिये विभिन्न अधिकारियों को नोडल आॅफिसर नियुक्त किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल को कानून एवं व्यवस्था और सुरक्षा योजना के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आदर्श आचार संहिता के क्रियांवयन एवं परिवहन प्रबंधन तथा मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के लिये अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक को नोडल आॅफिसर नियुक्त किया गया है। …
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा जिला में विभिन्न नाकों का औचक निरीक्षण करते हुए।
पंचकूला, 25 सितंबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने विधानसभा चुनावो में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियांवयन के लिये पंचकूला जिला में विभिन्न नाकों का औचक निरीक्षण कर एसएसटी और फ्लाईंग स्कवायर्ड टीमों की कार्य प्रणाली का जायजा लिया। उपायुक्त ने परवाणु, परवाणु नेशनल हाईवे, टोल प्लाजा, मडावाला आदि नाकों पर टीमों का निरीक्षण कर ड्यूटी मैजिस्ट्रेटों, सुरक्षा कर्मियों, वीडियोग्राफरों को पूरी तरह से मुस्तैद रहने के निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने कार्यों को पूरी जिम्मेदारी से करें। किसी भी संदिग्ध वाहन की तुरंत चैकिंग करें और अनाधिकृत नकदी, शराब व हथियार की रिपोर्ट…
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 15 से 21 सितंबर तक मेला ग्राउंड, नजदीक शालीमार मेगा माल सेक्टर 5 पंचकूला में भागवत कथा का आयोजन किया गया। भागवत कथा के सफल आयोजन के बाद आज संस्थान के श्री आशुतोष महाराज आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र द्वारा निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं परामर्श कैम्प लगाया गया। इस कैम्प विशेष रूप से वैद्य हरप्रीत जी नूरमहल से पधारे। उन्होंने कैम्प में आये है लोगो को मधुमेह के लक्षण, उपचार एवं बचाव के बारे में अवगत करवाया तथा आयुर्वेद के अनुसार जीवन शैली में परिवर्तन लाने के लिए जागरूक किया। वैद्य जी ने उपस्थित लोगों को हाइपरटेंशन,…
Chandigarh September 25, 2019 The faculty and students of University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS) celebrated World Pharmacists Day todaywith the theme “Safe and effective medicines for all” under the aegis of Indian Pharmaceutical Association (IPA), Punjab Branch and UGC Networking Resource Centre (UGC-NRC). The program started with an introductory note by Professor Kanwaljit Chopra, Chairperson, UIPS. Professor O P Katare, President, IPA Punjab Branch highlighted on this year’s theme and its importance in society. A popular talk on “Drug Misuse among youth: Impact and life skills for prevention” was delivered by Dr Bhupinderjit…
विधानसभा रानियां के लिए 2 जोनल मजिस्टे्रट, 8 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा 14 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त
सिरसा, 25 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 44-रानियां विधानसभा क्षेत्र में जोन अनुसार जोनल मजिस्ट्रेट, ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की है। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व सफलतापूर्वक सम्पन्न प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो जोन बनाकर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि जिला के रानियां विधानसभा क्षेत्र में दो जोन बनाए गए हैं, जिसमें जोन एक के लिए सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार…
सिरसा 25 सितंबर। चुनाव आचार संहिता की पालना बारे कर्मचारियों को हिदायत जारी आदर्श आचार संहिता के दौरान कोई भी कर्मचारी जोकि सरकारी सेवाओं में कार्यरत हैं, वह किसी भी पार्टी या उम्मीदवार का चुनाव एजेंट नहीं बन सकता। यदि कोई कर्मचारी ऐसा करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना करता है उसके तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2019…
सिरसा 25 सितंबर। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने किया चुनावी प्रक्रिया के लिए गठित सभी कमेटियों की प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हर अधिकारियों व कर्मचारियों की चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने में अहम भूमिका रहती है। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी, सजगता व आपसी तालमेल से निभाएं और ड्यूटी के दौरान नागरिकों से नम्रता पूर्वक व्यवहार करें। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने मंगलवार को स्थानीय सीडीएलयू…
Chandigarh September 24, 2019 It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-1. B.Pharmacy-4th Semester,May-192. ME(Electronics & Communication Engg.,)-4th Semester,May-193. ME(Computer Science Engg.,)-2nd Spell,June-194. ME(Computer Science Engg.,)-4th Spell,June-19 The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website. Watch This Video Till End….
Chandigarh September 24, 2019 NSS Panjab University, Chandigarh organized first athletics meet today under Fit India Movement to give a message of Healthy India on NSS Day 24th September, 2019. The event was started with a pledge taking ceremony in the memory of the martyrs of ‘Jallianwala Bagh Massacre. Athletics meet was inaugurated by the State Liaison Officer, Chandigarh administration, Shri Bikram Rana. The event was organized by the Programme Officers Dr. Purva Mishra & Dr Sucha Singhunder the guidance of Dr Navdeep Sharma, NSS Programme Coordinator. More than 150 volunteers participated in…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.