Month: September 2019
Chandigarh: The last date for admission to all courses in the Panjab University teaching Departments/Regional Centres and all affiliated Colleges up to September 10, 2019 (with late fee) has been extended. Watch This Video Till End….
Chandigarh, September 03:- The Weekly Ward Level meeting of Municipal Corporation Chandigarh was held under the chairmanship of Sh. Rajesh Kumar, Mayor of Chandigarh which was attended by councilors namely Sh. Mahesh Inder Singh, Smt. Raj Bala Malik, Sh. Ravi Kant Sharma and Smt. Suntia Dhawan Ward no. 1, 2, 3 and 4 respectively. Sh. Shailender Singh, SE, Public Health, Sr. Sanjay Arora, SE (B&R), Executive Engineers and other concerned officers were present during the meeting. In the meeting following issues of ward wise discussed in details: Ward-01 · Remove the garbage from the Road berms. · Recarpeting of Roads in the ward.…
विश्व जिस आदिशक्ति को नहीं समझता, भारतीय देते हैं उसका प्रत्यक्ष प्रमाण : प्रो. गणेशीलाल
सिरसा 3 सितंबर। ओडि़शा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने की केसीएम रिसोर्ट में आयोजित अनुठा कन्यादान एवं प्रभु समर्पण समारोह में शिरकत भारतीय संस्कृति ने विश्व को आध्यात्मिक ज्ञान के साथ-साथ विद्या के स्वरूप को समझाने का काम किया है। जिस आदिशक्ति महामाया को विश्व अपनी समझ से परे समझता आया है, उसे भारतीयों ने प्रत्यक्ष रूप से उतारा है। ये विचार ओडि़शा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने गत सांय स्थानीय केसीएम रिसोर्ट में ब्रह्मïा कुमारी सिरसा की ओर से आयोजित अनुठा कन्यादान एवं प्रभु समर्पण…
पंचकूला, 3 सितंबर- पंचकूला के एसडीएम सुशील कुमार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पंचकूला की एसडीएम ममता शर्मा के स्थानांतरण उपरांत सुशील कुमार को पंचकूला का एसडीएम लगाया गया है। वर्ष 2016 बैच के हरियाणा सिविल सेवा अधिकारी सुशील कुमार इससे पूर्व अम्बाला और कैथल के नगराधीश सहित प्रदेश में अन्य पदों पर अपनी सेवायें दे चुके है।
जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आज सार्थक मॉडल स्कूल सेक्टर 12 पंचकूला में बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई।
पंचकूला, 3 सितंबर- जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आज सार्थक मॉडल स्कूल सेक्टर 12 पंचकूला में बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में 23 विद्यालयों के 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया। नगराधीश गगनदीप सिंह ने प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया और उन्हें अपनी कला का निखारने के लिये प्रेरित किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि बाल कल्याण परिषद द्वारा 26 अगस्त से 3 सितंबर तक राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के तहत खंड स्तर पर इस तरह की प्रतियोगितायें करवाई गई है और इन प्रतियोगिताओं में 72 विद्यालयों के 1200 बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने…
विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा 7 स्टार इंद्रधनुष योजना के तहत 4 सितंबर को प्रातः 11 बजे रेड बिशप पंचकूला में कार्यक्रम आयोजित करके पंचायतों को सम्मानित किया जायेगा।
पंचकूला, 3 सितंबर- विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा 7 स्टार इंद्रधनुष योजना के तहत 4 सितंबर को प्रातः 11 बजे रेड बिशप पंचकूला में कार्यक्रम आयोजित करके पंचायतों को सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड होंगे। विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा 7 स्टार इंद्रधनुष योजना के तहत 4 सितंबर को प्रातः 11 बजे रेड बिशप पंचकूला में कार्यक्रम आयोजित करके पंचायतों को सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड होंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों को यह रैंकिंग लिंगानुपात में सुधार, हर बच्चे…
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज रेड बिशप पंचकूला में खसरा रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
पंचकूला, 3 सितंबर- स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज रेड बिशप पंचकूला में खसरा रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता नैशनल हैल्थ मिशन के निदेशक डॉ0 वीके बंसल ने की और प्रदेश के सभी 22 जिलों को प्रतिरक्षण अधिकारी, टीकारण नोडल अधिकारी और विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ0 श्री निवासन ने भाग लिया। डॉ वीके बंसल ने इस अवसर पर बताया कि अप्रैल 2018 में खसरा नियंत्रण टीकाकरण कार्यक्रम आरंभ करके इसमें 90 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किये गये है। उन्होंने कहा कि खसरा और रूबेला के नियंत्रण के लिये विभागीय कार्यक्रमों को…
सेक्टर 3 पंचकूला में आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय जलशक्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया।
पंचकूला, 3 सितंबर- केंद्रीय जलशक्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश में हर घर तक नल से जल पंहुचाने के लिये जल जीवन मिशन आरंभ किया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय द्वारा देश के अलग अलग हिस्सों में क्षेत्रीय कार्यशालायें आयोजित करके राज्य सरकारों को जल जीवन मिशन के तहत किये जाने वाले कार्यों के लिये प्रेरित किया जा रहा है। श्री कटारिया आज सेक्टर-3 होटल होलिडे इन में केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय द्वारा उतरी राज्यों के लिये आयोजित दो दिवसीय…
सिरसा 3 सितंबर। पशु प्रदर्शनी में विजेता पशु पालकों को किया जाएगा नकद पुरुस्कार से सम्मानित पशुपालन एवं डेयरी विभाग आगामी 5 सितम्बर को जिला के गांव बड़ागुढ़ा की अनाजमंडी में जिला स्तरीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन द्वारा किया जाएगा। यह पशु प्रर्दशनी पशुधन की नस्ल सुधार में मील का पत्थर साबित होगी। यह जानकारी देते हुए सघन पशुधन विकास परियोजना विभाग के उप निदेशक डा. सुखविन्दर सिंह ने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग हरियाणा द्वारा पूरे राज्य में जिला स्तर पर पशु प्रदर्शनियों का आयोजन…
भारतीय वायुसेना के बेड़े में आज 8 अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल होंगे। अपाचे हेलिकॉप्टर दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक माने जाते हैं।
खबरों के मुताबिक आज वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर इन हेलिकॉप्टरों को शामिल कराएंगे। दुश्मन के दांत खट्टे करने के लिए भारतीय वायुसेना के बेड़े में आज 8 अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल होंगे। अपाचे हेलिकॉप्टर दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक माने जाते हैं। खबरों के मुताबिक आज वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर इन हेलिकॉप्टरों को शामिल कराएंगे। दो पायलट का होना है जरूरी जानकारी के लिए आपको बता दें कि अपाचे हेलिकॉप्टर को उड़ाने के लिए 2 पायलट होने जरूरी हैं।…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.