Month: September 2019
Chandigarh: मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र (Mrityunjai Mahapatra) ने कहा है कि देश में चार महीने का मानसून का मौसम (वर्षा ऋतु) आधिकारिक रूप से सोमवार को समाप्त होगा है, लेकिन इस बात की संभावना कम है कि अगले हफ्ते इसकी पूरी तरह से विदाई हो जाएगी। मानसून सत्र की शुरूआत आधिकारिक तौर पर एक जून को हुई थी और 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है। मानसून 15 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर पहुंचा जो देश का आखिरी मानसून स्टेशन है। हालांकि, मानसून ने वापस होने के कोई संकेत नहीं दिये हैं। पांच अक्टूबर तक जारी रह…
पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला: शारदीय नवरात्रि की सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं माता रानी सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करे जय माता दी।
News 7 World Exclusive Report :- 29-09-2019 आज शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है। पारसमणि मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में शारदीय नवरात्रि पर माता रानी का दरबार आकर्षित करने वाला है। शारदीय नवरात्रि की सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं माता रानी सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करे जय माता दी जिसे देखने भक्त जन दूर दूर से दर्शन करने और पूजन अर्चन करके आंनद की अनुभूति की जिसे न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) के माध्यम से जिसे देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है। Watch This Video Till End….
ऐलनाबाद, 29 सितंबर। ऐलनाबाद विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त किए चुनाव खर्च पर्यवेक्षक अमोल भारत खेरनार ने ली लेखा-जोखा रखने वाली टीमों की बैठक विधानसभा चुनाव-2019 में चुनाव लडऩे वाले प्रत्येक प्रत्याशी के खर्च पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके लिए लगाई गई सभी टीमें प्रतिदिन मुस्तैदी से प्रत्याशियों के खर्च का स्कोर कार्ड अपडेट करें ताकि चुनाव आयोग की हिदायतोनुसार चुनाव आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित हो सके। यह बात चुनाव खर्च पर्यवेक्षक अमोल भारत खेरनार ने रविवार को एसडीएम कार्यालय ऐलनाबाद के बैठक कक्ष में वीएसटी, वीवीटी, फ्लाइंग टीमों, एसएसटी व अकाउंटिंग टीम के सदस्यों की बैठक को…
उत्तरी भारत के ऐतिहासिक शक्ति पीठ श्री माता मनसा देवी मंदिर में पहले आश्विन नवरात्र मेला के अवसर पर मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार केशनी आनंद अरोड़ा ने श्री माता मनसा देवी के चरणों में शीश नवाया।
पंचकूला, 29 सितंबर- उत्तरी भारत के ऐतिहासिक शक्ति पीठ श्री माता मनसा देवी मंदिर में पहले आश्विन नवरात्र मेला के अवसर पर मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार केशनी आनंद अरोड़ा ने श्री माता मनसा देवी के चरणों में शीश नवाया। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव तथा सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर तथा उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद थे। मुख्य सचिव हरियाणा सरकार केशनी आनंद अरोड़ा ने श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञ शाला में आयोजित यज्ञ में आहूतियां भी डाली। इस अवसर पर…
सिरसा, 29 सितम्बर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले खर्च के आंकलन हेतू आवश्यक सामानों की दरें निर्धारित कर दी गई है। इन दरों के आधार पर प्रत्याशी के खर्च का मूल्यांकन किया जाएगा। निर्धारित की गई दरों की सूची रिटर्निग अधिकारियों के साथ-साथ सभी राजनैतिक दलों को भी उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव में प्रचार के लिए लाऊड स्पीकर के लिए 200 रुपये प्रति दिन, पोडियम के लिए 500 रुपये प्रति दिन, कपड़े के बैनर के लिए 13 रूपये प्रति…
Chandigarh, September 28:- Sh. V.P. Singh Badnore, Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh today inaugurated the city water supply scheme, phase 5 & 6 at Water works, sector 39 in presence of Smt. Kirron Kher, Member Parliament, UT, Chandigarh, Sh. Manoj Kumar Parida, IAS, Adviser to the Administrator, Chandigarh, Sh. Rajesh Kumar, Mayor of Chandigarh and Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Sh. Hardeep Singh, Senior Deputy Mayor, Smt. Gurbax Rawat, area councilor, other councilors, senior officers of MCC and local residents. After taking a round at the 15 MGD water treatment plant and pump house at water works, sector 39,…
महिला एवं बाल विकास विभाग जिला पंचकूल के ब्लाॅक पिंजौर की ओर से पोषण मेला आयोजित किया गया
पंचकूला, 28 सितंबर- महिला एवं बाल विकास विभाग जिला पंचकूल के ब्लाॅक पिंजौर की ओर से पोषण मेला आयोजित किया गया जिसमें रंगोली, व्यंजन, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट तथा मेहंदी इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। इस अवसर पर महिलाओं व बच्चों को पोष्टि आहार लेने के प्रति जागरूक किया गया। पोषण मेला में छोटे बच्चों द्वारा पोष्टिक आहार पर कविता सुनाई गई तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की गई। इसके साथ-साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में पिंजौर, बरवाला, रायपुररानी तथा मोरनी की महिलाओं व बच्चीयों ने बढ-चढ कर भाग लिया।…
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला सिरसा के लिए नियुक्त किए गए चुनाव खर्च पर्यवेक्षक सनप बाजीराव रामनाथ व अमोल भारत खेरनार, जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने तहसील कार्यालय स्थित शिकायत निवारण सेल का निरीक्षण किया।
सिरसा, 28 सितंबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला सिरसा के लिए नियुक्त किए गए चुनाव खर्च पर्यवेक्षक सनप बाजीराव रामनाथ व अमोल भारत खेरनार, जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने तहसील कार्यालय स्थित शिकायत निवारण सेल का निरीक्षण किया। शिकायत निवाण सैल में टोल फ्री नम्बर 1950 पर चुनाव से संबंधित आने वाली शिकायतों की प्रक्रिया को जांचा। उन्होंने सैल में रखे गए शिकायत रिकार्ड रजिस्टर की भी जांच की। जांच के उपरांत उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। तत्पश्चात उन्होंने जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय में स्थापित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनेटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) कक्ष…
जिला को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जिले के स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है।
सिरसा, 28 सितंबर। जिला को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जिले के स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब तक जिले के दर्जनों स्कूलों में सफाई अभियान के साथ-साथ विद्यार्थियों को प्लास्टिक व पॉलीथिन प्रयोग करने के दुष्प्रभाव के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यह हम सबकी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने गांव और शहर को साफ बनाकर इसके लिए निरंतरता बनाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान में हर व्यक्ति की भागीदारी अहम है। उन्होंने आमजन से अपने…
मजबूत सरकार का निर्माण वोट डालने से होगा ना की घर बैठने से : स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर
सिरसा, 28 सितंबर। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज स्वीप के मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने जेजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बहुत ही बेहतरीन ढंग से आने वाले मतदान में भाग लेने की शपथ ली। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर कहा कि आने वाले 21 अक्तूबर के दिन में बढ़चढ़कर वोट डालें और दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि वे लालच से मुक्त होकर अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करें, क्योंकि इस समय बहुत से उम्मीदवार झुठे वादे…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.