Month: September 2019
सिरसा, 26 सितंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने नामांकन पत्र भरने के लिए आने वाले राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के लिए हिदायतें जारी की है। उपायुक्त ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों में नामांकन के लिए आते समय प्रत्याशी के काफिले में 3 से ज्यादा वाहन नहीं हो सकते हैं। प्रत्याशी को अपने तीनों वाहन आरओ कार्यालय से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर खड़े करने होंगे। इसके लिए निर्धारित…
Chandigarh September 26, 2019 Panjab University Alumni Association, Chandigarh in collaboration with Vishvas Foundation and HDFC Bank is organizing Blood Donation Camp as per details below:Venue: Alumni House, Sector-25, ChandigarhDate: 27.9.2019Time: 10.00 am to 4.00 pm [responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”] Watch This Video Till End….
Chandigarh September 26, 2019 Department of Gandhian and Peace Studies, Panjab University (PU), Chandigarh is organizing a special lecture on ‘The Rising Menace of Non-Communicable Disease (NCD) & How to Curb It’. Prof. Karamjeet Singh, Registrar, PU will preside over the function. The details are as follows:- Speaker : Prof. Sanjay Kumar Bhadada, Department of Endocrinology, PGIMER, ChandigarhVenue : Gandhi Bhawan, PUDate : September 27, 2019Time …
पचकुला के लाईसैंस शस्त्र धारक अपना शस्त्र नजदीकी पुलिस थाना या गन हाऊस मे करवाएं जमा – पुलिस उपायुक्त
पंचकूला, 25 सितम्बर :- जिला पचकुला के लाईसैंस शस्त्र धारक अपना शस्त्र नजदीकी पुलिस थाना या गन हाऊस मे करवाएं जमा, आदेशों को अनदेखा करने वालो का होगा लाईसेंस रद्द । पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कमलदीप गोयल, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने आमजन से अपील की है कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जिला पंचकुला के सभी शस्त्र लाइसेंसी धारक अपने शस्त्र को दो दिन के अन्दर-अन्दर अपने नजदीकी पुलिस थाना अथवा गन हाऊस मे जमा करवा दें । अन्यथा शस्त्र जमा ना करवाने वाले धारक का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा । पुलिस उपायुक्त…
Chandigarh September 25, 2019 It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges inparticular that result of the following examinations have been declared:- 1. M.Architecture- 2nd Semester, May-19 2. BE(Information Technology)-4th Semester,May-19 3. Advance Diploma Add-on-course ,May-19 4. Master of Psychology-2nd Semester,May-19 5. M.Sc(HS) Physics & Electronics-2nd Semester,May-19 6. M.Com(Business Economics)-2nd Semester,May-19 The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website. Watch This Video Till End….
सिरसा 25 सितंबर। चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हर अधिकारियों व कर्मचारियों की चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने में अहम भूमिका रहती है। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी, सजगता व आपसी तालमेल से निभाएं और ड्यूटी के दौरान नागरिकों से नम्रता पूर्वक व्यवहार करें। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने मंगलवार को स्थानीय सीडीएलयू के ऑडिटोरियम में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आयोजित चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए…
स्वीप के तहत 26 सितंबर को प्रात: 11 बजे स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
सिरसा, 25 सितंबर। अतिरिक्त उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी (स्वीप) मनदीप कौर ने बताया कि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम (स्वीप) के तहत 26 सितंबर को प्रात: 11 बजे स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हिसार मंडल के आयुक्त विनय कुमार बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने स्वीप से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बैठक में निश्चित समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें। Watch This Video Till End….
कालांवाली, 25 मार्च। रिटर्निंग अधिकारी निर्मल नागर ने आज अपने कार्यालय में विधानसभा आम चुनाव-2019 के संबंध में सी-विजिल में प्राप्त शिकायतों के निपटान हेतू नियुक्त अधिकारियों की बैठक ली। आरओ निर्मल नागर ने कहा कि सी-विजिल एप पर कोई भी व्यक्ति आर्दश आचार संहिता के संबंध में शिकायत कर सकता है। उक्त शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी, सिरसा के पोर्टल से संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पोर्टल पर आएगी जोकि संबंधित अधिकारियों को भेजी जायेगी। उन्होंने कहा कि शिकायत को 100 मिनट के अंदर-अंदर निपटान…
सिरसा, 25 मार्च। मुख्य सचिव हरियाणा सरकार केशनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से फसल अवशेष प्रबंधन कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फसलों के अवशेषों को न जलाने के लिए किसानों को अधिक से अधिक जागरुक करने के लिए अभियान तेज करें। इसके लिए प्रत्येक गांव में जाकर किसानों को जागरुक करें और समझाएं कि फसलों के अवशेष जलाने से उन्हें कितना नुकसान हो सकता है और इससे अनेक बीमारियों के पैदा होने का अंदेशा बना रहता है। इस दौरान उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, एसडीएम…
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राजीव काॅलोनी में पोषण अभियान के तहत रैली निकालते हुए।
पंचकूला, 25 सितंबर- महिला एवं बाल विकास विभाग जिला पंचकूल के ब्लाॅक पिंजौर की महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरू वशिष्ठ तथा सुपरवाईजर कमलेश की अध्यक्षता में राजीव काॅलोनी में पोषण अभियान के तहत रैली निकाली गई। इस रैली में आरू वशिष्ठ द्वारा काॅलोनी की महिलाओं को उनकी दिनचर्या व सामान्य खान पान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर महिला अपने खान पान का सही ढंग से ध्यान रखती है तो उसका पूरा परिवार स्वस्थ रहता है। महिला को अपने पूरे परिवार को संभालना होता है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में महिला शुरू से ही अपने…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.