Month: September 2019
Chandigarh September 27, 2019 It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-1. Master in Public Health-4th Semester,May-192. ME(Bio-Tech)-2nd Semester,May-193. BE(Bio-Tech)-4th Semester,May-194. B.Sc(Hons.)Chemistry-2nd Semester,May-195. B.Sc-Agriculture(4 year course) 4th Semester,May-196. BE(Civil)-2nd Semester,May-197. B.Voc-Textile & Fashion Technology-2nd Semester,May-198. B.Voc-Food Science & Technology-2nd Semester,May-199. BA/B.com LLB (Hons.)-2nd Semester,May-1910. Prak –Shastri-2nd Semester,May-19 The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University…
कांग्रेस का “पहले रिपोर्ट, फिर वोट” अभियान हुआ लांच प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है : कुमारी सैलजा विकास के खोखले दावों का जनता देगी जबाव गुरुग्राम, 27 सितंबर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने पांच साल में हरियाणा की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है। अब वक्त आ गया है कि लोग भाजपा के लिए वोट मांगने जाने वालों से कामकाज का ब्यौरा लें, रिपोर्ट मांगे और तब वोट का निर्णय करे। उन्होंने कहा कि हर तरह से परेशान लोग ही कांग्रेस…
अतिरिक्त उपायुक्त एवं मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) की नोडल आॅफिसर मनीता मलिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व विद्यार्थियों को डेमो दिखाते हुए।
पंचकूला, 27 सितंबर- अतिरिक्त उपायुक्त एवं मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) की नोडल आॅफिसर मनीता मलिक ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र की संजीवनी है। लोकतंत्र की मजबूती और सुंदरता निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनावों पर निर्भर करती है और मतदाता चुनाव के लिये आॅक्सीजन के समान है। चुनाव का महत्व मतदान प्रतिशत से ही बढ़ता है। अतिरिक्त उपायुक्त कालका के राजकीय महाविद्यालय में मतदाता जगरूकता अभियान स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि हमारे लिये यह गौरव की बात है कि भारत की पहचान दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र के तौर पर है। आधुनिक…
पंचकूला, 27 सितंबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले खर्च पर नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों 01 कालका व 02 पंचकूला के लिये अलग-अलग सहायक खर्च पर्यवेक्षक तैनात कर दिये गये है। इसके अलावा प्रत्याशियों द्वारा की जाने वाली चुनावी सभाओं, प्रचार के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिये भी वीडियो सर्विलांस, वीडियो वीविंग तथा लेखा टीमें गठित की गई है। श्री आहूजा ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के लिये केंद्रीय उत्पाद…
सिरसा, 27 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिला में आज विभिन्न स्कूलों व विभागों द्वारा छात्रों व आमजन को पॉलीथिन व प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ दिलवाई गई। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से प्लास्टिक व पॉलीथिन से होने वाले नुुकसान के बारे में अवगत करवाया गया। जानकारी के अनुसार गांव अबूबशहर के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बड़ागुढा, राजकीय हाई स्कूल सुकेराखेड़ा, बीडीपीओ कार्यालय नाथूसरी चौपटा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय कर्मगढ, राजकीय उच्च विद्यालय पंजुआना व…
सिरसा, 27 सितंबर। अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि जिले को स्वच्छ, सुंदर व पॉलीथिन मुक्त बनाना है, इसके लिए सभी अधिकारी विशेष रुचि से कार्य करें और आमजन मानस को भी स्वच्छता अभियान से जोड़े। जिला को प्लास्टिक व पॉलीथिन फ्री बनाने के लिए स्कूलों, गांवों तथा ब्लॉक स्तर पर जागरुकता अभियान चलाए जाए और प्रतिदिन इस अभियान से जुड़ी गतिविधियों की रिपोर्ट एडीसी कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें। वे आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में स्वच्छता ही…
Chandigarh September 27, 2019 Panjab University (PU), Chandigarh Senate will meet on September 28, 2019 as per schedule below:- Venue : Senate Hall, PU, Chandigarh Date : September 28, 2019 Time : 11.00 AM Watch This Video Till End….
सिरसा, 26 सितंबर। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर 27 सितंबर को ईवीएम / वीवीपैट की प्रथम रैंडमाइजेशन का आयोजन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि ईवीएम / वीवीपैट की प्रथम रैंडमाइजेशन 27 सितंबर को सांय 5 बजे स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों से कहा है कि वे संबंधित स्ट्रांग रुम को भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार तैयार करके ईवीएम / वीवीपैट तुरंत अपने स्ट्रांग रुम में…
MCC to organize National Conference on Prevention of Rabies & Stray Dog Management on Sept. 28
Chandigarh, September 26:- The Municipal Corporation Chandigarh is going to organize a one day National Conference on Prevention of Rabies and Stray Dog Management at Hotel Mountview, sector 10 on 28th September, 2019. While sharing about this initiative during Press Conference at UT Guest House here today, Sh. Sanjay Kumar Jha, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh said that Sh. V.P. Singh Badnore, Governor of Punjab & Administrator, UT, Chandigarh will inaugurate the Conference at 11.00 am. He said that this will be a first of its kind National Conference on this sensitive public concern. He said that motive behind organizing the conference…
महिला एवं बाल विकास द्वारा जिला स्तर पर पोषण माह के अंतर्गत सेक्टर 4 में पोषण कार्यक्रम आयोजित करवाया गया।
पंचकूला, 26 सितंबर- महिला एवं बाल विकास द्वारा जिला स्तर पर पोषण माह के अंतर्गत सेक्टर 4 में पोषण कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पिंजौर आरू वशिष्ट ने महिलाओं को पोष्टिक आहार के बारे में जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को पोष्टिक आहार के साथ साथ मतदान करने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्डीनेटर मीनू सिंह, उप जिला कार्डीनेटर विकास जुगलान ब्लाॅक और सुपरवाईजर कमलेश उपस्थित थी। Watch This Video Till End….
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.